Sunday, December 29, 2019

Movie

पिछले एक साल से की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। 'जीरो' के बाद न तो शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज हुई है और न ही उन्होंने इसके बाद से कोई फिल्म साइन की है। पिछले काफी दिनों से इस बात के केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख कौन सी फिल्म साइन करेंगे। पहले चर्चा थी कि वह भारत के पहले अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा की बायॉपिक में काम करेंगे। बाद में उन्होंने खुद ही इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 'डॉन 3' और साउथ के फिल्ममेकर ऐटली के साथ जुड़ने की चर्चाएं भी सामने आई थीं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख खान डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए काफी सीरियस हैं। सुनने में आया है कि शाहरुख ने राजकुमार हिरानी के साथ एक फिल्म साइन की है। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख और हिरानी की फिल्म काफी बड़े बजट की होगी और अप्रैल या मई 2020 में इसकी शूटिंग शुरू होगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस फिल्म के बारे में सभी जानकारियां छिपा कर रखी जा रही हैं और फिल्म को 2021 में रिलीज किए जाने की योजना है। वैसे बता दें कि शाहरुख ने नवंबर में अपने बर्थडे पर भी यह घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म की घोषणा करेंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग करेंगे या ऐटली की महत्वाकांक्षी फिल्म। वैसे रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया है कि शाहरुख 'स्त्री' के मेकर्स राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के साथ एक कॉमिक-ऐक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काम कर सकते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2u1j49T
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment