बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। कंगना केवल फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि समाज और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपने विचार रखती हैं। पिछले काफी दिनों से में भारतीय और चीनी सेनाएं आमने-सामने हैं और दोनों के बीच खूनी झड़प भी हो चुकी हैं जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। अब इस मुद्दे पर एक वीडियो के जरिए कंगना ने अपने विचार शेयर किए हैं। कंगना की टीम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें उन्होंने भारत के लोगों से पूरी तरह चीन के बने उत्पादों और कंपनियों का बहिष्कार करने की अपील की है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, 'चीन से यह युद्ध लड़ने के लिए हमें एकता के साथ सामूहिक रूप से खड़ा होना होगा। #अब_चीनी_बंद' वीडियो में कंगना ने कहा है कि भारतीय होने के नाते यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम चीन का हर स्तर पर विरोध करें और इसके लिए हमें चीन के उत्पादों और कंपनियों का बहिष्कार करना होगा। देखें, वीडियो: बता दें कि इससे पहले भी कंगना ने बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर बेबाकी से अपने बयान सामने रखे थे। उन्होंने कहा कि सुशांत बॉलिवुड के नेपोटिजम का शिकार हुए हैं और यह उनकी आत्महत्या नहीं बल्कि एक 'प्लांड मर्डर' था। इस मुद्दे पर सुशांत के फैन्स से भी कंगना को काफी सपोर्ट मिला था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31igXgt
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment