Thursday, April 30, 2020

Movie

ऋषि कपूर चले गए और अब बस उनकी यादें रह गई हैं, जिनके साथ इस वक्त हर कोई अपनी कहानी बुन रहा है। अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग के जरिए ऋषि कपूर के उन किस्सों को पहली बार बुना है, जो उनके अंदर शायद बरसों से रहा होगा और आज उन्होंने अंदर सारी दबी हुई बातें कह डाली हैं। अमिताभ ने यह भी बताया है कि वह ऋषि कपूर से मिलने कभी हॉस्पिटल क्यों नहीं गए। ऋषि कपूर के जाने के बाद अमिताभ ने उनके लिए लिखा है यह ब्लॉग... मैंने उन्हें उनके घर चेंबुर स्थित देवनार कॉटेज में देखा, चिंटू बहुत ही एनर्जेटिक, चुलबुले थे और उनकी आंखों में शरारत था। उस शाम को राज कपूर जी ने मुझे अपने घर पर आमंत्रित किया था। इसके बाद उन्हें अक्सर देखता, आरके स्टूडियो में अपनी फिल्म 'बॉबी' की तैयारी करते हुए... लगातार मेहनत में जुटा एक उत्साही युवा जो उनकी राह में आनेवाली हर चीज को सीखने के लिए हमेशा तैयार रहता। राज जी का विशाल और लेजेंड्री मेकअप रूम और इस कमरे के अंत में फर्स्ट फ्लोर वाला कॉरिडोर... वह बिल्कुल कॉन्फिडेंट होकर चला करते... लंबे कदम और ठीक अपने दादाजी पृथ्वीराज जी के जैसी स्टाइल... उनके इस कदम को मैंने उनकी पिछली फिल्म में नोटिस किया था...वैसे कदम मैंने किसी और में कभी नहीं देखा। हमने साथ में कई फिल्में की... जब वह अपनी लाइनें बोलते, आप यकीन नहीं करेंगे कि शब्दों को लिए कोई और विकल्प नहीं होता। उनकी यह वास्तविकता सवालों से परे थी। ...और जिस तरह वह परफेक्टली किसी गाने पर लिंप सिंक करते ऐसा कोई दूसरा न हुआ...कभी नहीं... उनका मजाकिया अंदाज सेट पर सभी लोगों तक फैल जाता...यहां तक कि सबसे गंभीर सीन में भी वह कॉमिडी वाला स्पार्क ढूंढ लेते और हस सभी हंस पड़ते थे!! सिर्फ सेट पर ही नहीं...यदि आप उनके साथ किसी भी इवेंट में होते तो माहौल को हल्का और मजेदार बनाने के लिए उन्हें कुछ न कुछ मिल ही जाता। जब शूटिंग के शॉट रेडी होने में वक्त होता तो वह खेलने के लिए कार्ड्स ले आते या फिर अपना कॉम्प्लिकेटेड Bagatelle board ले आते और दूसरों को भी खेलने के लिए बुला लेते और फिर यह केवल फ़न नहीं रह जाता था बल्कि सीरियस कॉम्पिटिशन हो जाता था। बीमारी का पता चलने से लेकर ट्रीटमेंट तक उन्होंने कभी भी अपने हालात पर अफसोस नहीं जताया। हमेशा कहते... 'जल्द ही मिलते हैं ...हॉस्पिटल में रुटीन विजिट है...जल्द ही लौटता हूं।' अमिताभ ने उनके चियरफुल अंदाज को बयां करने के लिए फ्रेंच फ्रेज़ का Joie de vivre का इस्तेमाल किया है और लिखा है, 'जिंदगी की भरपूर खुशियां...वो जीन जो उन्हें अपने पिता से मिला...लेजंड, द अल्टीमेट शोमैन, आइकॉनिक राज कपूर... मैं कभी उन्हें देखने हॉस्पिटल नहीं गया...मैं कभी उनके हंसते हुए मनमोहक चेहरे पर तकलीफ देखना नहीं चाहता था। लेकिन मुझे यकीन है कि, जब वह जा रहे होंगे तब भी उनके चेहरे पर वही सौम्य स्माइल रही होगी। बता दें कि दो साल पहले उन्हें कैंसर का पता चला था, जिसके बाद करीब एक साल तक न्यू यॉर्क में उनका इलाज चलता रहा। पिछले साल सितम्बर में वह ठीक होकर इंडिया लौटे और बीच में एक बार फिर तबीयत खराब हुई जब वे दिल्ली आए थे। बताया गया कि प्रदूषण की वजह से उन्हें संक्रमण हुआ था और अब ठीक है। पिछले हफ्ते वह फिर से बीमार पड़े और इस बार ऐसा हुआ कि वह हॉस्पिटल से घर भी नहीं लौट पाए। 30 अप्रैल 2020 को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WjNpL8
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment