Tuesday, September 28, 2021

Movie

'बसपन का प्यार' () गाना गाकर रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बने सुकमा के सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) का जलवा बढ़ता ही जा रहा है। जिस बच्चे को कल तक कोई नहीं जानता था, आज सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर उनके गाने से लेकर डांस तक के वीडियो वायरल हो रहे हैं। सहदेव दिरदो का 'बसपन का प्यार' वीडियो देख रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) ने उन्हें मुंबई बुलाकर साथ में एक गाना रिकॉर्ड किया। इतना ही नहीं सहदेव दिरदो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol) में भी नजर आए। सहदेव दिरदो का हाल ही एक डांस वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है। सहदेव के गाने पर लोगों पर ऐसा खुमार छाया हुआ है कि वो उस पर इंस्टाग्राम रील्स बनाकर भी शेयर कर रहे हैं। कई सिलेब्रिटीज ने भी सहदेव दिरदो के गाए गाने पर कमाल के डांस मूव्स करते हुए वीडियो बनाए। इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स बता दें कि सहदेव दिरदो अब इंस्टाग्राम के स्टार भी बन चुकें हैं। उनके इंस्टा अकाउंट का नाम viralboy_sahdev है, जिस पर उनके 266k फॉलोअर्स हैं। इनके इस इंस्टाग्राम अकाउंट को एक मार्केटिंग एजेंसी ऑपरेट करती है। यहां देखिए सहदेव दिरदो के अब तक के वायरल वीडियोज:


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3id05j0
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment