Saturday, July 25, 2020

Movie

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म '' लोगों के दिल और दिमाग पर छाई हुई है। फिल्म को सुशांत के फैन्स ने खूब प्यार दिया। फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसका क्रेडिट जाता है एआर रहमान को। अब सुशांत के एक फैन ने एआर रहमान से रिक्वेस्ट की है कि वह फिल्म का एक अधूरा गाना पूरा कर दें। यह गाना है 'Never Say Goodbye'। यह गाना रिलीज नहीं हुआ और फिल्म में बजता है। कमाल की बात है कि इस फैन ने फिल्म इतने ध्यान से देखी और गाना नोटिस किया, इस बात पर एआर रहमान भी हैरान हैं। उन्होंने फैन को जवाब भी दिया है। रहमान ने किया गाना पूरा करने का वादा हिमांशु नाम के इस फैन ने रहमान को टैग करके ट्वीट किया है, एआर रहमान सर 'दिल बेचारा' फिल्म का गाना (नेवर से गुडबाय) पूरा कर दीजिए। इस पर रहमान ने लिखा है, करूंगा, आपने अनरिलीज्ड सॉन्ग नोटिस कर लिया। पसंद किए जा रहे हैं गाने सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' के गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं। टाइटल ट्रैक 'दिल बेचारा' और 'तारे गिन' लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं। सोशल मीडिया फिल्म पर फिल्म के सीन, गाने और सुशांत के लिए प्यारभरे मेसेज छाए हैं। फिल्म को IMDb पर भी भारतीय फिल्मों में टॉप रेटिंग मिली है। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eXYrwZ
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment