Sunday, May 31, 2020

Movie

बॉलिवुड की साजिद-वाजिद की एक हिट म्यूजिक जोड़ी आज बिखर चुकी है। वाजिद ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। इतनी कम उम्र में उनके दुनिया छोड़ जाने की वजह से सभी शोक में हैं। बॉलिवुड के लिए यह खबर काफी शॉकिंग है, क्योंकि इससे पहले उनके बीमार होने की किसी तरह की खबर नहीं आई थी और अचानक निधन के खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है। इस वक्त फैन्स उनके निधन की वजह जानना चाह रहे। वैसे तो वाजिद के निधन की वजह किडनी की तकलीफ बताई जा रही है, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि किडनी के इलाज के दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो यह रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। बताया गया है कि वह पिछले एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे। हालांकि उनकी तबीयत 31 मई की दोपहर अचानक खराब हो गई। कहा गया कि उन्हें किडनी की तकलीफ के बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया था। हालांकि, यहां यह भी बता दें कि किडनी के इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। रविवार दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई तब उनके वेंटिलेटर पर होने की खबरें आईं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि वाजिद पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। इस वक्त वाजिद के निधन से पूरा बॉलिवुड हैरान और शोक में है। वाजिद खान ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग', 'वांटड', 'वीर', 'नो प्रॉब्लम', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'पार्टनर' सहित कई और फिल्मों में गाना भी गाया है। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने 'एक था टाइगर', 'दबंग', 'दबंग2', 'दबंग 3', 'पार्टनर', 'सन ऑफ सरदार', 'राउड़ी राठौर', 'हाउसफुल 2' जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों को संगीत से सजाया है। साजिद-वाजिद की जोड़ी को सलमान खान ने अपनी फिल्मों में खूब मौके दिए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Mg41ie
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

कोरोना वायरस के कारण हुए से सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ी है। इस परेशानी की घड़ी में बॉलिवुड ऐक्टर इन प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू ने अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर बसों के जरिए घर भेजा है। अब मजदूरों को घर भेजने में सोनू उनके ट्रेन का सहारा भी ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार 31 मई की रात सोनू सूद को ठाणे स्टेशन पर देखा गया था। यहां से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में 800 से ज्यादा मजदूर रवाना हुए जिन्हें सोनू सूद पहले बस से भेजने वाले थे। ये मजदूर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों के रहने वाले हैं। सोनू के साथ प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में मदद कर रहीं नीति गोयल ने बताया कि पहले इन मजदूरों को बसों से भेजा जाने वाला था लेकिन स्पेशल ट्रेन की घोषणा होने के बाद इन्हें ट्रेन से भेजा गया। इन मजदूरों का यात्रा खर्च भी भारतीय ने उठाया है। बता दें कि सोनू सूद ने इससे पहले हजारों मजदूरों को मुंबई से देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने के अलावा केरल में फंसी 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर भी पहुंचाया था। पिछले दिनों में सोनू सूद के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी हो रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MhlgzV
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

कोरोना वायरस के कहर से बॉलिवुड भी नहीं बच पा रहा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल म्यूजिक डायरेक्टरों की जोड़ी साजिद-वाजिद के की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। वाजिद पिछले काफी समय से हार्ट और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। 4 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद आखिरकार वाजिद जिंदगी की जंग हार गए। वैसे वाजिद खान जब तक जिंदा थे, वह बॉलिवुड में सलमान खान को अपना गॉडफादर मानते थे। हाल ही सलमान खान के ईद सॉन्‍ग 'भाई भाई' को भी साजिद-वाजिद की जोड़ी ने ही कंपोज किया था। सलमान ने दिया पहला मौका बॉलिवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक दिया था जिनके गाने भी काफी पसंद किए गए। इस लिस्ट में सलमान खान की फिल्में सबसे ज्यादा थीं। साजिद-वाजिद को बॉलिवुड में पहला मौका 22 साल पहले सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से मिला था। इस फिल्म में इस जोड़ी ने ऐसा धमाल मचाया कि फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। सलमान की फिल्मों में हिट थी साजिद-वाजिद की जोड़ी साजिद-वाजिद की जोड़ी को बॉलिवुड के सबसे सफल म्यूजिक डायरेक्टरों की जोड़ी में गिना जाता था। उन्होंने 'दबंग' सहित सलमान खान की कई सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक दिया था। इस जोड़ी ने 'प्यार किया तो डरना क्या' के अलावा सलमान की फिल्मों 'तुमको ना भूल पाएंगे' 'तेरे नाम', 'गर्व', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर', 'हेलो', 'गॉड तुसी ग्रेट हो', 'वॉन्टेड', 'मैं और मिसेज खन्ना', 'वीर' और 'एक था टाइगर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक दिया था। खुले मंच पर करते थे सलमान की तारीफवाजिद खान अपनी सफलता के लिए सलमान खान को भी क्रेडिट देते थे। उन्होंने सलमान की कई सुपरहिट फिल्मों में तो म्यूजिक दिया था जिसे काफी पसंद किया गया। साजिद-वाजिद पब्लिक प्लैटफॉर्म पर भी सलमान की तारीफ करने से कभी पीछे नहीं रहे। कई रिऐलिटी शोज में वाजिद खान ने बॉलिवुड में अपनी सक्सेस का क्रेडिट सलमान खान को दिया था। जाहिर सी बात है, वाजिद की मौत पर सलमान भी उन्हें बहुत मिस करेंगे। किडनी की समस्‍या और कोरोना संक्रमणबता दें कि वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते एडमिट किया गया था। वाजिद वेंटिलेटर पर थे, 31 मई की दोपहर वाजिद की तबीयत बेहद सीरियस हो गई थी। किडनी के अलावा वाजिद हार्ट की प्रॉब्लम से भी जूझ रहे थे। इलाज के दौरान टेस्ट में वाजिद खान कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36OwANj
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

फिल्म जगत ने अपने एक और चेहरे को हमेशा के लिए खो दिया है। वाजिद खान के निधन के बारे में सुनकर इस वक्त सभी हैरान हैं। केवल 42 साल की उम्र में इस तरह उनके अलविदा कहने से हर कोई हैरान है। रविवार 31 मई को तबीयत बिगड़ी और उन्हें फौरन हॉस्पिटलाइज किया गया। नौबत वेंटिलेटर पर रखने की आ गई। बताया जाता है कि इलाज के दौरान टेस्ट में वाजिद कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए। इस वक्त बॉलिवुड गहरे सदमे में है। हाल ही में इरफान खान और फिर ऋषि कपूर के निधन से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक बड़ा धक्का फिर लग चुका है। वैसे तो साजिद-वाजिद अपने म्यूजिक कम्पोज़ के बेहतरीन टैलंट को लेकर जाने जाते थे, लेकिन यहां हम आपको उनके उन गानों की झलकियां दिख रहे हैं, जिसमें साजिद ने अपनी आवाज दी है। जी हां, बेहतरीन म्यूजिक लिरिसिस्ट, डायरेक्टर होने के साथ-साथ वह शानजदार सिंगर भी थे। अपने 22 साल के करियर में उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए हैं। आइए, एक नजर बॉलिवुड को दिए उनके बेहतरीन म्यूजिक पर, जिनमें उन्होंने अपना आवाज का जमकर जादू चलाया है। बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या से वह लंबे समय से जूझ रहे थे। इसके इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। रविवार दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई, तब यह भी खबर सामने आई कि वह वेंटिलेटर में हैं। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। बताया गया है कि किडनी के इलाज के दौरान जब वाजिद खान का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dm2p2z
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2yO8fuq

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36LZJsq

Every Knowladge

George Floyd’s death under police custody triggered outrage across America, prompting celebrities to step out in large numbers and take to the streets to participate in the protests.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2TTiq8o

Every Knowladge

We got our hands on the video shared by Priyanka Chopra’s sister-in-law Danielle Jonas earlier where Nick and Priyanka can be seen shaking their legs on Ajay Devgn’s ‘Hauli Hauli’ song from ‘De De Pyaar De’.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2XkQV9V

Every Knowladge

Bollywood music composer Wajid Khan of Sajid-Wajid fame passed away at the age of 42. The news of his demise was confirmed by Sonu Nigam and Salim Merchant on social media.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ZU3GKg

Every Knowladge

Arjun Kapoor and Ranveer Singh, who have collaborated in the past for ‘Gunday’, are the most loved actors of Bollywood. Their camaraderie is solid proof of their deep bond and friendship. Be it award functions, weddings or B-town parties, this duo has always managed to entertain everyone with their crazy antics.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3cffhGo

Every Knowladge

Recently, Deepika Padukone and Ranbir Kapoor's 'Yeh Jawaani Hai Deewani' completed 7 years. Deepika took to her Instagram handle to share some throwback photos from their look test.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2zNYeOs

Every Knowladge

Now, Ranveer Singh took to his Instagram story to mourn the sad demise of Wajid. He shared a monochrome picture of him with a heartbroken emoticon. Wajid recently composed Salman Khan’s songs ‘Pyaar Karona’ and ‘Bhai Bhai’.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2MjAmVI

Movie

बॉलिवुड के नामी म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक वाजिद खान अब हमारे बीच नहीं रहे। म्यूजिक की दुनिया में साजिद-वाजिद काफी पॉप्युलर जोड़ी थी, जो अब टूट चुकी है। हाल ही में वाजिद ने लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुए सलमान खान के गाने 'प्यार करो ना' और 'भाई भाई' गानों को उन्होंने ही कम्पोज़ किया था। 42 साल की अचानक उनके इस तरह निधन से फैन्स और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग हैरान हैं। इस वक्त बॉलिवुड गहरे सदमे में है। हाल ही में इरफान खान और फिर ऋषि कपूर के निधन से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक बड़ा धक्का फिर लग चुका है। बॉलिवु़ड सितारों में से कइयों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रियंका चोपड़ा, परिणीत चोपड़ा,सलीम मर्चेंट, सोनू निगम, मीका सिंह, वरुण धवन जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ ने भी वाजिद खान के निधन पर दुख जताया है। प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर कहा, 'भयानक समाचार, एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वह है वाजिद भाई की हंसी। उनका हमेशा मुस्कुराते रहना, बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। आप मेरे विचारों और प्रार्थना में हो।' वाजिद खान के निधन पर सिंगर सलीम मर्चेंट ने गहरा शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'साजिद-वाजिद फेम मेरे भाई वाजिद के निधन के समाचार से मुझे काफी चोट पहुंची है। भाई, तुम बहुत जल्दी गए। यह हमारी बिरादरी के लिए बहुत बड़ा झटका है। मैं टूट गया हूं। मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'हम सबके लिए काफी दुखद समाचार है। सबसे टैलंटेड सिंगर और कम्पोजर जिन्होंने इतने सारे हिट दिए हैं, मेरे बड़े भाई वाजिद खान हमें छोड़ गए। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे। आपको हमेशा प्यार और सदा मिस करेंगे भाई। आपका म्यूजिक सदाबहार है, बॉलिवुड के लिए बहुत बड़ी क्षति।' सिंगर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर साजिद-वाजिद के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे भाई वाजिद खान हमें छोड़कर चले गए।' परिणीत चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा है, 'वाजिद भाई, आप सबसे अच्छे इंसान थे। हमेशा मुस्कुराया करते थे। हमेशा गाते रहते। उनके साथ हर म्यूजिक सेशन यादगार रहा है। आप वाकई बहुत आएंगे वाजिद भाई।' वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाजिद खान के बारे में सुनकर शॉक्ड हूं। वह मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीब थे। वह आसपास रहने वाले सबसे अधिक पॉजिटिव लोगों में से एक थे। हम हमेशा आपको याद करेंगे, आपके बेहतरीन म्यूजिक के लिए शुक्रिया।' बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या से वह लंबे समय से जूझ रहे थे। इसके इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। 31 मई की दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई, तब यह भी खबर सामने आई कि वह वेंटिलेटर में हैं। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। बताया गया है कि किडनी के इलाज के दौरान जब वाजिद खान का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TXQGzA
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

In a jolt to Bollywood, music composer Wajid Khan, of Sajid-Wajid fame, passed away at a hospital. The news was confirmed by Music composer Salim Merchant on Twitter.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3dp0jyM

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ZRGsVb

Every Knowladge

Parineeti Chopra talks about success, setbacks and the roles that she is now obsessed with

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3ezZbZt

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2UcglEX

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2zDomM3

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2zKTsBa

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36MNU5c

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Xo2QUF

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MiY04G

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/300Kj2p

Movie

बीते कुछ वक्त से का नाम किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ रहा है। रीसेंटली टिड्डियों को 'अल्लाह का कहर' बताने पर ट्रोल हुईं जायरा ने अपना ट्विटर अकाउंट डिऐक्टिवेट कर दिया था। अब उन्होंने इसे वापस ऐक्टिवेट कर लिया है। 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिऐक्टिवेट कर दिए थे। वह अब फिर से सोशल मीडिया पर वापस आ गई हैं। उन्होंने ट्वीट किया था टिड्डियों सहित और जो भी आपदाएं आ रही हैं वह पाप और बुरे कर्मों का नतीजा है। जायरा अब ट्विटर पर वापस आ गई हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया था कि जायरा ने अकाउंट क्यों डिऐक्टिवेट किया इस पर उन्होंने जवाब दिया, क्योंकि मैं भी दूसरों की तरह इंसान हूं, जब मेरे सिर और आसपास का शोर हद पार कर जाए तो मुझे हर चीज से ब्रेक लेने की अनुमति है :) ट्रोल होने पर डिऐक्टिवेट कर दिया था अकाउंट बता दें कि जायरा ने टिड्डियों को लेकर जो ट्वीट किया था उससे लोग नाराज होकर उन्हें ट्रोल करने लगे थे। इसके बाद उनका अकाउंट डिऐक्टिवेट हो गया। लोगों ने इस पर भी सवाल उठाए थे कि उन्होंने अकाउंट डिऐक्टिवेट क्यों कर दिया। ऐक्टिंग छोड़ने का कर चुकी हैं ऐलान जायरा वसीम पहले भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं। साल 2019 में उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था कि ऐक्टिंग उन्हें ईमान और अल्लाह से दूर कर रहा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZUid90
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

The Bollywood diva talks about her singing journey and how she is finally ready to explore her musical talent

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3cjuXZc

Movie

पिछले काफी दिनों से ऐसी चर्चा है कि अपनी आने वाली किसी फिल्म की शूटिंग स्पेस में कर सकते हैं। अभी तक शायद सभी इसे अफवाह समझ रहे थे लेकिन अब पता चल रहा है कि खबर काफी हद तक सच भी हो सकती है। दरअसल ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि के चीफ ने कन्फर्म किया है। हाल में इस फिल्म के लिए डायरेक्टर भी फाइनल हो गए हैं। फिल्म को 'एज ऑफ टुमॉरो' के डायरेक्टर डोग लिमन बनाएंगे और यह अब तक की दुनिया की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसकी शूटिंग स्पेस में होगी। दरअसल एक दिन पहले ही नासा ने मशहूर उद्योगपति एलन मस्क के स्पेसएक्स प्रोजेक्ट का स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है। शटल स्पेसक्राफ्ट की उड़ानें बंद होने के 9 साल बाद नासा ने कोई नया स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है। टॉम क्रूज को फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेस में भेजे जाने पर नासा के चीफ जेम्स ब्रिडेनस्टीन ने कहा कि वह टॉम क्रूज को स्पेस में भेजा जा सकता है। उन्होंने इसका कारण भी बताया है। जेम्स ने कहा कि जब उन्होंने टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन' देखी थी, उसी के बाद वह नेवी पायलट बनने के लिए प्रेरित हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगर टॉम किसी फिल्म की शूटिंग स्पेस में करते हैं तो आने वाली पीढ़ी एलन मस्क जैसे व्यक्ति से काफी प्रभावित होगी। अब देखना है कि टॉम क्रूज के फैन्स का यह फिल्म देखने का सपना कब तक पूरा हो पाता है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eAYU8K
https://ift.tt/2FLzuri

Saturday, May 30, 2020

Every Knowladge

Ranveer Singh has kick-started the weekend on a healthy note. The actor took to his social media handle to share a post-workout selfie and gave fitness goals to the netizens.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Bjtoh5

Every Knowladge

Singer Justin Bieber has found a die-hard fan in Bollywood action star Tiger Shroff.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Xg3nYC

Movie

'मोहनजो दारो' फेम ऐक्‍ट्रेस पूजा हेगड़े ने हाल ही में अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के जरिए सामंथा अक्‍किनेनी के लुक्‍स पर तंज कसा। इसे लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा हुई। हालांकि, कुछ ही देर बाद ऐक्‍ट्रेस ने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और उनकी टेक्‍निकल टीम इस पर काम कर रही है। इस बीच सामंथा की अपने दोस्‍तों के साथ की गई चैट वायरल हो रही है। क्‍यों लोग इसे 'फैन वॉर' कह रहे हैं, आइए जानते हैं...

पूजा के यह कहने कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, के बाद भी सामंथा के फैंस को ऐक्‍ट्रेस का पोस्‍ट समझ नहीं आया और उन्‍होंने मांग की कि वह सामंथा से माफी मांगें। इस बीच सामंथा की डायरेक्‍टर नंदिनी रेड्डी और चिन्‍मयी श्रीपदा के साथ नंदिनी के एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर हुई चैट वायरल हो रही है। यह चैट डिलीट हो गई है लेकिन अब पूजा के फैंस ट्विटर पर #WesupportPoojaHegde टैग के साथ आ गए हैं।

दरअसल, 29 मई को डायरेक्‍टर नंदिनी रेड्डी ने इंस्‍टाग्राम पर पूजा हेगड़े के पोस्‍ट के जवाब में एक क्रिप्टिक मेसेज शेयर किया। उन्‍होंने फिल्‍म 'ओह बेबी' से सामंथा की एक तस्‍वीर शेयर की और कहा कि सामंथा हर तरीके से खूबसूरत हैं और यही सबसे बड़ी वजह है कि लोग उन्‍हें इतना प्‍यार करते हैं।

नंदिनी ने लिखा, 'बहुत पागल... बहुत गुस्‍सैल... बहुत जिद्दी... बहुत मतलबी (जब वह होना चाहती है)... सामंथा तुम हर चीज में बहुत खूबसूरत हो और इसीलिए हम तुमसे प्‍यार करते हैं।'

पोस्‍ट के कुछ ही देर बाद सामंथा और सिंगर चिन्‍मयी श्रीप्रदा के व्यंग्यात्मक कॉमेंट्स आने लगे। सामंथा ने लिखा, 'दुष्‍ट, और यही वजह है कि तुम मेरी बेस्‍ट फ्रेंड हो।' वहीं, चिन्‍मयी ने रिप्‍लाई किया, प्‍लीज मुझे भी प्‍यार करो। मुझे भी जरूरत है। PS: मेरा अकाउंट हैक नहीं हुआ है।'

इसके बाद सामंथा ने लिखा, 'अगले नोटिस तक हैकिंग के सभी जोक्‍स को सस्‍पेंड कर दिया गया है।' हालांकि, तीनों ने अपने-अपने कॉमेंट्स डिलीट कर दिए लेकिन उसका स्‍क्रीनशॉट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने फैन वॉर को उकसाने के लिए सामंथा और उनकी टीम से माफी मांगने की मांग की। विवाद बढ़ने के बाद सामंथा ने ट्विटर पर शांति के प्रतीक के साथ अपनी मुस्‍कुराते हुए यह तस्‍वीर शेयर की।

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सामंथा लॉकडाउन के बाद डायरेक्‍टर अश्‍विन की अपकमिंग तमिल फिल्‍म के लिए शूट करेंगी। वह 'द फैमिली मैन सीजन 2' की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। वहीं, पूजा हेगड़े अखिल अक्‍किनेनी की 'द मोस्‍ट एलिजबिल बैचलर' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।



from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36PwHIr
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Deepika Padukone may have been late to the ‘Black Panther’ party, but for the actress, it was a dialogue in the film by the character King T’Challa that struck a chord, and no, it was not, "Wakanda forever!"

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3eGay2d

Movie

लॉकडाउन होने के कारण ज्यादातर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज अपने घरों पर हैं और सोशल मीडिया पर अपने पुराने वीडियोज शेयर कर रहे हैं। तो वैसे भी अपने काफी पुराने अक्सर शेयर करती ही रहती हैं। सारा का ऐसा ही एक पुराना वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर सामने आया है। सारा इसमें अपने भाई के साथ दिखाई दे रही हैं और इस वीडियो को देखकर निश्चित तौर पर आपकी हंसी छूट जाएगी। यह वीडियो काफी पुराना लग रहा है जिसमें सारा और इब्राहिम गला फाड़कर और छाती पीटकर रोने की ऐक्टिंग कर रहे हैं। सारा के साथ इब्राहिम को ऐक्ट करते देखते हुए ऐसा लगता है कि वह भी कभी बॉलिवुड में ऐक्टिंग डेब्यू कर सकते हैं। सारा को छाती पीटकर रोता देख इब्राहिम अपनी हंसी रोकने की भी कोशिश कर रहे हैं। देखें, यह मजेदार वीडियो: वैसे बता दें कि सारा के ये पुराने वीडियोज सोशल मीडिया में फैन्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। पहले सारा का वजन काफी ज्यादा था और फिल्मों में आने के लिए उन्हें खासी मेहनत करनी पड़ी है। सारा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि सारा ने खुद पर कितनी मेहनत की है। देखें, वीडियो वर्क फ्रंट की बात करें तो 'केदारनाथ' से डेब्यू करने के बाद रणवीर सिंह के साथ सुपरहिट फिल्म में 'सिंबा' में नजर आईं सारा अब अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' के रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eM6BsT
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बीते दिनों ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली में पट्टी लगाए दिखाई दे रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो बीते दिनों ब्लेंडर से उनकी उंगली कट गई। पट्टी बांधें नजर आईं सान्या मल्होत्रा बीते दिनों सान्या मल्होत्रा ने अपनी पट्टी बंधी उंगली के साथ तस्वीर शेर की थी। इस तस्वीर के साथ कैप्शन था, कुछ बेहद क्रेजी 9 दिनों के बाद मैं फिर से बनी अपनी छोटी उंगली के साथ वापस हूं... लंबी कहानी छोटी उंगली।' मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो लॉकडाउन के दौरान सान्या का घर पर ही खतरनाक एक्सिडेंट हो गया। 14 मई को उनके ब्लेंडर में कुछ खराबी आ गई। सान्या के करीबी सोर्स ने बताया कि वह चटनी बना रही थीं। जैसी ही उन्होंने स्विच ऑन किया, ढक्कन उड़ गया। उसको दोबारा लगाने के चक्कर में उनका हाथ जार के अंदर चला गया और उनकी उंगली का एक हिस्सा अलग हो गया। कोरोना टेस्ट के बाद किया गया ऐडमिट सोर्स ने बताया कि सान्या उस वक्त घर पर अकेली थीं और ज्यादा खून निकल जाने की वजह से उन्हें चक्कर आने लगा। उन्होंने एक दोस्त को कॉल किया। इसके बाद एक और दोस्त उन्हें अस्पताल ले गया जहां COVID-19 का टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उनको ऐडमिट किया गया। सान्या को 2 फ्रैक्चर, 1 डिसलोकेशन और 3-4 बड़े कट आए थे। इस वजह से तुरंत उनकी सर्जरी करनी पड़ी। सान्या अब ठीक हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Bd994t
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XhKcNV

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BjwkdF

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XhMpcb

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Xf1DyA

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MaIO9E

Every Knowladge

As the Kapoor family marked one month since Rishi Kapoor’s passing, the late actor's wife, actress Neetu Kapoor and daughter Riddhima Kapoor Sahni shared some of their most treasured memories in the form of throwback photos.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ZWo5hN

Movie

और जब साथ होते हैं तो उनको देखकर लोगों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है। दोनों 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। निक को देसी गर्ल ही नहीं देसी म्यूजिक भी काफी पसंद है। उनके कुछ ऐसे वीडियोज सामने आए हैं जिनमें वह पंजाबी बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे हैं। देसी गानों पर जमकर थिरके निक प्रियंका चोपड़ा की शादी के वक्त उनकी मेहंदी से लेकर संगीत सेरेमनी तक के वीडियोज वायरल हुए थे। इन वीडियोज में निक जोनस का देसी अवतार देखने को मिला था। उनके कुछ वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमें निक जोनस देसी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। प्रियंका के साथ जमकर मस्ती निक ने अजय देवगन के 'हौली हौली' से लेकर वरुण धवन के 'फर्स्ट क्लास' तक खूब धमाल मचाया। 'हौली हौली' मे उनके साथ वाइफ प्रियंका चोपड़ा भी थिरकती नजर आ रही हैं। वह निक के देसी डांस मूव्स देखकर काफी खुश भी होती दिख रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2AoTkHL
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में ज्यादातर फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। बॉलिवुड सिलेब्स अपने वीडियो, फोटोज के साथ अपनी पुरानी यादें भी फैन्स के साथ साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली भी इसमें कैसे पीछे रहतीं। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सुपरहिट फिल्म '' का एक क्लिप शेयर किया है। लेकिन इस क्लिप में करिश्मा के बैकग्राउंड में नाच रहे डांसर्स के ग्रुप में आपको आज का एक बॉलिवुड स्टार भी दिखाई देगा जिसे उस समय कोई नहीं जानता था। करिश्मा का शेयर किया हुआ यह क्लिप 'दिल तो पागल है' में उनपर फिल्माए गए सुपरहिट गाने 'दिल ले गई' से लिया गया है। आपको देखकर ताज्जुब होगा कि करिश्मा के बैकग्राउंड में ग्रुप में डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में शाहिद काफी यंग दिखाई दे रहे हैं। वैसे बता दें कि यह लोग सभी जानते हैं कि शाहिद ने फिल्मों में आने से पहले बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काफी काम किया है। वह अन्य कई फिल्मों में भी डांसर के तौर पर नजर आ चुके हैं। ऐश्वर्या के साथ फिल्म 'ताल' में भी शाहिद ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eEvkPH
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2XJ9nbj

Every Knowladge

The writer, who recently bought a new house with his partner Siddhant Pillai, talks about normalising the conversation around the LGBTQIA+ community

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3gzALkN

Every Knowladge

'Dabangg' actor Sonu Sood on Saturday called on Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan here and discussed the initiatives taken by the actor to help the migrant people to reach their home states.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2TU2ToS

Every Knowladge

Superstar Salman Khan has donated one lakh hand sanitisers to the Mumbai Police, who are at the frontline in the fight against coronavirus pandemic.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36JVzkZ

Movie

इन दिनों लॉकडाउन में फंसे लोगों को लिए मसीहा बने हुए हैं। उनके पास जरूरतमंद लोगों के हजारों मेसेज आ रहे हैं। वहीं लोग ट्वीट भी कर रहे हैं। इसी बीच उनके कुछ मजेदार मीम्स सामने आए हैं वहीं लोग फनी ट्वीट भी कर रहे हैं। ममी को नानी के घर भेजने की डिमांड सोनू सूद के ट्विटर हैंडल पर एक बच्ची का वीडियो है। इस वीडियो में बच्ची कहती है, पापा, रुकिए मैं पूछती हूं। सोनू अंकल सुना है, आप सब लोग को घर भेज रहे हो। पापा पूछ रहे हैं, क्या आप ममा को नानी के घर भेज देंगे? सोनू ने भी दिया मजाक में जवाब इस पर सोनू ने लिखा है, अब ये काफी चैलेंजिंग है, उन्होंने मजाक में ये भी लिखा है कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। देशभर में फंसे लोगों के मसीहा बने सोनू सूद सोनू सूद मुंबई से प्रवासियों सहित देशभर में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कई लोगों को बसों से मुंबई से उनके घर पहुंचाया है। साथ ही केरल के एर्नाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर भेजा है। महाराष्ट्र के गवर्नर ने की तारीफ सोनू के काम की हर जगह तारीफ हो रही है। महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सोनू की ट्वीट करके तारीफ की और उनको मिलने के लिए बुलाया था। सोनू ने उन्हें अपने काम की जानकारी दी जिस पर गवर्नर ने उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XFbZa8
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड में खान और उनका गर्ल गैंग हमेशा से काफी फेमस रहा है। करीना के साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और का यह स्टाइलिश गैंग अक्सर बॉलिवुड पार्टियों में साथ देखा जाता था। हालांकि अब एक लंबे अर्से से इस गैंग को साथ नहीं देखा गया है और इसका एक सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस के कारण हुआ लॉकडाउन है। करीना भी लॉकडाउन में अपने गर्ल गैंग को काफी मिस कर रही हैं। हालांकि यह गर्ल गैंग लगातार एक-दूसरे के टच में बना हुआ है। वैसे करीना के गर्ल गैंग के साथ वीडियो कॉल्स की कुछ तस्वीरें सामने आए थीं लेकिन जाहिर सी बात है साथ मिलकर गपशप करने की बात ही कुछ और होती है। हाल में करीना ने सोशल मीडिया पर अमृता अरोड़ा के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए तस्वीर लेने वाले दोस्त को भी शुक्रिया कहा है और अमृता को हमेशा से बेस्ट फ्रेंड बताया है। बता दें कि इससे पहले करीना ने करण जौहर के बर्थडे पर उनके साथ भी अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। वर्क फ्रंट की बात करने तो करीना पिछली बार इरफान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई दी थीं। इससे पहले करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' भी रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया था। अब करीना ने करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' साइन की है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होने की उम्मीद है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eBeFwo
https://ift.tt/2FLzuri

Friday, May 29, 2020

Every Knowladge

Kangana Ranaut has been spending lockdown time with her family in Manali and she is busy giving finishing touches to sister Rangoli Chandel’s dream home. Rangoli shared a glimpse of Kangana at work, setting up the cushions in the plush looking living room. “When she asked me what kind of interiors do I like, I said I don’t like torn ,worn out, vintage ,old looking stuff, I don’t know what I like but I want new things to look new, I remember her face, that’s her style vintage, rustic ,worn out and totally purana looking things.... it was out of her comfort zone, she has been incessantly working on this and today when I saw her put finishing touches I was stunned, I can say one thing, this is not a house to me it’s heaven it’s a blessing.”

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Xeo4nx

Every Knowladge

Priyanka Chopra is living it up in quarantine and recently shared a sun-kissed selfie, giving a glimpse of her glamorous life. The actress decked up in cherry lip colour, perfect make-up and glittering earrings for a stunning sun-kissed selfie. Priyanka Chopra captioned her post, “A cherry lip and sunshine.. maybe even a earring.. I’m feeling adventurous.”

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3dhNmqC

Every Knowladge

Rishi Kapoor passed away on April 30, leaving behind an irreplaceable void. Remembering the veteran actor a month after his passing away, Rishi Kapoor’s son-in-law Bharat Sahni shared a post on social media. Without a caption, the beautiful monochrome picture of Rishi Kapoor relayed many emotions.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ZWm3hT

Every Knowladge

Upping his meme game, John Cena on Friday dubbed actor Ranveer Singh as 'Stone Cold Singh' and shared a photoshopped picture of Singh with dreadlocks.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2XduB20