उन्होंने बताया, 'एक बार हम जमशेदपुर की सड़क पर शूट कर रहे थे, बाइक का सीन था और हमारे पास काफी वक्त भी था। हमने स्पीकर मंगाए और ओम शांति ओम का गाना चलाया। शाहरुख खान का गाना और सुशांत सिंह राजपूत...उसने सड़क के बीचोंबीच अपना मैजिक दिखाना शुरू किया।'
इस वीडियो के अंत में जो मुकेश ने कहा है, उस एक लाइन को सुनकर हो सकता है कि अपका भी गला रुंध जाए। खुद सुनिए, क्या कह रहे मुकेश।
बता दें कि आज सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है। सुशांत हमारे बीच अब नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें हर फैन्स के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। सुशांत ने 14 जून 2020 को खुदकुशी कर ली, जिसके बाद से दुनिया भर में उनके फैन्स उनकी मौत के लेकर बेचैन हैं। फैन्स का एक बड़ा तबका यह मान रहा है कि उन्होंने खुदकुशी नहीं की बल्कि उनका मर्डर हुआ है। कंगना रनौत, शेखर सुमन, रूपा गांगुली जैसे कई सिलेब्रिटीज़ भी यही कह रहे हैं कि उनका प्लांड मर्डर हुआ है। पुलिस केस की तहकीकात में जुटी है और अब तक करीब 40 लोगों से स्टेटमेंट दर्ज करवा चुकी है।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hsMBg7
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment