via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37qpfT9
Tuesday, December 31, 2019
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZHP6ne
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZDCg9q
Movie
बॉलिवुड सिलेब्रिटीज इस समय खुलकर न्यू इयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस समय सैफ अली खान, , अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल स्विट्जरलैंड में न्यू इयर सेलिब्रेट करने पहुंचे हुए हैं। हाल में बर्फ में मस्ती करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। अब न्यू इयर की पार्टी में इन तीनों जोड़ों की साथ तस्वीर सामने आई है। इन तीनों जोड़ियों ने फैन्स को नए साल की बधाई देते हुए यह तस्वीर शेयर की है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बीच में वरुण-नताशा की जोड़ी बैठी हुई है जबकि अनुष्का के साथ सैफ और करीना के साथ विराट साइडों में बैठे दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी इस समय अपनी बेटी इनाया के साथ ऑस्ट्रेलिया में न्यू इयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुणाल ने भी सोहा और इनाया के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बॉलिवुड और हॉलिवुड की जानी-मानी अदाकारा ने अपना एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस विडियो में प्रियंका ने अपने साल 2019 की झलकियों को समेटा है और शेयर करते हुए लिखा, 'एक और साल, एक और गिफ्ट। 2020 मेरे लिए क्या लाया है उसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। भगवान और उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी जिंदगी को आशीर्वाद दिया।' बॉलिवुड के बादशाह भी न्यू इयर के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने अली बाग वाले फॉर्म हाउस पर गए हुए हैं। उन्होंने अपनी एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स को नए साल की बधाइयां दी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35gfzcm
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
बॉलिवुड ऐक्टर के बच्चे अहान और अथिया पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप के चर्चों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिनों से ऐसी खबर आ रही है कि इस समय क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में हैं जबकि ने इसी साल गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ के साथ अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था। हाल में ईटाइम्स से बात करते हुए सुनील शेट्टी से उनके बच्चों की लव लाइफ के बारे में पूछा गया। इस बारे में उन्होंने कहा, 'हम अपने बच्चों और वे जिन्हें डेट कर रहे हैं, उनसे प्यार करते हैं। मुझे लगता है कि प्रफेशन से ज्यादा आज जिंदगी में खुशी जरूरी है क्योंकि यही वह चीज है जिसे हम मिस करते हैं। हम सभी इस समय खुश हैं।' सुनील ने यह भी कहा कि अब समय बदल चुका है और वह और उनकी पत्नी माना ने अपने दोनों बच्चों की रिलेशनशिप्स को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, 'अगर आप अपनी जिंदगी को देखें, तो हमारी जिंदगी तो हंसी-खुशी बीती है। आजकल की जेनरेशन इस बात से ज्यादा परेशान है कि मुझे लाइक मिल रहा है क्या, मेरे कपड़े सही हैं क्या, छोटा मोबाइल तो नहीं है, स्मार्टफोन तो नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि पैरंट्स को अपने बच्चों का दोस्त बन जाना चाहिए।' सुनील ने आगे कहा, 'मैं अहान की गर्लफ्रेंड को प्यार करते हूं और अथिया जिसके साथ है उसे पसंद करता हूं। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, माना को प्रॉब्लम नहीं है और वे खुश हैं। ये बच्चे अच्छे परिवारों के हैं और हमारी फैमिली में फिट हो गए हैं।' बता दें कि अहान और अथिया इस समय अपने पार्टनर्स के साथ विदेश में न्यू इयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। हाल में अथिया को केएल राहुल के साथ थाईलैंड में देखा गया था जबकि अहान और तानिया इस समय यूएस में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/358XEEA
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
As we all know, half of the Bollywood fraternity was in the Swiss Alps to welcome the year 2020. Celebs like Saif Ali Khan, Kareena Kapoor and family, Anushka Sharma and Virat Kohli, Varun Dhawan along with girl Natasha were enjoying the Swiss vacations and were in the snowy-land to welcome the year 2020. Pictures and videos were doing the rounds on the internet and now, we stumbled upon a video and a picture of the Bollywood squad wishing 'Happy New Year' as they celebrate together in Switzerland.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37rp8qx
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37rp8qx
Every Knowladge
As the dawn of the New Year arrives, people across the globe are celebrating the onset of a new decade. Social media is abuzz with New Year's wishes, celebrities too took to their micro-blogging sites to extend their warm wishes. While some shared pictures of their New Year celebrations, some just wished their fans with their inspirational thoughts.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2QEesOm
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2QEesOm
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2FcEPGa
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MKQRuC
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2sBIaf6
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39sOQNd
Movie
बीता साल 2019 की करियर के सबसे बेहतरीन सालों में से एक रहा। इस साल आयुष्मान ने न सभी सुपरहिट फिल्में दी हैं बल्कि उन्हें नैशनल अवॉर्ड का सम्मान भी मिला। आयुष्मान ने हमसे अपनी इस बेहतरीन साल और नए साल की प्लानिंग्स शेयर करते हुए ढेर सारी बातचीत की। आपके लिए 2019 कैसा रहा?यह साल मेरे लिए बहुत ही जबरदस्त रहा, जिसका प्रमाण लोगों का प्यार है। जो फिल्में कर रहा हूं, वह लोगों को पसंद आ रही है। इसके साथ बहुत दबाव भी है, लोग देखना चाहते हैं कि मैं क्या अलग करने वाला हूं। बेहद प्यार मिला है लोगों से। मेरी कोशिश रहती है हर बार ही कुछ नया करूं। आपने बॉक्स-ऑफिस पर अलग तरह की फिल्में की, उन फिल्मों को जिस तरह सराहना मिली है, इस बदलाव का श्रेय आप किसको देना चाहेंगे?यह पूरा श्रेय दर्शकों को मिलता है। जितना मैं मानता हूं दर्शक अब बहुत समझदार हो गए हैं। अब मनोरंजन के कई माध्यम हैं, जैसे डिजिटल प्लैटफॉर्म्स, वह उन पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उनके पास बहुत जानकारी भी है। अब ऑडियंस सब कुछ देखती है। कुशल दर्शकों के लिए हम सिनेमा बना सकते हैं और इसके साथ कमर्शल सिनेमा भी साथ में बन सकता है। मैं जब अपनी फिल्मों का चयन करता हूं, तो एक दर्शक बनकर ही करता हूं। एक स्टार होकर नहीं सोचता कि अब मुझे क्या करना चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि आप जैसे ऐक्टर्स हमारे ए-लिस्ट ऐक्टर्स के लिए खतरा बन गए हैं? आपकी क्या राय है?हर एक ऐक्टर का अपना स्पेस है। बाकी ऐक्टर्स का ग्राफ मुझसे अलग है। मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए कोई खतरा है। न उन्हें मुझसे खतरा है और न मुझे उनसे। वह पहले से ही सुपरस्टार्स हैं, सही मायनो में सुपरस्टार्स हैं क्योंकि वह सालों से हमारे दिल पर राज कर रहे हैं। क्रिकेट में अगर आप लगातार परफॉर्म करें, तो आप बहुत बड़े क्रिकेटर हैं या सेफ हैं। उन्होंने इतनी सारी फिल्में की है कि कोई तुलना ही नहीं की जा सकती। तुलना करना ठीक नहीं होगा। ऐसी कौन सी चीज है, जो आपकी 2019 में पूरी नहीं हो पाई और आप उसे 2020 में करना चाहेंगे?मैं इस साल अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाया। एक के बाद एक फिल्में शूट करते रहा। गर्मियों की छुट्टी भी मैंने अकेले बिताई। मैं 2020 में बैलेंस बना कर चलूंगा मेरे पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ के बीच। आपके लिए 2019 की सबसे ज्यादा मुश्किल फिल्म कौन सी रही हैं?'' सबसे मुश्किल रही है। यह फिल्म सबके लिए मुश्किल रही है प्रड्यूसर, डायरेक्टर, ऐक्टर्स, जो भी फिल्म से जुड़े हुए हैं। एक सोशल विषय पर आधारित थी, लोगों ने फिल्म को पसंद किया। इस दौर में आपके हिसाब से ऐसी कौन सी विषयों पर फिल्में बननी जरूरी हैं?हमारे देश में विषयों की कमी नहीं है। मैं कोई विशेष सब्जेक्ट पर हाथ रख कर नहीं बोल सकता। इस साल ऐक्टर होने के नाते, आपने अपने स्टार-पावर को कब महसूस किया है?'आर्टिकल 15' के समय ही यह पावर महसूस किया। मुझे नहीं लगता कि अगर मैं आज से 3 साल पहले यह फिल्म करता तो यह फिल्म उतनी कमाई कर पाती। फिल्म की ओपनिंग अच्छी हुई, बल्कि हमने इसको इतना प्रमोट भी नहीं किया था फिल्म को लोगों ने एक्सेप्ट किया। न यह कॉमिडी फिल्म थी, फिर भी फिल्म ने कमर्शल बिजनेस किया, वह स्टार पावर की वजह से हुआ। आप और आपके भाई अपारशक्ति कब एक साथ फिल्म में नजर आएंगे?हम चाहते हैं कि हमें ऐसी कोई फिल्म मिले, जिसमें हम साथ हो, भाइयों का रोल अदा करें। लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो जरूर एक साथ काम करेंगे। मैं खुश हूं कि अपार ने 'पति पत्नी और वो' में खूब अच्छा काम किया। मैं यह बोलना चाहूंगा कि लीड रोल निभाने के लिए योग्य है। वह फिल्म 'हेल्मेट' में अहम भूमिका प्ले कर रहे हैं, उनके साथ ऐक्ट्रेस नूतन जी की पोती प्रनूतन बहल भी हैं। अब आप कौन से डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं?मैं जोया अख्तर के साथ काम करना चाहता हूं, बहुत ही रोमांचक डायरेक्टर हैं। उनके अलावा शकुन बत्रा के साथ भी जुड़ना चाहूंगा। यह दोनों निर्देशकों के साथ मैंने अब तक काम नहीं किया है और मैं इनके साथ काम अवश्य करना चाहूंगा। हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए हमेशा बहस होती है कि यह स्टार-सिस्टम पर चलती है, आपको लगता है की स्टार-सिस्टम हमेशा कायम रहेगा?यह इस पर निर्भर करता है कि आप किस किस्म की फिल्में करते हैं। अब आपको ऐक्टर होना जरूरी है। लोगों के दिलों में बसने के लिए आपको गुणवान होना नहीं बल्कि उनसे कनेक्ट बनाना अहम है। अगर दुनिया आपको पसंद करती है, तो करती है। चाहे आप अच्छा लिखते हैं, डांस अच्छा करते हैं, गाते खूबसूरत हैं, ऐक्शन बेहतरीन करते हैं या ऐक्टिंग अच्छी करते हैं, यह सब मतलब नहीं रखता, हर जगह लोगों का प्यार होता है। आपको ऐसी फिल्में करनी है, जहां आपका कैरेक्टर प्यारा हो, आप उनके करीब पहुंच जाए। मेरे हिसाब से यह सबकुछ स्क्रिप्ट में होता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2u1yivo
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
साल 2010 में आई फिल्म 'रण' में एक न्यूज प्रेजेंटेटर के छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत करते हुए ऐक्टर ने पिछले दशक में लंबा सफर तय कर लिया है। इन 10 सालों में उनके करियर के कई माइलस्टोन रहे हैं, जैसे 'रागिनी एमएमएस', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'काई पो चे', 'शाहिद', 'ट्रैप्ड', 'ओमेरता', 'न्यूटन' जैसी कई बेहतरीन और शानदार फिल्मों से फैन्स का मनोरंजन किया है। राजकुमर ने ऐसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को और दर्शकों को यह प्रमाण दे दिया कि वह कितने गुणवान और काबिल ऐक्टर हैं। एक इंटरव्यू में राजकुमार ने इस साल का जिक्र करते हुए कहा, 'फिल्म 'जजमेंटल है क्या', अलग तरह के दर्शकों के लिए थी, पर मैं फिल्में बॉक्स-ऑफिस के लिए नहीं करता। फिल्म की कहानी मुझे उत्साहित करनी चाहिए। इस फिल्म ने मुझे कुछ अलग परफॉर्म करने का अवसर दिया था और मुझे अपने रोल के लिए बहुत प्यार भी मिला।' उनके फैंस के लिए अगले साल क्या लेकर आएगा उसकी चर्चा में राज ने कहा, 'मैं हंसल मेहता की फिल्म 'छलांग' में नजर आऊंगा जो इस साल की मेरी पहली फिल्म होगी, उसके बाद अनुराग बासु की 'लूडो', जाह्नवी कपूर के साथ 'रूहीअफजा' जो हॉरर-कॉमिडी जॉनर पर बेस्ड होगी और फिर करियर की पहली हॉलिवुड फिल्म 'द वाइट टाइगर' जो रामिन बहरानी के निर्देशन में डायरेक्ट की गई है। मेरी सभी फिल्मों के किरदार एक-दूसरे से काफी अलग होंगे और हर किरदार से फैंस को सरप्राइज करने का प्लान है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39vSmX2
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
ऐक्ट्रेस ने अपने लंबे करियर में कई सशक्त किरदारों को जीवंत किया है। इसी कड़ी में अगली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग' वॉरियर में वह तानाजी की पत्नी सावित्री मालुसरे का किरदार निभा रही हैं। इस मुलाकात में उन्होंने परिवार और करियर को लेकर बात की: तानाजी आपकी पहली थ्री डी, पहली हिस्टॉरिकल फिल्म और पहला मराठी किरदार है, सावित्री मालुसरे के किरदार को आप किन मायनों में खास मानती हैं?हां, ये तीनों चीजें पहली बार हैं और इन सबमें बहुत मेहनत गई। दो-ढाई घंटे तो केवल साड़ी पहनने में लगते थे। सावित्री मालुसरे एक स्ट्रॉन्ग, फेमिनिन किरदार है। वह उस काल की कंप्लीट वुमन है। दरअसल, तब इतनी रेखाएं भी नहीं थीं कि औरतें क्या कर सकती हैं और क्या उनको करना चाहिए? तब औरतें सबकुछ करती थीं, आदमी भी सब करते थे। तब किसी को बॉक्स में नहीं बांधा गया था। बेशक कुछ चीजें थीं, लेकिन ज्यादातर हम जैसे रहना चाहें, हमें रहने की आजादी थी। इतना सोशल प्रेशर नहीं था कि हमें एक खास तरह से होना चाहिए। वह बहुत स्ट्रॉन्ग महिला थीं, जिसने अपने फैसले खुद लिए। आपके हिसाब से तब भी औरतें इतनी मजबूत थीं कि अपने फैसले खुद ले सकें, लेकिन आज भी हमें फेमिनिजम की बातें करनी पड़ती हैं। आपकी फेमिनिजम की परिभाषा क्या है?मेरे हिसाब से फेमिनिजम एक अंदरूनी शक्ति है। इसका कतई मतलब नहीं है कि आपको हमेशा पैंट पहनना है या आपको हमेशा घर से बाहर जाकर ही काम करना है। इसका मतलब यह है कि आप अगर चाहें, तो ये कर सकें। इसका मतलब है कि आप जैसी हैं, वैसी खुश रह सकें, आदमी के साथ या उसके बिना। फेमिनिजम मेरे लिए ये नहीं है कि अरे, हमें ये करना चाहिए, हमें वो करना चाहिए, मेरी सोच ऐसी नहीं है। मेरे लिए फेमिनिजम यह है कि मैं खूबसूरत साड़ी भी पहन सकूं, पॉलिटिक्स पर भी चर्चा कर सकूं, कुकिंग पर भी चर्चा कर सकूं, बच्चे की परवरिश पर भी चर्चा कर सकूं, इन सभी मामलों में अपनी राय रख सकूं। बेसिकली, मैं जो चाहूं, उसे चुन सकूं और यह मर्द-औरत दोनों के लिए है। देखा जाए, तो मर्दों के लिए भी एक दायरा बना दिया गया है कि आदमी अगर न कमाए तो सफल नहीं है, घर चलाने की जिम्मेदारी उसकी है, वह रो नहीं सकता, हमने उनको भी इतना बांध दिया है। हमने अपने आदमियों को भी बांध दिया, औरतों को भी बांध दिया, तो कौन बचा? (हंसती हैं)। बहुत से लोगों का मानना है कि आपको करियर से ब्रेक नहीं लेना चाहिए, क्योंकि आप इतनी बेहतरीन अदाकारा हैं। आप इस बारे में क्या सोचती हैं?मैं ऐसी चीजों के बारे में सोचती ही नहीं हूं, क्योंकि उनके हिसाब से तो मैंने सौवां कमबैक कर लिया है। कितनी बार पूछा जाता है कि ये आपकी कमबैक पिक्चर है, तो मैं कहती हूं, हां, 6 महीने के बाद तो कमबैक ही होगी न, (जोर से हंसती हैं)। मतलब हर बार जब मैं पिक्चर करती हूं, तो होता है कि ये आपकी कमबैक है। भई, मुझे कमबैक नहीं करना है। मैं तब काम करती हूं, जब मैं चाहती हूं। खुशकिस्मती से मैं उस पोजिशन में हूं कि यह चुन सकूं कि मुझे काम करना है या नहीं। यह मेरी चॉइस है। इसका न तो यह मतलब है कि मैंने कोई ब्रेक लिया, न ही यह कोई कमबैक है। मैं काम को लेकर चूजी हूं। आगे आप अपनी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ को कैसे बैलेंस करना चाहती हैं?मेरे बच्चे हमेशा सबसे बड़ी प्रायॉरिटी हैं और रहेंगे। मेरे बच्चे और मेरा परिवार हमेशा मेरे लिए नंबर एक से नंबर दस तक रहेंगे। वहीं, काम करने से मेरे अंदर एक हिस्सा पूरा होता है, वरना वह भूख बनी रहती। लेकिन मेरे बच्चे मेरी जिंदगी है और मैंने ईमानदारी से कहा है कि मैं उस दिशा में बहुत महत्वाकांक्षी नहीं हूं। मुझे अपनी जिंदगी में बैलेंस चाहिए। मुझे थोड़ा काम भी चाहिए। मुझे अपनी फैमिली भी अच्छी तरह से रखनी है और टचवुड मैं यह कर पा रही हूं। आप खुद को कितना प्रटेक्टिव मदर मानती हैं?मैं बहुत प्रटेक्टिव हूं। मुझे लगता है कि मैं काट खाऊंगी, अगर किसी ने मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाने की कोशिश भी की, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि आपको कहीं न कहीं अपने बच्चों, अपनी परवरिश पर भरोसा रखना होगा कि आपके बच्चे जिंदगी की चुनौतियों को हैंडल कर लेंगे। आप उनको इतना तो बचाकर नहीं रख सकते, आप चाहे जितनी कोशिश करें। हालांकि, कोशिश तो रोज जारी है, लेकिन आपको यह भरोसा भी रखना होगा कि आपके बच्चे इतने स्ट्रॉन्ग हैं। तानाजी में आपकी और की जोड़ी 10 साल बाद परदे पर आ रही है। इतने सालों बाद एक को-स्टार के तौर पर आपने उनमें क्या बदलाव पाया?हां, हमारी जोड़ी 10 साल बाद वापस आ रही है, क्योंकि हम कोई रेग्युलर पिक्चर नहीं कर सकते थे। हमारा एक ऑनस्क्रीन रिश्ता रहा है। वहीं, रियल लाइफ में भी सभी जानते हैं कि हम 20 साल से शादीशुदा हैं, तो अगर हम साथ में फिल्म करें, तो वह कुछ ऐसा होना चाहिए, जो हमने पहले नहीं किया। अगर हम वही रेग्युलर रोमांस कर रहे हैं, 4 गाने कर रहे हैं, तो आप उसे देखने क्यों जाएंगे। एक को-स्टार के तौर पर अजय में मैंने बहुत बदलाव देखा है, लेकिन उसमें सिर्फ और सिर्फ जबरदस्त ग्रोथ देखा है। एक ऐक्टर के तौर पर भी और एक इंसान के तौर पर भी। वह एक ऐसे ऐक्टर हैं, जिसने हर तरह का सिनेमा किया है, वह चाहे कॉमिडी हो, ऐक्शन हो, रोमांस हो, रॉमकॉम हो या थ्रिलर, उन्होंने हर तरह का सिनेमा किया है और उसमें सक्सेसफुल रहे हैं, जो अपने में लाजवाब बात है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37uy6Dz
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
This Akshay Kumar and Kareena Kapoor comedy caper that opened up with an impressive business on its first day has collected over Rs.78 crore in the first four days and is inching towards entering the Rs. 100 crore club. According to a report in boxofficeindia.com, the film on Tuesday, minted Rs.16 crores nett range that takes its five-day total collection to Rs. 94 crore nett apprx.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2tlNBi8
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2tlNBi8
Every Knowladge
Suniel Shetty’s kids, Ahan and Athiya are hitting headlines for their respective romantic lives. While Athiya is said to be in a relationship with cricketer KL Rahul, Ahan and girlfriend Tania Shroff made their relationship official in 2019. Recently when ETimes spoke to Sunil Shetty about his kids and their dating life, the actor spoke candidly about the same. “We love the kids and the kids they are dating. Absolutely love them and I think more than profession, being happy in life is very important today because that is the space I think that is missing. We were all happy, we grew up happy.”
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2sBD9Dh
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2sBD9Dh
Every Knowladge
Every Knowladge
Bollywood actress Vidya Balan is one of the most versatile actresses we have in the industry. She has, over the years, left every one of us impressed with her impeccable and effortless performances.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37pCymT
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37pCymT
Monday, December 30, 2019
Movie
अक्षय कुमार, , दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर हालिया रिलीज फिल्म '' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्सऑफिसइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले सोमवार को 13 करोड़ की कमाई की। कहा जा रहा है कि आने वाले शुक्रवार से फिल्म पर कुछ असर पड़ सकता है क्योंकि तब तक नई फिल्में रिलीज हो जाएंगी। फिल्म ने चार दिनों में करीब 78 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म पहले हफ्ते में 115 करोड़ के आसपास तक पहुंच सकती है। बता दें, डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म ने पहले दिन 17.50 करोड़, दूसरे दिन 21-22 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 25-26 करोड़ का बिजनस किया था। 'गुड न्यूज' के बाद 'बच्चन पांडे', 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। बात करें करीना की तो वह 'अंग्रेजी मीडियम' और 'तख्त' में दिखेंगी। वहीं, कियारा आडवाणी अब 'भूल भुलैया 2', 'लक्ष्मी बम' और 'शेरशाह' में नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37sd2O1
https://ift.tt/2FLzuri
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2sDeI8z
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/359KCH4
Every Knowladge
Akshay Kumar and Kareena Kapoor Khan's comedy flick 'Good Newwz' is one of the highly anticipated movies of the year. It is a special film for Akki and Bebo fans as they got a chance to witness their sizzling on-screen chemistry. According to the recent report on boxofficeindia.com, the film recorded a super-strong collection on Monday. It made 13 crore net on its first Monday.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ZDgC4W
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ZDgC4W
Every Knowladge
The year 2019 remained decently well for Kangana Ranaut which saw the release of her first historical film, 'Manikarnika' and a quirky film like 'Judgemental Hai Kya'. Kangana also made headlines for her upcoming films like a biopic on Jayalalitha, titled, 'Thalaivi' and an action film, 'Panga', which is set to release in 2020.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Fbjywc
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Fbjywc
Movie
बॉलिवुड सुपरस्टार आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। फिल्म में ऐक्टर के ऑपोजिट अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसी ऐक्ट्रेसेस नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और फिर शाहरुख ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। किंग खान के फैंस उनकी अगली फिल्म का लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार रहे हैं। ऐक्टर के फिल्म साइन करने से जुड़ी अब तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं लेकिन अभी तक कुछ भी ऑफिशल नहीं हो सका है। लोगों को लग रहा था कि बीते शाहरुख के बर्थडे यानी 2 नवंबर को उनके अगले प्रॉजेक्ट का अनाउंसमेंट हो जाएगा लेकिन तब भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब ऐसा लग रहा है कि सुपरस्टार के फैंस उनकी अगली फिल्म का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं। कई सारे लोगों ने ट्विटर पर #WeWantAnnouncementSRK ट्रेंड कराना शुरू कर दिया। इस हैशटैग को यूज करते हुए फैंस ने शाहरुख से रिक्वेस्ट की कि वह जल्द से जल्द फिल्म की घोषणा करें। एक यूजर ने लिखा, 'खान साब, बहुत हो गया। जीरो के बाद से कोई फिल्म नहीं देखी है क्योंकि कोई एक्साइटमेंट नहीं रह गया है। अब आपको गुड न्यूज देनी होगी, चाहे धूम साइन करिए या फिर डायरेक्टर ऐटली की अगली फिल्म, प्लीज। आप इंडस्ट्री के चार्म हैं।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि अगर आपने 1 जनवरी को अपनी अगली फिल्म अनाउंस नहीं की तो मैं सूइसाइड कर लूंगा। फिर कह रहा हूं, सूइसाइड कर लूंगा।'हालांकि, इस यूजर ने बाद में ट्वीट हटा लिया। देखें, फैंस के ट्वीट्स:
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SEJU1R
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
Deepika Padukone is gearing up for the release of her next flick 'Chhapaak'. Directed by Meghna Gulzar, the film also stars Vikrant Massey. The actress is currently on a promotional spree and she is leaving no stones unturned. Yesterday for a promotional event, Deepika stepped out in a loose-fitting shirt paired with her favourite baggy pants that she topped off with a corset.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2QaDPsb
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2QaDPsb
Every Knowladge
Of late, Kapoor family celebrated the birthday of Ashula Kapoor. Pictures and videos from the celebration are all over the internet. Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor, Arjun Kapoor, Boney Kapoor, Maheep and Shanaya Kapoor along with others attended the cozy birthday bash and had the best time together.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2te7J5U
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2te7J5U
Every Knowladge
Bollywood actress Deepika Padukone is currently on a promotional spree as her film ‘Chhapaak’ is just a few days away from its release. The actress is leaving no stone unturned to make her film reach in all the corners. Amidst promotions, Deepika is also quite active on social media and she has been sharing funny moments from the sets.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2QyhAvl
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2QyhAvl
Every Knowladge
Bollywood actors Soha Ali Khan and Kunal Kemmu’s daughter Inaaya Naumi Kemmu is one of the most adored star kids after her cousin Taimur Ali Khan. Just like him, even Inaaya breaks the internet with her cute antics and adorable looks. Be it her airport pictures to attending big brother Taimur’s birthday, Innaya surely grabs the attention.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2QdgXbD
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2QdgXbD
Every Knowladge
Yesterday, Ajay Devgn and wife Kajol treated their fans with an adorable photo. The picture wherein the couple is walking hand in hands as they head to promote their upcoming film, 'Tanhaji-The Unsung Warrior', tells a lot about their bond and love. Later, from the same promotional activity, Kajol shared a boomerang video of hers which is sure to bring a smile on your face.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36aI9gB
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36aI9gB
Movie
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं और यहां सेट के फनी मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने विडियोज को टाइटल दिया है 'DPism' और इसी के साथ वे बिहाइन्ड द सीन्स मोमेंट्स को शेयर करती हैं। ऐसे ही एक विडियो को दीपिका ने हाल ही में शेयर किया जिसने लोगों का ध्यान खींचा। विडियो में ऐक्ट्रेस डायरेक्टर मेघना गुलजार से बातचीत कर रही हैं और की तरह आंखों से इशारे कर रही हैं। दीपिका ने विडियो पर कैप्शन दिया, 'DPism का तीसरा एपिसोड!!!' इसके साथ उन्होंने प्रिया को टैग किया। दीपिका के पोस्ट को देखने के बाद इस पर प्रिया ने भी रिऐक्ट किया। उनका रिऐक्शन सरप्राइजिंग और इमोशनल दोनों हैं। उन्होंने लिखा, 'क्या देवी ने खुद पलक झपकाई???!!! 2019 इससे बेहतर तरीके से खत्म नहीं हो सकता था।' बात करें फिल्म 'छपाक' की तो यह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। बता दें, लक्ष्मी एसिड अटैक को रोकने के लिए अभियान चला रही हैं। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। यह अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39lDVoB
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
ऐक्ट्रेस के लिए साल 2019 बेहद खुशनुमा साबित हुआ। 'बाला', 'सांड की आंख' और 'पति पत्नी और वो' जैसी सफल फिल्में देकर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी पुख्ता की। नवभारत टाइम्स से खास मुलाकात में इस बार उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दे, रोमांस और आने वाले साल की प्लानिंग पर बातें कीं। एक अभिनेत्री के तौर पर आप इस साल को कैसे देखती हैं? यह साल मेरे लिए बहुत यादगार था। मेरी जिंदगी में एक ऐसा समय आया जहां एक हफ्ते पहले मेरी तीन फिल्में एकसाथ थिअटर्स में चल रही थीं। मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि एक ऐक्ट्रेस की लाइफ में ऐसे पल बहुत कम आते हैं। इस साल मुझे यह एहसास हुआ कि अपने करियर में जो स्थिरता मैं कई वर्षों से ढूंढ रही थी, वह मुझे 2019 में मिली। मैंने अपनी फिल्मों का चयन करने में भी कई कठिन फैसले किए जो बहुत अहम थे। 'सोनचिरैया', 'बाला', 'सांड की आंख' इन तीनों फिल्मों को निभाना आसान नहीं है। यह फिल्में परंपरागत सिनेमा के दायरे में नहीं आती हैं। इन रोल्स को सही तरीके से निभाने में बहुत कड़ी मेहनत की गई है। एक लड़की को अलग-अलग कैरक्टर्स में ढालना मुश्किल होता है। जब आप सही निर्णय लेते हैं और वह काम कर जाता है, तब एक ऐक्टर के तौर पर आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। हमारे यहां जो कमर्शल और समानांतर सिनेमा हुआ करता था, उसके अंतर को आपने जैसे मिटा ही दिया, इसपर आपकी राय क्या है? मैं इस सवाल पर आपसे बिल्कुल सहमत हूं। पहले एक कमर्शल सिनेमा हुआ करता था और एक पैरेलल। अब कमर्शल वही है जो पैसा कमाए लेकिन उसका मतलब यह नहीं कि उसमें सिर्फ फॉर्म्युला वाली फिल्में ही चलेंगी। आज दर्शकों को अच्छी कहानी, अच्छे किरदार देखने हैं। फिल्म देखने के बाद लोग एंटरटेन तो होना चाहते हैं लेकिन उसके साथ वह मेसेज को भी समझना चाहते हैं। आप जिस अंतर की बात कर रहीं हैं, वह इसलिए हुआ है क्योंकि हमारे दर्शकों की सोच बदली है। मैं अपने आपको लकी मानती हूं कि मेरे लिए और मेरे जितने भी को-ऐक्टर्स हैं, हम सबके लिए यह बहुत अद्भुत समय है ऐक्टर बनने का। एक खूबसूरत, मेहनती, ईमानदार, कमिटेड, सशक्त अभिनेत्री के रूप में भूमि खुद को एक लड़की की तौर पर कैसे देखती हैं? मैं यही चाहती हूं कि मैं अपने काम के लिए जानी जाऊं। मैं एक आदर्श बन पाऊं, उन लोगों के लिए जिनके पास कोई सपने हों क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या होने वाला है? मैंने बहुत छोटी उम्र में ठान लिया था कि मैं अभिनेत्री बनूंगी। फिर खुद ही सारी चीजें होने लगीं, शायद भगवान का कोई प्लान था, पता नहीं। मैं इस मुकाम पर अपनी मेहनत से पहुंची हूं। मैं अपना सीना चौड़ा करके कह सकती हूं कि आज मैं अपने हार्डवर्क से यहां तक पहुंची हूं। भाग्य और किस्मत तो होते ही हैं। मैं लोगों को और मेरे साथ काम करनेवालों को यह कहना चाहूंगी कि प्यार और इज्जत के साथ अपनी जिंदगी जियो। काम ही ऐसी चीज है जो आपको चार गुना ज्यादा वापस देता है। स्वस्थ रहिए, काम कीजिए और इस दुनिया के प्रति जो आपका कर्तव्य है, उसको पूरा कीजिए। आपने फिल्म 'टॉइलटः एक प्रेम कथा', 'बाला' और 'सांड की आंख' जैसी महिला मुद्दों वाली फिल्में कीं, आपके हिसाब से ऐसा कौन सा मुद्दा है जो औरतों से रिलेटेड हो और उसे अब हाइलाइट करना चाहिए? उनकी सुरक्षा पर और काम होना चाहिए। यह एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है जो हम मर्दों की असुरक्षा को अलग-अलग प्रकारों में देखते हैं, वह बदलनी चाहिए। जितना भी अन्याय महिलाओं पर होता है, वह मर्दों के कारण होता है। उनकी सोच में बदलाव आना चाहिए। हमें बचपन से सिखाया जाता है कि मर्द औरतों से ज्यादा बलवान होते हैं, वह कमाते हैं, उनका हक ज्यादा होता है। इस मुद्दे पर तो अनगिनत फिल्में बन सकती हैं। आजकल जो हमारे देश में हो रहा है, वह भयानक है। हम विश्व के उन 5 देशों में से एक हैं जहां औरतें सुरक्षित नहीं हैं। हमारे लिए यह गर्व की बात नहीं है। आप इतनी सुंदर और दिलकश हैं, सिंगल रहना क्या अच्छी बात है? मेरे पास कोई और विकल्प ही नहीं है। पिछले 9 महीनों से उत्तर प्रदेश में शूटिंग कर रही थी, अब मुंबई आई हूं। मेरे पास इन सब चीजों का समय ही नहीं रहता है। यह लाइफ के लिए अहम है लेकिन आप इसको खोज नहीं सकते हैं। जब होना होता है, तब खुद-ब-खुद हो जाता है। आप कितनी रोमांटिक हैं? मैं बहुत रोमांटिक हूं। रोमांस में बहुत विश्वास करती हूं। मैं मानती हूं कि ऊपरवाले ने आपके लिए वह इंसान बनाया है और जब उसे आना होगा तब आ जाएगा। जब छोटी थी टीनएज में तो अट्रैक्शन होते थे लेकिन अब काम में ही बिजी रहती हूं। मुझे वक्त ही नहीं मिलता है। आपके लिए ऐसी कोई चीज है जो 2019 में रह गई और उसे आप 2020 में पूरा करना चाहती हैं? मैं पर्यावरण को लेकर बहुत ही ज्यादा पैशनेट हूं। बस यही कोशिश है कि इस साल लोगों पर इस बात का प्रभाव पड़े। अगले साल मैं और लोगों तक पहुंच पाऊं और उन्हें समझा सकूं कि आज जो कुछ भी दुनिया में हो रहा है, वह जरूरी है लेकिन इस चीज को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकि अगर धरती ही नहीं रहेगी तो किस चीज के लिए लड़ोगे आप? आप 2020 में खुद को कैसे देखना चाहती हैं? जैसे मेरे किरदार होते हैं, वैसे मैं परिवर्तित होती हूं। मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगी, कैसे दिखूंगी? रानी दुर्गावती में लोग मेरा क्या रंग-रूप देखेंगे। मैंने अपने लिए कोई ढांचा नहीं बनाया है। यह जरूर है कि मुझे फिट रहना है। फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मेहनती तो हूं मैं। कॉन्फिडेंस है कि यह जारी रहेगा। आपके लिए इस साल के न्यू इयर प्लान्स क्या हैं? फिलहाल कोई प्लान्स नहीं हैं। साल के शुरुआत में ही मेरी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म के लिए तैयारी ही करूंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QcdKcv
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
कई सारे बॉलिवुड सिलेब्स न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए एग्जॉटिक लोकेशन्स पर पहुंच गए हैं। वहीं, नए साल के वेलकम के लिए ने गोवा को चुना है जहां वह अपनी बहन के साथ पहुंची हैं। ऐसा लग रहा है कि दोनों ने पार्टी शुरू भी कर दी है। अमृता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बहन और दोस्तों के साथ स्टनिंग आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। फोटो में मलाइका ब्लैक और गोल्डन अटायर में दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने नेटिव अमेरिकन हेडगियर भी लगा रखा है जो उनके पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। वहीं, अमृता ब्लैक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीरें में अमृता के पति और बाकी दोस्त भी दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अमृता ने कैप्शन दिया, 'गोवा टाइम्स।' इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया। बात करें मलाइका की तो कैजुअल जिम लुक हो या रेड कार्पेट लुक, वह हर मामले में स्टाइल दीवा हैं। फिटनेस और अपने लुक के अलावा अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी मलाइका सुर्खियों में रहती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35ePmuJ
https://ift.tt/2FLzuri
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QdI6LI
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MGvt9E
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2tbITnb
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SEwF13
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37rsbiD
Every Knowladge
Every Knowladge
When the world talks about something collectively, it trends on social media. Apart from all the intense issues we get to see on various platforms, it is also great that we find humour on the same.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2SHjbBE
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2SHjbBE
Every Knowladge
Every Knowladge
Sunday, December 29, 2019
Movie
नए साल का जश्न मनाने के लिए हर कोई अपना-अपना प्लान बना रहा है। कई बॉलिवुड सिल्ब्रिटीज भी वकेशन पर निकल गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि कई सिलेब्रिटी न्यू इयर सेलिब्रेट करने स्विटजरलैंड पहुंचे हैं। देखिए, क्या हुआ जब और उनकी गर्लफ्रेंड की मुलाकात अचानक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से हो गई। वरुण धवन और नताशा दलाल छुट्टियां मनाने स्विटजरलैंड पहुंचे हैं। वहां उनकी मुलाकात अनुष्का और विराट से हो गई। अनुष्का शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों कपल साथ नजर आ रहे हैं। बर्फ की वादियों में ये लोग खूब इंजॉय कर रहे हैं। देखिए, अनुष्का की शेयर की हुई यह खूबसूरत तस्वीर। इससे पहले वरुण धवन करिश्मा कपूर और करीना कपूर के साथ नजर आए थे। बता दें कि करिश्मा और करीना भी स्विटजरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39otHE0
https://ift.tt/2FLzuri
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZA81js
Movie
की पत्नी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह यहां पर अपने ह्यूमर से फैंस को काफी इम्प्रेस करती हैं और इस बार उन्होंने पति शाहिद के साथ को टार्गेट किया। दरअसल, मीरा ने टीवी स्क्रीन की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की जिसमें फिल्म आर राजकुमार का गाना 'साड़ी के फॉल सा' चल रहा है और शाहिद व सोनाक्षी थिरकते नजर आ रहे हैं। फोटो पर मीरा ने जो कैप्शन दिया, उसने सोनाक्षी को भी रिप्लाई करने पर मजबूर कर दिया। मीरा ने लिखा, 'इसे म्यूट करके देखना मजेदार है!' इस पर सोनाक्षी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'रिमोट ढूंढो!!!!' इसके बाद उन्होंने हंसी वाला इमोजी भी बनाया। फिल्म की बात करें तो 'आर राजकुमार' का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया था। इसके फेमस गाने 'साड़ी के फॉल सा' में शाहिद-सोनाक्षी के डांस मूव्स ने सभी का ध्यान खींचा था। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा की हालिया रिलीज फिल्म 'दबंग 3' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं, 'कबीर सिंह' जैसी बड़ी हिट देने के बाद अब शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म यानी 'जर्सी' के रीमेक की तैयारियों में बिजी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SBLfX3
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
इस समय बॉलिवुड के हॉट केक बने हुए हैं। कार्तिक लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं। उनकी पिछली फिल्मों 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी' और 'पति पत्नी और वो' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। कार्तिक के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट भी हैं। इस समय वह अपनी अगली फिल्म 'आज कल' के पोस्ट प्रॉडक्शन में बिजी हैं। इस बीच कार्तिक का नाम कई ऐक्ट्रेसेस जैसे और अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा है। पिछले काफी समय से चर्चा थी कि कार्तिक आर्यन कथित तौर पर सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद यह भी खबर आई थी कि दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से दूरी बना ली है। हाल में मीडिया से बात करते हुए अपनी कथित रिलेशनशिप के बारे में कार्तिक ने कहा, 'मैं कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करता क्योंकि मुझे यह पसंद नहीं है। सबसे जरूरी बात तो यह है कि इसमें (रिलेशनशिप में) केवल मैं अकेला शामिल नहीं हूं बल्कि कोई और भी शामिल है... मैं केवल इतना कह सकता हूं कि इस समय अपनी लाइफ से बहुत खुश हूं।' बता दें इससे पहले बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए कार्तिक ने अपनी शादी के बारे में भी बात की थी और कहा था कि मैं बहुत अच्छा पति बनूंगा। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी पत्नी का बहुत ख्याल रखूंगा और उसके साथ ईमानदार रहूंगा।' अपने अफेयर की अफवाहों पर उन्होंने कहा था, 'मैं इन अफवाहों का आदी हो चुका हूं। अगर किसी दिन ऐसी खबरें नहीं लिखी जाएंगी तो मुझे लगेगा कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। मुझे अपने अफेयर की खबरों की कोई फिक्र नहीं है। मेरा ध्यान इस समय केवल मेरे काम पर है।' वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक इस समय 'आज कल' के अलावा कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' और जाह्नवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' में भी काम कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZAjsrp
https://ift.tt/2FLzuri
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39pj1F9
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZAqzQJ
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39qYG1W
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SIRRDj
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37gIpej
Subscribe to:
Posts (Atom)