Friday, June 26, 2020

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर की आत्महत्या फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं थी। सुशांत के फैन्स अभी तक उनकी मौत से उबर नहीं सके हैं और अभी तक सोशल मीडिया पर काफी भावुक मेसेज शेयर कर रहे हैं। इस बीच पता चला है कि 14 जून को सुशांत की आत्महत्या के बाद पर उनके लाखों फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पहले उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 9 मिलियन (90 लाख) फॉलोअर्स थे। उसके बाद से कुछ ही दिन में इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या अब तक बढ़कर 13.9 मिलियन (1 करोड़ 39 लाख) से ज्यादा हो गई है। इस तरह इंस्टाग्राम पर सुशांत के फॉलोअर्स की संख्या में लगभग 50 लाख लोगों का इजाफा हुआ है। सुशांत के फॉलोअर्स की यह संख्या हर दिन लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। बता दें कि सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए लिखी थी। यह पोस्ट उन्होंने 3 जून को शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने 14 जून की सुबह मुंबई में बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज और फैन्स ने यह आरोप लगाया कि सुशांत बॉलिवुड में खेमेबाजी और नेपोटिजम का शिकार हुए थे जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38gStG1
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment