बॉलिवुड के लिए नया साल काफी दिलचस्प साबित होनेवाला है, क्योंकि इस साल एक से एक बेहतरीन फिल्में लाइन में लगी हैं। दीपिका पादुकोण की 'छपाक' से लेकर कंगना की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'पंगा' जैसी फिल्में इस साल आपका मनोरंजन करती दिखेंगी। कंगना की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ और लोगों यह काफी पसंद भी आया। अब सामने है इस फिल्म की एक और प्यारी सी तस्वीर, जिसे 'पंगा' ऐक्टर जस्सी गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जस्सी गिल ने कंगना के साथ अपनी एक लाजवाब तस्वीर शेयर की है। फिल्म में वह कंगना के पति के किरदार में नजर आनेवाले हैं। इस तस्वीर में जस्सी बड़ी सी स्माइल के साथ कंगना को गले लगाते और बाहों में भरते दिख रहे हैं। जस्सी स्वेटर में हैं और कंगना भी ट्रडिशनल अवतार में दिख रही हैं। कंगना इस तस्वीर में खुलकर हंसती नजर आ रही हैं। जस्सी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'बहुत प्यारे हैं ये दोनों और इनकी कहानी उससे भी प्यारी है। जया और प्रशांत।' हालांकि, अपने इस पोस्ट के साथ जस्सी ने फैन्स से उन्हें अपनी खुशियों और अपने सपनों के बारे में भी बताने की बात कही है। बता दें कि इस फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में दिखेंगी। कंगना इससे पहले फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में प्लेयर का किरदार निभा चुकी हैं। हालांकि फिल्म में कबड्डी प्लेयर का रोल निभाने के लिए कंगना ने काफी ट्रेनिंग भी ली है। ट्रेलर में कंगना एक साधारण मिडिल ऐड वुमन का किरदार निभाती दिख रही हैं, जो अपनी फैमिली लाइफ में खुश है। मिडिल क्लास फैमिली की जया पहले कबड्डी प्लेयर हुआ करती थी लेकिन परिवार बढ़ने पर उसने इस खेल को छोड़ दिया। अच्छी प्लेयर होने पर भी मौजूदा पीढ़ी के कबड्डी प्लेयर्स द्वारा नहीं पहचाना जाना उसे खुद की पहचान को वापस पाने के लिए मोटिवेट करता है। इसमें उसका परिवार पूरा साथ देता है। समाज और अन्य मुश्किलों से लड़ते हुए कैसे वह देश के लिए कबड्डी टीम का हिस्सा बनकर खेलती है और सपने को साकार करती है, यही फिल्म की कहानी है। बता दें कि, कंगना के अलावा मूवी में जस्सी गिल, रिचा चड्ढा और नीना गुप्ता भी अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QBAKAw
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment