Thursday, September 30, 2021

Every Knowladge

'Sardar Udham' trailer: Vicky Kaushal's portrayal of the late revolutionary freedom fighter will leave you impressed

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3F1I150

Every Knowladge

Superstar Ajay Devgn-starrer 'Maidaan' is set to open worldwide on June 3, 2022, the film's producer Boney Kapoor announced on Thursday. Based on the golden years of Indian football, the film will see Devgn as Syed Abdul Rahim, who served as a coach and manager of the Indian football team from 1950 until his death in 1963.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3mcctkj

Every Knowladge

Vicky Kaushal opens on having 13 facial stitches before commencing shoot for ‘Sardar Udham’

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3F4NsQx

Movie

दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () से जुड़े ड्रग्स मामले में अब एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने अब होटल व्यवसायी कुणाल जानी ( arrested) को गिरफ्तार किया है। कुणाल जानी, सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त हैं और लंबे समय से फरार थे। लेकिन एनसीबी ने कुणाल जानी को मुंबई के खार एरिया से गिरफ्तार कर लिया है। एएनआई ने एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की है। कुणाल जानी चूंकि सुशांत के करीबी दोस्त रहे हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ नए खुलासों के साथ-साथ हो सकता है सुशांत के बारे में भी कुछ नई जानकारी मिले। बताया जा रहा है कि कुणाल जानी, सुशांत की मौत के बाद से ही फरार चल रहे थे। 14 जून 2020 को हुई थी सुशांत की मौत बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 की मौत हो गई थी। वह अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे, जिसके बाद 3 जांच एजेंसियों ने केस की कमान अपने हाथों में ली। सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीबी ने मिलकर सुशांत केस की जांच की। जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आया तो अफरा-तफरी मच गई। पढ़ें: रिया चक्रवर्ती की हुई गिरफ्तारी ड्रग्स मामले में एनसीबी ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि कुछ दिन बाद ही उन्हें जेल से बेल पर रिहा कर दिया गया था। कई हस्तियों से हुई थी पूछताछ सुशांत से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी ने कई बॉलिवुड हस्तियों से पूछताछ की, जिनमें दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का भी नाम शामिल है। इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत की खास दोस्त रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया। सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पटना में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। जेल में हैं सिद्धार्थ पिठानी, जमानत अर्जी रद्द वहीं कुछ महीने पहले एनसीबी ने इस मामले में सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। सुशांत की मौत के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई लोगों का नाम मीडिया में आया था, जिसमें से एक नाम पिठानी का भी था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत की बॉडी को पहली बार सिद्धार्थ ने ही घर के अंदर पंखे से लटके हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और हॉस्पिटल को फोन किया। गिरफ्तारी के बाद से ही सिद्धार्थ पिठानी जेल में हैं। कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने कोर्ट में अपनी जमानत की अर्जी दी थी, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y4Z2e7
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस () के नाम एक बड़ी उपलब्‍ध‍ि जुड़ गई है। नुसरत को बुसान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल (Busan Film Festival) में बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन (Best Actress Nomination) मिला है। वह देश में एकमात्र ऐक्‍ट्रेस हैं, जिन्‍हें अवॉर्ड शो में नॉमिनेशन मिला है। शॉर्ट फिल्‍म सीरीज 'अजीब दास्‍तान्‍स' में राज मेहता की 'ख‍िलौना' में नुसरत ने मीनल नाम की एक महिला का किरदार निभाया है, जो लोगों के घरों में काम करने वाली बाई है। नुसरत जहां इन दिनों अपनी फिल्‍म 'जनहित में जारी' की शूटिंग कर रही हैं, वहीं बुसान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में मिले नॉमिनेशन वह गदगद हो गई हैं। 'पहली बार में ही पसंद आ गई थी स्‍क्र‍िप्‍ट''इंडिया टुडे' से बातचीत में नुसरत कहती हैं, 'जब मैंने पहली बार उस शॉर्ट फिल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट पढ़ी तो मुझे वह बहुत पसंद आई थी। मेरे लिए हमेशा से स्‍क्र‍िप्‍ट बहुत मायने रखते हैं। मैं राज मेहता से मिली तो हमारी बातचीत बहुत अच्‍छी रही थी। हम दोनों एक ही तरह से सोच रहे थे।' 'मैंने कहा था, आप कहें तो पोछा लगाकर दिखा दूं'शॉर्ट फिल्‍म में एक मेड का किरदार निभाने के चैलेंज को लेकर जब नुसरत से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'मुझसे से ज्‍यादा चिंतित थे। उन्‍होंने मुझसे कहा कि तुम्‍हें 'छोटे छोटे पेग' और 'दिल चोरी' वाली लड़की को भूलना होगा। मैंने तो मजाक में उनसे यहां तक कहा था कि अगर आप कहें तो मैं आपको इस रोल के लिए पोछा लगाकर दिखा सकती हूं। मुझे लगता है कि किसी भी काम के लिए विश्‍वास बहुत जरूरी है।' 'अपने दिल की सुनकर साइन करती हूं प्रोजेक्‍ट'जब नुसरत से पूछा गया कि क्या वह फिल्‍में या कोई भी प्रोजेक्‍ट साइन करने से पहले किसी की राय लेती हैं? इस पर ऐक्‍ट्रेस ने कहा, 'नहीं, मैं हमेशा अपनी पसंद को लेकर काम करती हूं। मैंने हमेशा अपने दिल की आवाज सुनी है और इसी आधार पर फिल्‍मों को चूज किया है। यदि मैं खुद किसी प्रोजेक्‍ट को लेकर संतुष्‍ट नहीं हूं तो कोई और मुझे उसके लिए तैयार नहीं कर सकता। मेरे पास कई ऐसी फिल्‍में आईं, जिसको लेकर लोगों ने कहा कि आप इसे क्‍यों नहीं कर रही हैं, लेकिन मेरे मन में जब तक उसके लिए पॉजिटिव सोच नहीं होती, मैं नहीं करती।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ohdXwk
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बीते जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) जल्द ही डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' () में नजर आने वाली थीं, लेकिन उन्होंने जो फीस मांगी, शायद मेकर्स को ज्यादा लगी और इसलिए अब मुमताज शो का हिस्सा नहीं होंगी। मुमताज के 'डांस दीवाने 3' में स्पेशल गेस्ट बनकर आने की खबर से फैन्स भी बेहद ऐक्साइटेड थे। 'डांस दीवाने 3' में हर वीकेंड बॉलिवुड के बड़े स्टार्स और बीते जमाने की हस्तियां शिरकत करती हैं। आने वाले हफ्ते के लिए मुमताज को लाने की बात चल रही थी। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मुमताज ने शो में आने के लिए मोटी फीस मांगी थी, जोकि 40 से 50 लाख बताई जा रही है। लेकिन शो के मेकर्स को यह फीस ज्यादा लगी और उन्होंने इनकार कर दिया। पढ़ें: 1990 में छोड़ीं फिल्में, डिमांड पूरी नहीं कर पाए मेकर्स बता दें कि मुमताज ने साल 1990 में अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था और तब से लेकर अभी तक वह स्क्रीन से दूर हैं। ऐसे में सभी लोग मुमताज को दशकों बाद स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब थे। पर प्रड्यूसर्स मुमताज की फीस की डिमांड पूरी नहीं कर पाए। हाल ही धर्मेंद्र से मिली थीं मुमताज वहीं हाल ही मुमताज सालों बाद दोस्त और को-स्टार धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंची थीं। वहां धर्मेंद्र और उनकी पहली वाइफ प्रकाश कौर ने मुमताज का गर्मजोशी से स्वागत किया था। उनकी मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZDKTER
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Unforgettable moments from Sushant Singh Rajput's 'MS Dhoni: The Untold Story'

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3us26g8

Every Knowladge

Prosenjit Chatterjee defines reinvention. From a crowd-puller to a magnetic actor, Bumba, as he is fondly called by his fans, has regenerated Bengali film industry from the ashes.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/39NjOkF

Every Knowladge

Kiara Advani and Varun Dhawan will be seen sharing the screen space for the first time in ‘Jug Jugg Jeeyo’. The actress previously made a special appearance with Varun in the song ‘First Class’ from ‘Kalank’. The actors are currently busy shooting for their upcoming film. On Thursday morning, Kiara took to social media and offered a glimpse of their hilarious camaraderie on the set.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kTKjex

Every Knowladge

Recently, the Narcotics Control Bureau arrested Sushant Singh Rajput's friend Kunal Jani in Khar. He was his close friend and was absconding.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3urW0vT

Every Knowladge

Marathi actresses who rocked denim on denim look!

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Y44QnL

Movie

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस () के ख‍िलाफ मुंबई में श‍िकायत (Police Complaint) दर्ज हो गई है। आलिया जहां एक ओर इन दिनों रणबीर कपूर संग शादी को लेकर चर्चा में हैं, वहीं एक टीवी विज्ञापन के कारण वह कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही हैं। आलिया के 'कन्‍यादान' वाले ब्राइडल वियर विज्ञापन (Kanyadaan TV Ad) पर विवाद बढ़ता जा रहा है। मुंबई के सांताक्रूज थाने में एक शख्‍स ने आलिया भट्ट को ब्राइडल वियर कंपनी मान्‍यवर के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज करवाई और केस दर्ज करने की मांग की है। हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने का आरोपआलिया के ‘कन्यादान’ वाले इस विज्ञापन पर बीते कई हफ्तों पर विवाद चल रहा है। समाज के एक धड़े को विज्ञापन में 'कन्‍यादान' को बदलकर 'कन्‍यामान' किए जाने पर आपत्त‍ि है। शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि आलिया भट्ट का यह विज्ञापन हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला है, क्‍योंकि इसमें कन्यादान को प्रतिगामी तरीके से दिखाया है। लिहाजा, मांग है कि मान्यवर कंपनी और आलिया भट्ट के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। कन्‍यादान को बदलकर कन्‍यामान करने पर विवादआलिया इस विज्ञापन में दुल्हन के रूप में नजर आती हैं और शादी के मंडप पर बैठी हैं। वह इस दौरान अपनी परवरिश और पैरेंट्स के बारे में बात करती हैं। साथ ही ‘कन्यादान’ की परंपरा पर राय रखती हैं कि इसे कन्‍यादान की जगह 'कन्‍यामान' कर देना चाहिए। इस टीवी एड के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी थी। यूजर्स का कहना है कि सभी धर्मों में ऐसी कई कुरीतियां हैं, लेकिन जानबूझकर सिर्फ हिंदू धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। चर्चा में है आलिया-रणबीर का जोधपुर वेकेशनदूसरी ओर, इन सब के बीच आलिया भट्ट अपने जोधपुर वेकेशन के कारण चर्चा में हैं। वह इस वेकेशन पर रणबीर कपूर के साथ नजर आईं। आलिया ने जहां खुद भी इस वेकेशन की तस्‍वीरें शेयर की हैं, वहीं कई अन्‍य तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें दोनों प्‍यार के पल बिताते नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि आलिया और रणबीर इसी साल शादी कर सकते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uxASEQ
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) 'बिग बॉस 15' () में नजर आएंगी। कहा जा रहा था कि मेकर्स रिया को 'बिग बॉस 15' में लेने के लिए हर तरह से कोशिश कर रहे हैं और उन्हें 35 लाख प्रति हफ्ते के हिसाब से मोटी फीस भी ऑफर की है। लेकिन अब खबर है कि रिया चक्रवर्ती ने (Rhea Chakraborty Rejects Bigg Boss) 'बिग बॉस' का ऑफर ठुकरा दिया है। रिया ने ठुकराया 'बिग बॉस 15' हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती फिर से काम शुरू करना चाहती हैं और इसलिए वह बॉलिवुड के अलावा साउथ में काम की तलाश में प्रड्यूसरों से लगातार मिल रही हैं। वह काम पर लौटना चाहती हैं पर 'बिग बॉस 15' में नहीं जाना चाहतीं। पढ़ें: मिल रहे फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर बता दें कि साल 2020 में ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती निशाने पर रही हैं। ऐक्टर से जुड़े ड्रग्स मामले में भी रिया का नाम सामने आया था और तब उनसे पूछताछ भी की गई थी। उसी वक्त से रिया चक्रवर्ती मीडिया से बात करने से बचती रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती को कुछ फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर भी मिले हैं, पर अभी कुछ भी फाइनल नहीं किया है। पढ़ें: पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि मेकर्स ने 'बिग बॉस 15' के लिए रिया चक्रवर्ती को सरप्राइज रखा है। शो में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने ऐक्ट्रेस को 35 लाख प्रति हफ्ते की फीस भी ऑफर की। पर रिया ने इनकार कर दिया है। 2 अक्टूबर से शुरू 'बिग बॉस 15', ये सेलेब्स आएंगे नजर 'बिग बॉस 15' 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। 2 अक्टूबर को सलमान खान शो के सारे कंटेस्टेंट्स को रिवील करेंगे और 'विश्व सुंत्री' रेखा से भी मिलवाएंगे। शो के लिए अभी तक जिन कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील हुए हैं, वो हैं- तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, करन कुंद्रा, ईशान सहगल और सिंबा नागपाल।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m8XQyd
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने मां दुलारी (Dulari Kher) का एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपना नया पर्स लेकर मॉडल की तरह वॉक करती नजर आ रही हैं। अनुपम खेर (Anupam Kher mother Dulari) ने इस वीडियो को शेयर किया है और बताया है कि वह अपनी मां के लिए अमेरिका से पर्स खरीदकर लाए, जो उन्हें काफी पसंद आया और उसे लेकर वह मॉडल की तरह वॉक करती दिख रही हैं। अनपुम खेर अक्सर अपनी मां (Anupam Kher mother Dulari) के साथ कुछ न कुछ वीडियो बनाते रहते हैं और इसे फैन्स को भी दिखाते हैं। हाल ही में अनुपम अपनी विदेश यात्रा से लौटे हैं। अमेरिका से लौटते हुए अनुपम अपनी मां के लिए प्यारा सा तोहफा लेकर आए। इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है, 'मां ने मॉडल की तरह वॉक किया। अमेरिका से जो मैं बैग लाया वह दुलारी को काफी पसंद आया, लेकिन इसमें केवल 500 रखने से वह खुश नहीं थीं। लेकिन जब उनसे बैग लेकर मॉडल की तरह वॉक करने को कहा तो उन्होंने बस उतना ही नहीं किया बल्कि अपनी तरफ से कुछ और ऐक्टिंग जोड़ दी।' इस वीडियो में मां अनुपम से उनका हाल-चाल पूछती हैं और अपनी बहू की तबीयत के बारे में भी पूछती नजर आ रही हैं। वह पूछ रही हैं- कैसे हो, मेरी किरण ठीक है? अनुपम ने लिखा है, 'उन्हें कोई आइडिया नहीं कि वह कितनी पॉप्युलर हैं। वह कहती हैं कि लोग मास्क में भी उन्हें पहचान लेते हैं और यह लाइफ का सबसे इनोसेंट पार्ट है।' वीडियो में वह मां से कह रहे हैं- जहां भी मैं शो करने गया था, सभी आपके बारे में पूछ रहे थे, दुलारी के नाम पर तालियां बजीं। इसपर वह कहती हैं- मुझे मास्क लगाने के बाद भी लोग पहचान लेते हैं। वीडियो में मां-बेटे की यह बॉन्डिंग फैन्स को काफी पसंद आ रही है। लोगों को अनुपम खेर और उनकी मां दुलारी का नैचरल अंदाज काफी पसंद आता है। अनुपम मां का वीडियो बिल्कुल उसी तरह से शूट करने की कोशिश करते हैं, जैसे वह घर में रहती हैं, बातचीत करती हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3urjC47
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

अमेरिकी सिंगर () को पिता के कंजरवेटरश‍िप (Conservatorship) से आजादी मिल गई है। लंबी लड़ाई के बाद आख‍िरकार कोर्ट ने ब्रिटनी के पिता जेम्‍स स्‍पीयर्स (James Spears) की कंजरवेटरश‍िप यानी संरक्षण को खत्‍म कर दिया है। ब्रिटनी और पिता के बीच इस कारण लंबे समय से विवाद चल रहा था। ब्रिटनी 2008 से ही कानूनी तौर पर पिता के कंजरवेटरश‍िप में थीं। यानी ब्रिटनी अपने पिता की मर्जी से न तो एक पैसा खर्च कर सकती थीं और न ही अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में कोई निर्णय ही कर सकती थीं। बुधवार को सुपीरियर कोर्ट की जज ब्रेंड पेनी ने अपने आदेश में पिता के कंजरवेटरश‍िप को खत्‍म कर दिया। इस जीत से जहां ब्रिटनी बहुत खुश हैं, वहीं उनके फैन्‍स में भी उत्‍साह है। सोशल मीडिया पर सिंगर के फैन्‍स लगातार 'ब्रिटनी की आजादी' की मांग कर रहे थे। 2008 में इस कारण पिता को मिली थी कंजरवेटरश‍िपअमेरिकी कानून के तहत ‘कंजरवेटरशिप’ () में बुढ़ापे या शारीरिक या मानसिक समस्‍या के कारण किसी इंसान के पैसों से जुड़े मामलों या डेली लाइफ मैनेजमेंट के लिए एक संरक्षक यानी कंजरवेटर नियुक्त किया जाता है। साल 2008 में ब्रिटनी ने फेडरलाइन से तलाक लिया था। इसके बाद कहा गया कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। ब्रिटनी पर ड्रग्‍स लेने के भी आरोप लगे। ब्रिटनी के पिता जेम्‍स स्पीयर्स ने उनके कंजरवेटरशिप के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी और इसे स्‍वीकार कर लिया गया था। पिता ने तब कोर्ट से कहा था कि ब्रिटनी अपनी मानसिक स्‍थ‍िति के कारण संपत्ति, बिजनेस और अपना खयाल नहीं रख सकती हैं। कोर्ट में बयान देते हुए रो पड़ी थीं ब्रिटनीबुधवार को जस्‍ट‍िस ब्रेंडा पेनी ने ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके वकील मैथ्‍यू रोसनगर्ट की उस याचिका से सहमति जाहिर की, जिसमें सिंगर के पिता जेम्स स्पीयर्स की ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने का अनुरोध किया गया था। ब्रिटनी ने इससे पहले कोर्ट में दिए अपनी टेस्‍टीमनी में भी पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। ब्रिटनी ने जून और जुलाई महीने में रोते हुए कोर्ट से अपील की था कि उनके पिता को उनकी जिंदगी से बाहर किए जाने की जरूरत है। ब्रिटनी ने तब लॉस एंजिलिस कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था कि यह व्यवस्था उनके लिए अपमानजनक है और एक तरह का शोषण है। जज ने कहा- स्‍थ‍िति‍ खराब है, इसे खत्‍म करना होगा जस्‍ट‍िस पेनी ने बुधवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपने आदेश में कहा, 'मौजूदा हालात का किसी भी रूप में समर्थन नहीं किया जा सकता है। जिस तरह के आरोप लग रहे हैं, यह बताता है कि स्थिति खराब है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए जेम्स स्पीयर्स की ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने की जरूरत है।' ब्रिटनी ने पिता पर लगाए ये गंभीर आरोपइससे पहले कोर्ट में पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए ब्रिटनी ने कहा था, 'मेरे अंदर एक IUD डिवाइस लगाई गई है, ताकि मैं प्रेग्नेंट न हो जाऊं। मुझे इसे हटाने से भी रोका जा रहा है। मैं शादी करना चाहती हूं, बच्‍चे पैदा करना चाहती हूं। अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहती हूं।' ब्रिटनी ने कोर्ट से यह भी कहा था कि उन्‍हें बिना बताए तरह-तरह की दवाइयां दी जाती हैं, जिस कारण वह हमेशा नशे में रहती हैं। ब्रिटनी ने आगे कहा, 'मुझे बस मेरी आजादी चाहिए। क्‍या मुझे एक आजाद जिंदगी जीने का अध‍िकार नहीं है।' रिया चक्रवर्ती ने भी किया था ब्रिटनी को सपोर्ट ब्रिटनी की इन बातों को सुनकर सोशल मीडिया पर उनके फैन्‍स भी समर्थन में उतर आए। ट्विटर पर #FreeBritney कैंपेन भी चलाया गया। भारत से बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी इस कैम्‍पेन के तहत ब्रिटनी को सपोर्ट किया था। बहरहाल, अब जहां कोर्ट के आदेश के बाद ब्रिटनी 'आजाद' हैं, वहीं सिंगर के वकीलों को कहना है कि जेम्‍स स्‍पीयर्स और उनके साथियों के खिलाफ जांच चलती रहेगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39Veg7q
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Bollywood actor Kartik Aaryan has been a busy bee with back to back shoots.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/39Nc8il

Every Knowladge

Indra Nooyi had shared a stage with our Bollywood's 'Desi Girl' Priyanka Chopra in 2018 at an event. She also gave the actress a message from her mother.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3m9cipP

Every Knowladge

Coldplay and BTS have dropped the official music video of their collaborative track 'My Universe' and it was in every sense, 'out of this world'.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3F6HuyT

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3uq0aEy

Movie

सलमान खान (Salman Khan) उन स्टार्स में से हैं जो अपने पैरंट्स का खूब ख्याल रखते हैं। सलमान खान (Salman Khan was Helping His Mother salma While Climbing Stairs) का एक पुराना वीडियो एक बार फिर चर्चा में है, जिसमें वह अपनी मां को पकड़कर सीढ़ियां चढ़ाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि सलमान अपनी मां को मंदिर की सीढ़ियां चढ़ा रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो उस वक्त का है जब साल 2018 में अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग माल्टा में कर रहे थे। अपनी फिल्म की शूटिंग पर सलमान खान मां को भी साथ लेकर पहुंचे थे। सलमान खान ने खुद इस वीडियो को शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, 'ये बंधन तो प्यार का बंधन है।' सलमान के फैन्स को अपनी मां के लिए उनका यह केयर खूब पसंद आया था और लोग उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे थे। एक बार फिर यही वीडियो फैन्स के दिलों को छू रहा है। इस दौरान सलमान खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया था, जिसमें वह अपनी मां को हाथ पकड़कर सड़क क्रॉस करवाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान भले ही अपने काम में कितना भी व्यस्त क्यों न हों, वह अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने का समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में नवभारत टाइम्स से बातचीत में अरबाज खान खान ने कहा था, 'मेरी मां आज भी खिड़की पर बैठकर सलमान का इंतजार करती हैं। सलमान ग्राउंड फ्लोर पर रहता है और वो फर्स्ट फ्लोर पर रहती हैं। वो शूटिंग पर जाता है, तो उसे लौटने में रात के 2-3 बज जाते हैं।' उन्होंने कहा था, 'तब मां को यही फिक्र रहती है कि बेटा आया नहीं, उसने खाया होगा या नहीं? सलमान है तो अभी भी बैचलर ही न? दुनिया में भले उसकी गर्लफ्रेंड होंगी, मगर मां के लिए तो वह उसका बच्चा ही है। इतनी सक्सेज देखने के बाद भी मां की चिंता बनी रहती है कि उसकी नींद पूरी हुई या नहीं? उसका क्या हाल होगा? सलमान की उम्र पचास के ऊपर हो गई है, मगर मां आज भी उसके बारे में सोचती है।' अरबाज ने परिवार की इस बॉन्डिंग का श्रेय अपने पिता को दिया था और कहा, 'उन्होंने हम सब को जोड़े रखा है। उन्होंने अपने अनुभवों से हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया है। फिर हमारे पिता के बच्चे और परिवार भी ऐसा रहा कि हम सब एक-दूसरे से बंधे रहे। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे साथ रहें, मगर असल में कितने रह पाते हैं। हम सभी में एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3olUXfZ
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'कौन बनेगा करोड़पति 13' () के बुधवार यानी 29 सितंबर के एपिसोड में कंटेस्टेंट सविता भाटी () 1 करोड़ रुपये जीतने से चूक गईं। लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत सविता भाटी के साथ हुई जोकि रोलओवर कंटेस्टेंट थीं। वह पेशे से रेलवे अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती हैं। मंगलवार के एपिसोड में उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये जीत लिए थे, जिसके बाद बुधवार को उनके साथ आगे के गेम की शुरुआत हुई। सविता भाटी लाइफलाइनों और अपनी जानकारी की मदद से अच्छा गेम खेलते हुए आगे बढ़ती रहीं और 50 लाख रुपये तक की राशि जीत ले गईं। होस्ट अमिताभ बच्चन () ने इसके बाद उनसे 1 करोड़ की राशि के लिए सवाल पूछा था। इस सवाल तक आते-आते सविता के पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी। हालांकि सुनीता को सही जवाब मालूम था, पर वह श्योर नहीं थीं। ऐस में उन्होंने गेम क्विट करना ही बेहतर समझा। अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ के लिए सविता से जो सवाल पूछा, वह था: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 में किस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 16,000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर बहादुरी से युद्ध किया था? इसके ऑप्शन थे- A) गैलिसिया B)अंकारा C) तब्सोर D) गलीपोली अब तक हिमानी बुंदेला ने जीते 1 करोड़ इस सवाल का सही जवाब 'गलीपोली' था। सविता को भी यह जवाब मालूम था। लेकिन कनफ्यूज थीं तो इसलिए खेल छोड़ने का फैसला किया। सविता भाटी ने 50 लाख रुपये जीते। लेकिन गेम छोड़ने से पहले उन्हें सही जवाब बताना था। इसलिए जब सविता भाटी ने सही जवाब के तौर पर 'गली पोली' बताया तो उनके साथ-साथ बिग बी हैरान रह गए। अगर वह मौके पर जवाब दे देतीं तो 1 करोड़ जीत जातीं। बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति 13' को अभी तक सिर्फ एक ही करोड़पति मिली है और उनका नाम है हिमानी बुंदेला।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kTqZ0K
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) को लेकर काफी वक्त से चर्चा बटोर रहीं ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अब अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर के कारण सुर्खियों में हैं। रकुल प्रीत ने हाल ही अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसे देख लोग कह रहे हैं कि ऐक्ट्रेस से लिप सर्जरी () करवाई है। ऐसी खबरें हैं कि रकुल प्रीत ने लिप्स की कॉस्मैटिक सर्जरी करवाई है ताकि उनके लुक्स में और निखार आ सके। रकुल प्रीत ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल्फी शेयर की और लिखा, 'डिमांड पर यह पोस्ट।' सेलेब्स कर रहे तारीफ, यूजर्स पूछ रहे सवाल रकुल प्रीत के ग्लैमर लुक को देख जहां सिलेब्रिटीज ने खूब तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने उनके लिप्स को देख सवाल पूछने शुरू कर दिए कि क्या उन्होंने सर्जरी करवाई है। रकुल प्रीत की पॉइंटेड जॉ लाइन, फुलर लिप्स और पिचके गालों को देख लोगों को शक हो रहा है कि ऐक्ट्रेस ने सर्जरी करवाई है। फिल्टर के कारण दिखा ऐसा चेहरा, लोगों को लगा सर्जरी है रकुल प्रीत ने इस सेल्फी को खींचने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण उनका चेहरा ऐसा नजर आ रहा था। रकुल ने अपने पोस्ट में भी यह जिक्र किया है। बावजूद इसके कुछ यूजर्स दावा करने लगे कि रकुल ने सर्जरी करवा ली है। एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'ये क्या? इन्होंने भी सर्जरी करवा ली? यार ये बॉलिवुड वालों को क्या हो गया है। अच्छे-भले चेहरे की वाट लगा देते हैं।' वहीं कुछ यूजर्स ने रकुल प्रीत की तस्वीर देख कर कॉमेंट किया कि भई ये कौन हैं। ट्रोलर्स से बेपरवाह रकुल, इन फिल्मों में आएंगी नजर वैसे रकुल प्रीत सिंह को पहले भी कई बार ट्रोल किया जा चुका है। कभी उन्हें शॉर्ट ड्रेस पहनने पर ट्रोल किया गया तो कभी फिल्म में स्मोकिंग सीन को लेकर। लेकिन रकुल प्रीत ने हमेशा ही ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत के पास इस वक्त हिंदी के अलावा साउथ की भी कई फिल्में हैं। इनमें 'अटैक, 'कोंडा पोलम', 'Ayalaan', 'मेडे', 'थैंक गॉड', 'सिंड्रेला' और 'इंडियन 2' शामिल हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CWK4FF
https://ift.tt/2FLzuri

Wednesday, September 29, 2021

Every Knowladge

Soha Ali Khan and Kunal Kemmu’s daughter Inaaya turned a year older today. Her friends and family members have flooded social media with warm wishes. Soha and Kunal have organised a low-key birthday party for their angel at home today.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3ukHp5q

Every Knowladge

Producer of big-ticket films like Kangana Ranaut’s ‘Thalaivii’ and Ranveer Singh’s ‘83’, Vishnu Induri expresses his joy and relief after Maharashtra Government announced that theatres and auditoriums will be allowed to open after October 22.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3utZVbJ

Every Knowladge

Parineeti Chopra enjoys a massive fan following on social media. The actress, who has been holidaying on a beach island with her friends, has been posting pictures and videos on social media to give her fans a sneak peek into her getaway.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kQM7VF

Every Knowladge

Actress Soha Ali Khan and Kunal Kemmu’s little daughter Inaaya is celebrating her 4th birthday and here’s what she is upto today!

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Y3AHVG

Movie

रणबीर कपूर (Alia bhatt) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) अपने राजस्थान ट्रिप से वापस लौट आए हैं। रणबीर का 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों जोधपुर पहुंचे थे। आलिया ने अपने प्यार का इजहार करते हुए रणबीर कपूर के साथ पहला ऑफिशल पोस्ट किया है और इसी पोस्ट में बताया कि वे जवाई बांध के सूरज जवाई कैंप में हैं। इस रेज़ॉर्ट में रणबीर और आलिया के लिए स्पेशल इंतजाम किया गया था। इस रेज़ॉर्ट के ऑफिशल वेबसाइट पर बताया गया है कि यहां ठहरने के लिए टेंट और स्वीट की व्यवस्था है। ‘tented rock suite’ की बात करें तो इसका रेट 91 हजार एक रात का खर्च है। इस रिजॉर्ट की खूबसूरती के बारे में बताया गया है कि यह देश को सबसे खूबसूरत लैंडस्केप में से एक है। यहां मनमोहक दृश्य हैं जो अरबों साल पुराने ग्रेनाइट रॉक्स पर बना है, जहां चीता और अन्य जंगली जानवरों को इधर-उधर भटकते देखा जा सकता है। रणबीर और आलिया आज मुंबई लौट आए हैं। रणबीर और आलिया का जोधपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें रणबीर और आलिया जोधपुर एयरपोर्ट में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में भीड़ से बचने के लिए रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोटेक्ट करते नजर आते हैं। रणबीर और आलिया जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार नजर आने वाले हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा जहां आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'RRR', 'डार्लिंग' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी वहीं रणबीर कपूर 'शमशेरा', 'ऐनिमल' और लव रंजन की एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AU617x
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

काल्पनिक ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट () पर बनी फिल्में पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं। इन फिल्मों में जेम्स बॉन्ड के किरदार के महिलाओं के साथ काफी बोल्ड सीन भी दिखाए जाते हैं। अब इस सीरीज की अगली फिल्म '' रिलीज होने जा रही है। जेम्स बॉन्ड के इंडियन फैन्स के लिए इस बार यह खुशखबरी है कि फिल्म में सारे बोल्ड और किसिंग सीन रखे गए हैं और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन () ने फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है। पिछली बार 2015 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्पेक्टर' में सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाते हुए 22 सेकेंड के किसिंग सीन काट दिए थे। इस बात पर काफी विवाद हुआ था और जेम्स बॉन्ड के फैन्स भी निराश हुए थे। तब #SanskaariJamesBond भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया था। इस बार जेम्स बॉन्ड बिल्कुल भी 'संस्कारी' नहीं होने वाला है और फैन्स को सारे किसिंग और बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि को सेंसर बोर्ड ने बिना कोई कट लगाए पास कर दिया है। फिल्म में कुछ हिंसा और सेक्स के सीन भी हैं लेकिन इस बार कोई कट नहीं लगाया गया है। फिल्म को 20 सितंबर को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। फिल्म 163 मिनट की है और यह जेम्स बॉन्ड सीरीज की सबसे लंबी फिल्म है। यह जेम्स बॉन्ड के किरदार में () की आखिरी फिल्म है। फिल्म में डैनियल के साथ रामी मालेक, लिया सूडॉक्स और क्यूबन ऐक्ट्रेस अना दे अर्मस नजर आने वाले हैं। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y7GR7r
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री दूर से जितनी खूबसूरत लगती है, पास से उतनी ही मुश्किल। इंडस्ट्री में आने पर पता चलता है कि यहां राह आसान नहीं है। इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए बॉलिवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने खूब रिजेक्शन झेला। किसी को मोटापे के कारण रिजेक्ट किया गया तो किसी को सांवला बताकर रोल छीन लिया गया।

यहां हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें सांवले रंग (TV stars faced rejection) से लेकर मोटापे के कारण रिजेक्ट कर दिया गया और कई प्रॉजेक्ट्स उनके हाथ से निकल गए।


हिना खान से लेकर कपिल शर्मा तक, किसी ने रंग तो किसी ने मोटापे के कारण झेला रिजेक्शन

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री दूर से जितनी खूबसूरत लगती है, पास से उतनी ही मुश्किल। इंडस्ट्री में आने पर पता चलता है कि यहां राह आसान नहीं है। इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए बॉलिवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने खूब रिजेक्शन झेला। किसी को मोटापे के कारण रिजेक्ट किया गया तो किसी को सांवला बताकर रोल छीन लिया गया।



हिना खान-रंग के कारण नहीं मिला रोल
हिना खान-रंग के कारण नहीं मिला रोल

ऐक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके हाथ से कई रोल इसलिए निकल गए क्योंकि उनका रंग गोरा नहीं है। हिना ने बताया कि उनके हाथ से एक फिल्म भी निकल गई जिसमें उन्हें एक कश्मीरी लड़की का रोल प्ले करना था। पर वह रोल उन्हें इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि मेकर्स उस रोल के लिए एकदम गोरी ऐक्ट्रेस चाहते थे, लेकिन उनका रंग सांवला है। हिना ने कहा था कि उन्हें यह जानकर बहुत बुरा लगा था कि मेकर्स रोल के लिए सांवली सूरत के बजाय गोरे रंग वाली ऐक्ट्रेस चाहिए।



कपिल शर्मा- आप मोटे हो, वजन कम करो
कपिल शर्मा- आप मोटे हो, वजन कम करो

हिना खान ने जहां सांवले रंग के कारण रिजेक्शन झेलना पड़ा, वहीं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को बॉडी शेम किया गया था। कपिल शर्मा को एक शो होस्ट करने का मौका मिला था, पर उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि आप मोटे हैं। कपिल शर्मा ने हाल ही दिए इंटरव्यू में यह रिवील किया था। यह बात तब की है जब कलर्स टीवी ने उन्हें डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' को होस्ट करने के लिए बुलाया गया था। कपिल शर्मा से कहा गया कि उन्हें मनीष पॉल के साथ शो को होस्ट करना होगा। कपिल शर्मा इसके लिए तैयार हो गए। लेकिन जब प्रॉडक्शन हाउस से मिलने पहुंचे तो प्रड्यूसर ने कहा- आप बहुत मोटे हैं। आप थोड़ा वजन कम करो।'



राधिका मदान- शेप और साइज के लिए सर्जरी करवाओ
राधिका मदान- शेप और साइज के लिए सर्जरी करवाओ

राधिका मदान (Radhika Madan) फिल्म और टीवी की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं, पर क्या आप मान सकते हैं कि उन्हें लुक्स के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था? फिल्म 'शिद्दत' को लेकर चर्चा बटोर रहीं राधिका मदान ने टीवी से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में निभाए ईशानी के किरदार से वह स्टार बन गई थीं। लेकिन एक वक्त पर उन्हें चेहरे की सर्जरी करवाने की सलाह दे दी गई थी। राधिका मदान ने इसका खुलासा अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किया था।

राधिका मदान ने बताया था, 'मुझसे कहा गया था कि मुझे एक पर्टिकुलर शेप और साइज की जरूरत है और इसके लिए मुझे सर्जरी करवानी चाहिए। लेकिन मुझे तो मैं बहुत सही लगती हूं। मुझे यह सब बोलने वाले ये लोग होते कौन हैं? मुझे अगले 1.5 साल तक कोई काम नहीं मिला।'



'गोरी-चिट्टी ने होने पर झेला रिजेक्शन'
'गोरी-चिट्टी ने होने पर झेला रिजेक्शन'

टीवी ऐक्ट्रेस गुलकी जोशी (Gulki Joshi) ने कुछ वक्त पहले हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने रंग के कारण झेले रिजेक्शन के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि कैसे सांवले रंग के कारण उन्हें काम देने से मना कर दिया जाता था। गुलकी जोशी ने अपने रिजेक्शन का दर्द बयां करते हुए कहा था, 'एक ऐसा वक्त था जब टीवी शोज गोरी-चिट्टी हिरोइनों की तलाश में रहते थे। पर भगवान की कृपा से मैं सर्वाइव कर गई क्योंकि उन्होंने मुझे काबिलियत दी है। कई बार मुझे बोला जाता था, 'आप लुक्स में इतना मैच नहीं करते हो, लेकिन आप परफॉर्मर अच्छे हो तो हम आपको कास्ट कर लेते हैं।'



मुस्कान बामने- ये थोड़ी हेल्दी है, रिजेक्ट कर दो
मुस्कान बामने- ये थोड़ी हेल्दी है, रिजेक्ट कर दो

टीवी के नंबर वन शो 'अनुपमां' में नजर आ रहीं ऐक्ट्रेस मुस्कान बामने अपने क्यूट लुक्स के लिए मशहूर हैं, पर वह हेल्दी होने के कारण रिजेक्ट की गईं। मुस्कान ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया। मुझे ज्यादातर उस वक्त रिजेक्ट किया गया जब मैं थोड़ी मोटी थी और लोग कहते थे, 'ये थोड़ी हेल्दी है, इसको रिजेक्ट कर दो।'



पारस छाबड़ा- हाइट के कारण रिजेक्ट
पारस छाबड़ा- हाइट के कारण रिजेक्ट

'बिग बॉस 13' में नजर आए ऐक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने भी लाइफ में काफी रिजेक्शन झेला। उन्होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया था कि फिजीक और ज्यादा हाइट की वजह से उन्हें कई रोल नहीं मिले। पारस छाबड़ा ने कहा कि उनकी हाइट 6 फुट 1 इंच है। चूंकि उनकी फिजीक ब्रॉड है इसलिए वह हाइट में कम लगते थे। इसी कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता। बार-बार इस तरह रिजेक्ट किए जाने से पारस छाबड़ा डिप्रेशन में चले गए थे और उन्हें एंग्जाइटी इशूज हो गए थे।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y7McM1
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan are one of the most loved couples in town. The duo never fails to shell major couple goals every time they step out in the city. Apart from being loved as a real-life couple, Bebo and Saif charmed everyone with her on-screen camaraderie too.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3EYSxtL

Every Knowladge

Khushbu's jaw-dropping pictures post physical transformation

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3FcinL9

Movie

() एक दिन पहले 28 सितंबर 2021 अपना 39वां जन्मदिन मना चुके हैं। इस बार बर्थडे मनाने रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड () के साथ जोधपुर पहुंच गए। रणबीर ने आलिया के साथ एकांत में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। अब बुधवार दोपहर रणवीर और आलिया जोधपुर से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच जोधपुर एयरपोर्ट पर रणबीर फैन्स की भीड़ से आलिया को बचाते नजर आए। रणबीर और आलिया का जोधपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर और आलिया जोधपुर एयरपोर्ट में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। इस बीच फैन्स और जर्नलिस्ट की भीड़ रणबीर और आलिया की तरफ आती है तो रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोटेक्ट करते नजर आते हैं। देखें, वीडियो: इससे पहले आलिया ने रणबीर कपूर के बर्थडे पर सोशल मीडिया में एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में दोनों एक झील के किनारे बैठे दिखाई दे रहे थे। आलिया ने तस्वीर के साथ लिखा, 'हैपी बर्थडे माय लाइफ।' आलिया की इस तस्वीर को लाखों फैन्स के साथ शाहीन भट्ट, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, अनुष्का शर्मा और मनीष मल्होत्रा जैसे कई सिलेब्रिटीज ने लाइक किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार नजर आने वाले हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा जहां आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'RRR', 'डार्लिंग' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी वहीं रणबीर कपूर 'शमशेरा', 'ऐनिमल' और लव रंजन की एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3odp2OZ
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

The three executive directors of Ashtavinayak Cinevision (producers of Jab We Met’, ‘Golmaal’ series)--- Rupen Amlani, Dhaval Jatania and Hiren Gandhi--- were released from jail in 2018 after serving nearly a year’s sentence.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3CTdbK0

Every Knowladge

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor return home after romantic Jodhpur getaway - See Pics

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3ogVrUN

Every Knowladge

Sara Ali Khan penned a sweet birthday note for her baby sister Inaaya Naumi Kemmu along with some lovely pictures. Taking to her Instagram handle, Sara shared pictures of herself with Inaaya where they are seen having some adorable cuddle moments with each other.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3CTZ8Uv

Movie

मशहूर बांग्ला ऐक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी केवल अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहती हैं। अब खबर आ रही है कि श्राबंती चटर्जी अपनी तीसरी शादी भी खत्म करने जा रही हैं। उन्होंने अपने पति रोशन सिंह से तलाक की अर्जी कोर्ट में लगाई है। इसके बाद श्राबंती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। आइए, जानते हैं कौन हैं श्राबंती और क्या है पूरा मामला।

बंगाली फिल्मों की ऐक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी एक बार फिर खबरों में हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक श्राबंती अपने तीसरे पति रोशन सिंह से भी तलाक लेने जा रही हैं। रोशन सिंह का आरोप है कि श्राबंती उन्हें नामर्द बताकर उनकी बदनामी कर रही हैं।


तीसरी बार तलाक ले रही हैं बांग्ला ऐक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी, पति रोशन सिंह पर लगाए नामर्दी के आरोप?

मशहूर बांग्ला ऐक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी केवल अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहती हैं। अब खबर आ रही है कि श्राबंती चटर्जी अपनी तीसरी शादी भी खत्म करने जा रही हैं। उन्होंने अपने पति रोशन सिंह से तलाक की अर्जी कोर्ट में लगाई है। इसके बाद श्राबंती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। आइए, जानते हैं कौन हैं श्राबंती और क्या है पूरा मामला।



बांग्ला फिल्मों की सुपरहिट ऐक्ट्रेस हैं श्राबंती
बांग्ला फिल्मों की सुपरहिट ऐक्ट्रेस हैं श्राबंती

श्राबंती चटर्जी बांग्ला फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस हैं। 34 साल की श्राबंती ने साल 1997 में बंगाली फिल्म 'मायार बंधोन' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। श्राबंती की पिछली बार फिल्म 'लॉकडाउन' में नजर आई थीं।



श्राबंती कर चुकी हैं 3 बार शादी
श्राबंती कर चुकी हैं 3 बार शादी

श्राबंती चटर्जी अभी तक 3 बार शादी कर चुकी हैं। उनकी पहली शादी बांग्ला फिल्ममेकर राजीव कुमार बिस्वास से साल 2003 में हुई थी। साल 2016 में श्राबंती और राजीव का तलाक हो गया। इसके बाद श्राबंती ने मॉडल कृष्ण व्रज से 2016 में शादी की मगर यह शादी केवल 1 साल ही चली और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 19 अप्रैल 2019 में श्राबंती ने रोशन सिंह से शादी कर ली।



अब रोशन से भी तलाक ले रही हैं श्राबंती
अब रोशन से भी तलाक ले रही हैं श्राबंती

खबर है कि श्राबंती ने 16 सितंबर को कोर्ट में रोशन सिंह से तलाक की अर्जी दी है। इस तरह श्राबंती तीसरी बार तलाक लेने जा रही हैं। रोशन सिंह ने बताया है कि अभी तक उन्हें तलाक का नोटिस नहीं मिला है।



रोशन ने लगाए श्राबंती पर सनसनीखेज आरोप
रोशन ने लगाए श्राबंती पर सनसनीखेज आरोप

रोशन सिंह ने एक बांग्ला पोर्टल से बात करते हुए दावा किया है कि वह श्राबंती के कई दोस्तों के संपर्क में हैं। रोशन ने कहा कि उन्हें पता चला है कि श्राबंती लोगों के बीच में उनकी बुराई करती हैं और कहती हैं कि रोशन बहुत मोटे हैं इसलिए सेक्स नहीं कर सकते हैं। रोशन ने कहा कि जिन लोगों से उन्हें इन बातों का पता चला है वह बेहद भरोसेमंद हैं।



श्राबंती ने और भी लगाए हैं आरोप
श्राबंती ने और भी लगाए हैं आरोप

रोशन सिंह ने दावा किया है कि श्राबंती लोगों के बीच कह रही हैं कि रोशन ने उनसे 1 करोड़ रुपये लिए हैं। रोशन ने यह भी कहा है कि श्राबंती उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को कॉल करके उनकी शिकायत करती हैं।



बीजेपी की नेता हैं श्राबंती चटर्जी
बीजेपी की नेता हैं श्राबंती चटर्जी

श्राबंती चटर्जी ने इसी साल बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके बाद श्राबंती ने बीजेपी के टिकट पर बेहाला पश्चिम की सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। इस चुनाव में श्राबंती तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी से हार गई थीं।



इन फिल्मों में नजर आएंगी श्राबंती
इन फिल्मों में नजर आएंगी श्राबंती

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्राबंती जल्दी ही अशुमन प्रत्युष की सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'धप्पा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका सरकार भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा श्राबंती 'बीरपुरुष', 'नबजीबन बीमा कंपनी', 'काबेरी अंतर्धान', 'खेलाघोर', 'अचेना उत्तम' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39Ki6QS
https://ift.tt/2FLzuri