अक्षय कुमार, , दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर हालिया रिलीज फिल्म '' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्सऑफिसइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले सोमवार को 13 करोड़ की कमाई की। कहा जा रहा है कि आने वाले शुक्रवार से फिल्म पर कुछ असर पड़ सकता है क्योंकि तब तक नई फिल्में रिलीज हो जाएंगी। फिल्म ने चार दिनों में करीब 78 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म पहले हफ्ते में 115 करोड़ के आसपास तक पहुंच सकती है। बता दें, डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म ने पहले दिन 17.50 करोड़, दूसरे दिन 21-22 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 25-26 करोड़ का बिजनस किया था। 'गुड न्यूज' के बाद 'बच्चन पांडे', 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। बात करें करीना की तो वह 'अंग्रेजी मीडियम' और 'तख्त' में दिखेंगी। वहीं, कियारा आडवाणी अब 'भूल भुलैया 2', 'लक्ष्मी बम' और 'शेरशाह' में नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37sd2O1
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment