सुशांत सिंह राजपूत केस में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। राइटर-डायरेक्टर भी उन लोगों में से एक हैं। रूमी सुशांत और रिया चक्रवर्ती को लेकर फिल्म बनाने जा रहे थे। बांद्रा पुलिस ने बीते दिनों उनका स्टेटमेंट रेकॉर्ड किया। रूमी जाफरी ने बताया कि उन्हें खुशी है कि पुलिस इतनी गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पूछे कई सवाल रूमी ने बताया, 'मैं वहां 3 बजे गया था और 7 बजे लौटा। इतना समय लग गया क्योंकि पुलिस ने हर चीज काफी डिटेल में पूछी।' रूमी बताते हैं, 'मैं उनके साथ जो फिल्म प्लान कर रहा था उससे लेकर सुशांत की मेंटल हेल्थ तक पुलिस ने हर चीज के बारे में पूछा। मेरे पास तारीख से लेकर जगह तक हर डिटेल थी जब मैं सुशांत से पहली बार मिला, मैंने उन्हें कहां और कैसे स्क्रिप्ट का नरेशन दिया, ऐसी ही बहुत सी चीजें। उन्होंने मुझसे सबकुछ पूछा कि प्रोजेक्ट कैसे प्लान हुआ था, इसे कौन प्रड्यूस कर रहा था, हम कितने बार मिले, मुलाकातें मेरे घर में हुईं या सुशांत के घर पर। मुझसे उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में भी पूछा गया। मैं जो कुछ जानता था वो सच बता दिया। मुझे लग रहा था कि मुझे कभी भी बुलाया जा सकता है क्योंकि मैं उनके साथ फिल्म कर रहा था।' पुलिस की जांच पर जताई खुशी रूमी ने कहा, 'अगर सब ठीक होता तो ये फिल्म फ्लोर पर होती। मुझे खुशी है कि पुलिस इतनी गहनता से पड़ताल कर रही है।' सुशांत की डेथ के बाद रूमी ने बताया था कि सुशांत इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। रूमी ने ये भी बताया था कि सुशांत डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32OTKDr
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment