Thursday, January 2, 2020

Movie

अमिताभ बच्चन जितना ज्यादा पर्दे पर ऐक्टिव नजर आते हैं, उतना ही वह सोशल मीडिया पर भी हैं। चाहे किसी मुद्दे पर अपना विचार रखना हो या कोई जोक उन्हें पसंद आया और उसे उन्हें फैन्स को सुनाना हो, ट्विटर के जरिए वह जरूर सुनाते हैं। इस बार उन्होंने अंग्रेजी शब्द 'Selfie' का अर्थ हिन्दी में बताया है, जो वाकई मजेदार है। इस पोस्ट के लिए बिग बी ने अपनी ब्लैक ऐंड वाइट सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे पर बड़ी वाली स्माइल भी नजर आ रही है। चेहरे पर ब्लैक चश्मा जंच रहा है और सिर पर टोपी भी। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने सेल्फी का हिंदी मतलब भी बताया है। उन्होंने सेल्फी का हिन्दी अर्थ बताया है- व्यतिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र व द य स ह उ स च वदय सह उसच :" वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ की अगली फिल्म शूजीत सरकार की 'गुलाबो सिताबो' है, जिसमें उनके साथ नजर आएंगे आयुष्मान खुराना। इसके अलावा वह अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगे, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इन दो फिल्मों के अलावा दो और फिल्में 'झुंड' और 'चेहरे' में भी नजर आ सकते हैं अमिताभ।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2u70JYS
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment