Friday, August 23, 2019

Movie

30 अगस्त को 'साहो' रिलीज होने जा रही है। फैन्स को इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार है और वे इसे लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। एक्साइटमेंट किस हद तक है, इस बात का अंदाजा इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि फिल्म के पोस्टर्स से लेकर टीजर और ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर छा गए। वैसे तो लोग इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें भी बता देते हैं, जिनकी वजह से आपको 'साहो' जरूर देखनी चाहिए: 1- सबसे पहले तो बता दें कि 2 साल के बाद प्रभास की कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है। इससे पहले वह 2017 में रिलीज हुई 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' में नजर आए थे। तब से फैन्स प्रभास को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब थे। 'बाहुबली' में प्रभास के करिश्मा ने सभी का दिल जीत लिया था और अब 'साहो' में फैन्स फिर से वैसा ही करिश्मा देखने का इंतजार कर रहे हैं। 2- इस फिल्म को देखने की दूसरी वजह है श्रद्धा कपूर और प्रभास की नई और फ्रेश जोड़ी। यह पहली बार है जब दोनों किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। ट्रेलर में प्रभास और श्रद्धा की दमदार केमिस्ट्री की झलक फैन्स पहले ही देख चुके हैं और अब इसका असली मजा फिल्म में देखने को मिलेगा। लोगों को श्रद्धा और प्रभास की केमिस्ट्री काफी पसंद आई है। 3- 'साहो' 350 करोड़ के बजट में बनी है, जिसमें फिल्म के एक खास ऐक्शन सीन पर 25 करोड़ खर्च किए गए हैं। इस ऐक्शन सीन को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत यानी बुर्ज खलीफा के पास फिल्माया गया है। 4- वह फिल्म ही क्या जिसमें हीरो के साथ-साथ विलन ही न हो और 'साहो' में एक नहीं बल्कि कई विलन हैं। फिल्म में विलन की दमदार भूमिकाओं में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, नील नितिन मुकेश और टीनू आनंद और मंदिरा बेदी जैसे मंझे हुए कलाकार दिखाई देंगे। 5- 'साहो' में नील नितिन मुकेश और प्रभास के बीच जबरदस्त ऐक्शन सीन्स और फाइट देखने को मिलेगी। नील पहले भी कई फिल्मो में इंप्रेसिव नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं, लेकिन इस फिल्म में प्रभास के ऑपोजिट उनका करिश्मा देखने लायक होगा। 6- जहां 'बाहुबली' में प्रभास पहाड़ों पर चढ़ते और कूदते दिखाई दिए वहीं 'साहो' में वह कुछ अंडरवॉटर स्टंट्स भी करते दिखेंगे। इसके लिए प्रभास स्कूबा डाइविंग भी सीखी। इस फिल्म में वह एक कॉप की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन किरदार में कई गहरे राज दफन हैं। 7- फिल्म में ऐक्शन भी है, मसाला भी है, दमदार कहानी और रोमांस भी। और किसी भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए ये चीजें काफी हैं। तो फिर तैयार हो जाइए 30 अगस्त को थिअटर में 'साहो' का जलवा देखने के लिए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MBdgvE
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment