'गिरते हैं शहसवार (घुड़सवार) ही मैदान-ए-जंग में, वो क्या कभी गिरे हैं जो घुटनों के बल चले।' यह कहावत ऐक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) पर एकदम फिट बैठती है। अर्जुन बिजलानी ने 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) का खिताब अपने नाम कर सभी को हैरान कर दिया है। ऑनस्क्रीन अपने चॉकलेटी लुक से लाखों दिलों पर राज करने वाले अर्जुन बिजलानी ने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस रियलिटी शो में खतरनाक स्टंट कर सबको चौंका दिया। अर्जुन बिजलानी आज टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और टॉप ऐक्टर्स में शुमार हैं, पर इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। 19 साल की उम्र में पिता को खोया, मां ने संभाला अर्जुन बिजलानी का जन्म 31 अक्टूबर 1982 को मुंबई में एक सिंधी परिवार में हुआ था। लेकिन जब वह 19 साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया। इसके बाद तो जैसे उनकी दुनिया ही उजड़ गई थी। पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद मां ने उन्हें और छोटे भाई-बहन को संभाला। अर्जुन बिजलानी को बचपन से ही ऐक्टिंग का शौक था। जब तक उनके पिता थे, तब तक अर्जुन ने इसे शौकिया तौर पर ही लिया। लेकिन पिता को खोने के बाद अर्जुन बिजलानी अपने ऐक्टिंग करियर को लेकर और भी गंभीर हो गए। पढ़ें: मां और वाइफ ने दिया हौसला साल 2016 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन बिजलानी ने बताया था कि पिता की मौत के बाद उनकी मां और वाइफ नेहा स्वामी के सपॉर्ट की बदौलत ही वह लाइफ में आगे बढ़ पाए थे। उन दोनों की वजह से उनकी लाइफ में बैलेंस बना और वह सही चीजों के साथ-साथ करियर पर फोकस कर पाए। जब भी वह दुखी हुए या हिम्मत टूटी तो मां और पत्नी के हौसले ने उन्हें चट्टान की तरह खड़ा कर दिया। ऑडिशन के दिनों में यूं भटकते थे अर्जुन लेकिन एक वक्त ऐसा भी जब अर्जुन बिजलानी हिम्मत हार गए थे और उन्हें लगने लगा था कि उनमें कुछ भी अच्छा नहीं है। उस दौर को याद करते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा था, 'मेरे पास एक छोटा बैग होता था, जिसमें सिर्फ 2-3 टी-शर्ट, एक नैपकिन और एक फेसवॉश होता था। मैं रोजाना उस बैग को लेकर सुबह ही घर से निकल पड़ता और इस आस में स्टूडियोज के चक्कर काटता कि कहीं तो मैं फिट हो जाऊं। कहीं तो कोई रोल मिल जाए।' जब तक आप इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना लेते, काम मिलना उतना ही मुश्किल हो जाता है। और यह बात अर्जुन बिजलानी पर एकदम फिट बैठ रही थी। ऐसे भी दिन थे जब अर्जुन बिजलानी महीनों तक कई ऑडिशन देते रहते और उसके बाद भी मनचाहा काम नसीब नहीं होता था। लेकिन अर्जुन बिजलानी ने हिम्मत नहीं हारी और आज वह टीवी के सबसे सफल ऐक्टर्स में से एक हैं। पढ़ें: जब बेटे के जन्म से पहले झेली आर्थिक तंगी अर्जुन बिजलानी ने ऑनस्क्रीन एक आर्मी अफसर से लेकर लवर बॉय और एक डैशिंग बिजनस टायकून तक कई तरह के किरदार निभाए और साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं। अर्जुन बिजलानी की गिनती आज टीवी के टॉप स्टार्स में भले ही होती है, पर एक वक्त पर वह भी आर्थिक परेशानियों से गुजरे। यह तब की बात है जब उनकी वाइफ नेहा प्रेगनेंट थीं। इस बारे में उन्होंने कुछ हफ्ते पहले 'जूम डिजिटल' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि बेटे अयान के जन्म से पहले खाली बैठे थे। वह लगातार काम नहीं कर रहे थे और खर्चे बहुत थे। इस कारण आर्थिक रूप से उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। अर्जुन बिजलानी ने बताया था कि उस वक्त उन्हें मनमुताबिक अच्छा काम भी नहीं मिल रहा था। पर जब 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में पैरलल लीड रोल मिला तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। 2004 में ऐक्टिंग डेब्यू, टीवी के टॉप स्टार्स में शुमार अर्जुन बिजलानी ने साल 2004 में ऐक्टिंग में डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने 'रीमिक्स', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'मिले जब हम तुम', 'मोहे रंग दे', 'परदेस में है कोई अपना', 'नागिन', 'कवच- काली शक्तियों का' और 'परदेस में है मेरा दिल' के अलावा कई और टीवी शोज किए। एकता कपूर के 'नागिन' ने उनके करियर की दिशा ही बदलकर रख दी। उन्होंने कई रियलिटी शोज भी होस्ट किए और अब 'खतरों के खिलाड़ी 11' के विनर बन गए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m1lXPf
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment