ऐक्ट्रेस के लिए साल 2019 बेहद खुशनुमा साबित हुआ। 'बाला', 'सांड की आंख' और 'पति पत्नी और वो' जैसी सफल फिल्में देकर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी पुख्ता की। नवभारत टाइम्स से खास मुलाकात में इस बार उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दे, रोमांस और आने वाले साल की प्लानिंग पर बातें कीं। एक अभिनेत्री के तौर पर आप इस साल को कैसे देखती हैं? यह साल मेरे लिए बहुत यादगार था। मेरी जिंदगी में एक ऐसा समय आया जहां एक हफ्ते पहले मेरी तीन फिल्में एकसाथ थिअटर्स में चल रही थीं। मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि एक ऐक्ट्रेस की लाइफ में ऐसे पल बहुत कम आते हैं। इस साल मुझे यह एहसास हुआ कि अपने करियर में जो स्थिरता मैं कई वर्षों से ढूंढ रही थी, वह मुझे 2019 में मिली। मैंने अपनी फिल्मों का चयन करने में भी कई कठिन फैसले किए जो बहुत अहम थे। 'सोनचिरैया', 'बाला', 'सांड की आंख' इन तीनों फिल्मों को निभाना आसान नहीं है। यह फिल्में परंपरागत सिनेमा के दायरे में नहीं आती हैं। इन रोल्स को सही तरीके से निभाने में बहुत कड़ी मेहनत की गई है। एक लड़की को अलग-अलग कैरक्टर्स में ढालना मुश्किल होता है। जब आप सही निर्णय लेते हैं और वह काम कर जाता है, तब एक ऐक्टर के तौर पर आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। हमारे यहां जो कमर्शल और समानांतर सिनेमा हुआ करता था, उसके अंतर को आपने जैसे मिटा ही दिया, इसपर आपकी राय क्या है? मैं इस सवाल पर आपसे बिल्कुल सहमत हूं। पहले एक कमर्शल सिनेमा हुआ करता था और एक पैरेलल। अब कमर्शल वही है जो पैसा कमाए लेकिन उसका मतलब यह नहीं कि उसमें सिर्फ फॉर्म्युला वाली फिल्में ही चलेंगी। आज दर्शकों को अच्छी कहानी, अच्छे किरदार देखने हैं। फिल्म देखने के बाद लोग एंटरटेन तो होना चाहते हैं लेकिन उसके साथ वह मेसेज को भी समझना चाहते हैं। आप जिस अंतर की बात कर रहीं हैं, वह इसलिए हुआ है क्योंकि हमारे दर्शकों की सोच बदली है। मैं अपने आपको लकी मानती हूं कि मेरे लिए और मेरे जितने भी को-ऐक्टर्स हैं, हम सबके लिए यह बहुत अद्भुत समय है ऐक्टर बनने का। एक खूबसूरत, मेहनती, ईमानदार, कमिटेड, सशक्त अभिनेत्री के रूप में भूमि खुद को एक लड़की की तौर पर कैसे देखती हैं? मैं यही चाहती हूं कि मैं अपने काम के लिए जानी जाऊं। मैं एक आदर्श बन पाऊं, उन लोगों के लिए जिनके पास कोई सपने हों क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या होने वाला है? मैंने बहुत छोटी उम्र में ठान लिया था कि मैं अभिनेत्री बनूंगी। फिर खुद ही सारी चीजें होने लगीं, शायद भगवान का कोई प्लान था, पता नहीं। मैं इस मुकाम पर अपनी मेहनत से पहुंची हूं। मैं अपना सीना चौड़ा करके कह सकती हूं कि आज मैं अपने हार्डवर्क से यहां तक पहुंची हूं। भाग्य और किस्मत तो होते ही हैं। मैं लोगों को और मेरे साथ काम करनेवालों को यह कहना चाहूंगी कि प्यार और इज्जत के साथ अपनी जिंदगी जियो। काम ही ऐसी चीज है जो आपको चार गुना ज्यादा वापस देता है। स्वस्थ रहिए, काम कीजिए और इस दुनिया के प्रति जो आपका कर्तव्य है, उसको पूरा कीजिए। आपने फिल्म 'टॉइलटः एक प्रेम कथा', 'बाला' और 'सांड की आंख' जैसी महिला मुद्दों वाली फिल्में कीं, आपके हिसाब से ऐसा कौन सा मुद्दा है जो औरतों से रिलेटेड हो और उसे अब हाइलाइट करना चाहिए? उनकी सुरक्षा पर और काम होना चाहिए। यह एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है जो हम मर्दों की असुरक्षा को अलग-अलग प्रकारों में देखते हैं, वह बदलनी चाहिए। जितना भी अन्याय महिलाओं पर होता है, वह मर्दों के कारण होता है। उनकी सोच में बदलाव आना चाहिए। हमें बचपन से सिखाया जाता है कि मर्द औरतों से ज्यादा बलवान होते हैं, वह कमाते हैं, उनका हक ज्यादा होता है। इस मुद्दे पर तो अनगिनत फिल्में बन सकती हैं। आजकल जो हमारे देश में हो रहा है, वह भयानक है। हम विश्व के उन 5 देशों में से एक हैं जहां औरतें सुरक्षित नहीं हैं। हमारे लिए यह गर्व की बात नहीं है। आप इतनी सुंदर और दिलकश हैं, सिंगल रहना क्या अच्छी बात है? मेरे पास कोई और विकल्प ही नहीं है। पिछले 9 महीनों से उत्तर प्रदेश में शूटिंग कर रही थी, अब मुंबई आई हूं। मेरे पास इन सब चीजों का समय ही नहीं रहता है। यह लाइफ के लिए अहम है लेकिन आप इसको खोज नहीं सकते हैं। जब होना होता है, तब खुद-ब-खुद हो जाता है। आप कितनी रोमांटिक हैं? मैं बहुत रोमांटिक हूं। रोमांस में बहुत विश्वास करती हूं। मैं मानती हूं कि ऊपरवाले ने आपके लिए वह इंसान बनाया है और जब उसे आना होगा तब आ जाएगा। जब छोटी थी टीनएज में तो अट्रैक्शन होते थे लेकिन अब काम में ही बिजी रहती हूं। मुझे वक्त ही नहीं मिलता है। आपके लिए ऐसी कोई चीज है जो 2019 में रह गई और उसे आप 2020 में पूरा करना चाहती हैं? मैं पर्यावरण को लेकर बहुत ही ज्यादा पैशनेट हूं। बस यही कोशिश है कि इस साल लोगों पर इस बात का प्रभाव पड़े। अगले साल मैं और लोगों तक पहुंच पाऊं और उन्हें समझा सकूं कि आज जो कुछ भी दुनिया में हो रहा है, वह जरूरी है लेकिन इस चीज को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकि अगर धरती ही नहीं रहेगी तो किस चीज के लिए लड़ोगे आप? आप 2020 में खुद को कैसे देखना चाहती हैं? जैसे मेरे किरदार होते हैं, वैसे मैं परिवर्तित होती हूं। मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगी, कैसे दिखूंगी? रानी दुर्गावती में लोग मेरा क्या रंग-रूप देखेंगे। मैंने अपने लिए कोई ढांचा नहीं बनाया है। यह जरूर है कि मुझे फिट रहना है। फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मेहनती तो हूं मैं। कॉन्फिडेंस है कि यह जारी रहेगा। आपके लिए इस साल के न्यू इयर प्लान्स क्या हैं? फिलहाल कोई प्लान्स नहीं हैं। साल के शुरुआत में ही मेरी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म के लिए तैयारी ही करूंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QcdKcv
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment