अगले साल कई ऐसी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनमें से एक और की '' भी है। अक्षय और कैट की जोड़ी लंबे वक्त बाद इस फिल्म के जरिए एकसाथ नजर आएगी। इसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स सामने आते रहते हैं। इस बीच दोनों ऐक्टर्स की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह डांस नंबर पर थिरकते नजर आ रहे हैं। पिक्चर्स में कटरीना डांस मूव्स करती दिख रही हैं और अक्षय उन्हें देख रहे हैं। ब्लैक लुक में दोनों ही सितारे काफी रॉकिंग लग रहे हैं। कैट ब्लैक क्रॉप टॉप और ट्रैक पैंट्स तो अक्षय ब्लैक हुडी और ब्लैक जींस में नजर आ रहे हैं। वहीं, सपॉर्टिंग क्रू वाइट और नियॉन आउटफिट में दिख रहा है। तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि यह डांस ट्रैक रिलीज होने के बाद धमाल मचाने वाला है। बात करें फिल्म की तो 'सूर्यवंशी' का डायरेक्शन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार डीसीपी वीर सूर्यवंशी के रोल में होंगे। रणवीर सिंह और अजय देवगन फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। 'सूर्यवंशी' में अक्षय और कैट के अलावा गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, नीना गुप्ता, निकेतन धीर जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में होंगे फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZIHxg5
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment