लॉकडाउन के बीच काफी ऐक्टिव हैं। और इस दौरान वह अपने मजेदार पोस्ट से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। अब उनका एक पोस्ट सामने आया है। मंगलवार को ट्विटर पर #KartikAaryan ट्रेंड होने लगा तो उनकी मम्मी को टेंशन हो गई। उन्होंने पोस्ट ट्रेंड होने की वजह पूछी है। कार्तिक की ममी हुईं परेशान? आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना भी किसी खतरे से कम नहीं। अब कार्तिक आर्यन ही ट्रेंड्स में अपना नाम देखकर परेशान हो गए। कार्तिक ने ट्वीट किया, यार प्लीज कोई बता दो शाम से ट्रेंड क्यों हो रहा है #KartikAaryan अब मम्मी को टेंशन हो रही है। फॉलोअर्स ने दिया जवाब इस पर उनके फॉलोअर्स ने जवाब दिया है कि उन्होंने को फॉलो किया है और उनके कॉमेंट पर पोस्ट किया है इसलिए। मजेदार बात ये है कि शाम को कार्तिक ने पोस्ट किया था कि कुछ भी बोलो #KartikAaryan ट्रेडिंग देखकर मजा बड़ा आता है। ये था मामला दरअसल 'बिग ब़स 13' की कॉन्टेस्टेंट शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, सबका रिस्पेक्ट करो। इस पर कार्तिक आर्यन ने फनी कॉमेंट किया था। उन्होंने लिखा था, उसको भी जिसने सबसे पहले बैट खाया था? इसके बाद से शहनाज के फैन्स ने उनका और कार्तिक का नाम ट्रेंड कराना शुरू कर दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2BrsPSD
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment