Sunday, May 31, 2020

Movie

बॉलिवुड की साजिद-वाजिद की एक हिट म्यूजिक जोड़ी आज बिखर चुकी है। वाजिद ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। इतनी कम उम्र में उनके दुनिया छोड़ जाने की वजह से सभी शोक में हैं। बॉलिवुड के लिए यह खबर काफी शॉकिंग है, क्योंकि इससे पहले उनके बीमार होने की किसी तरह की खबर नहीं आई थी और अचानक निधन के खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है। इस वक्त फैन्स उनके निधन की वजह जानना चाह रहे। वैसे तो वाजिद के निधन की वजह किडनी की तकलीफ बताई जा रही है, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि किडनी के इलाज के दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो यह रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। बताया गया है कि वह पिछले एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे। हालांकि उनकी तबीयत 31 मई की दोपहर अचानक खराब हो गई। कहा गया कि उन्हें किडनी की तकलीफ के बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया था। हालांकि, यहां यह भी बता दें कि किडनी के इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। रविवार दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई तब उनके वेंटिलेटर पर होने की खबरें आईं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि वाजिद पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। इस वक्त वाजिद के निधन से पूरा बॉलिवुड हैरान और शोक में है। वाजिद खान ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग', 'वांटड', 'वीर', 'नो प्रॉब्लम', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'पार्टनर' सहित कई और फिल्मों में गाना भी गाया है। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने 'एक था टाइगर', 'दबंग', 'दबंग2', 'दबंग 3', 'पार्टनर', 'सन ऑफ सरदार', 'राउड़ी राठौर', 'हाउसफुल 2' जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों को संगीत से सजाया है। साजिद-वाजिद की जोड़ी को सलमान खान ने अपनी फिल्मों में खूब मौके दिए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Mg41ie
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment