कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो का नया सीजन लॉन्च के वक्त से ही खूब चर्चा बटोर रहा है। हर एपिसोड में होने वाली मस्ती और दिलचस्प खुलासों ने दर्शकों को इससे बांधकर रखा है। आने वाले हफ्ते में '' () में ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और उनके पिता रणधीर कपूर () नजर आएंगे। शो में पहुंची इस बाप-बेटी की जोड़ी ने कपूर खानदान के बारे में ऐसे खुलासे किए, जिन्हें सुनकर सब हैरान रह गए। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसे चैनल के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। प्रोमो में कपिल शर्मा, रणधीर कपूर से उनकी फिल्म 'कल आज और कल' (Kal Aaj Aur Kal) के गाने 'आप यहां आए किसलिए' से जुड़ा एक मजेदार सवाल पूछते हैं। कपिल, रणधीर कपूर से पूछते हैं, 'आपकी फिल्म 'कल आज और कल' का एक गाना था, जिसमें बबीता जी (रणधीर की वाइफ) आपसे पूछते हैं कि आप यहां आए किसलिए। उसमें एक लाइन आती है कि 'शादी का इरादा है', तो ये स्टोरी की डिमांड थी या आपके अंदर से निकली थी ये डिमांड?' यह सुवाल सुनकर रणधीर कपूर तपाक से कहते हैं, 'मेरी डिमांड पहले बनी हुई थी, इसलिए मैंने की।' यानी रणधीर कपूर पहले से ही बबीता पर फिदा थे और उनसे शादी करना चाहते थे। पढ़ें: रोमांटिक सीन्स पर यह बोले रणधीर कपूर इसके बाद कपिल ने रणधीर कपूर से पूछा कि उनके पापा राज कपूर रोमांटिक सीन्स उनके सामने ही शूट कर लेते थे या फिर उन्हें बहाने से बाहर भेज देते थे? इस पर रणधीर कपूर बोले, 'वो तो सिर्फ ऐक्टिंग थी। ऐसे तो मैंने डेढ़ हजार रोमांटिक सीन शूट किए। कईयों के साथ मैं सच में करना चाहता था और कईयों के साथ कभी नहीं करना चाहता था।' यह सुनते ही कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की हंसी छूट पड़ती है। करिश्मा कपूर का चेहरा भी शर्म से लाल हो जाता है। पढ़ें: कपूर खानदान के सदस्यों की खुली पोल इसके बाद कपिल शर्मा ने रणधीर कपूर और करिश्मा से कपूर खानदान के सदस्यों को लेकर कई मजेदार सवाल पूछे, जिनसे काफी सीक्रेट बाहर आए। इसी एपिसोड में कपिल शर्मा ने करिश्मा और करीना समेत कपूर खानदान के कुछ पोस्ट का 'पोस्टमॉर्टम' किया, जिनमें यूजर्स के कॉमेंट पढ़कर सब जोर-जोर से हंसने लगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3icJyeJ
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment