कोरोना लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद करके रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं। उनके फैंस अब रील लाइफ में भी हीरो बनाने की मांग कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि सोनू सूद ऑनस्क्रीन भी विलन नहीं बल्कि हीरो का रोल करने के योग्य हैं। इस पर सोनू सूद ने दिल छूने वाला जवाब दिया। हर मेसेज पर सोनू की नजर सोनू सूद ने कसम खा रखी है कि जब तक आखिरी प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच जाता वह चैन से नहीं बैठेंगे। इस काम को अंजाम देने के लिए वह जी-जान से जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर सोनू सूद छाए हुए हैं। महाराष्ट्र के गवर्नर भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। सोनू सूद हर ट्वीट पर नजर रख रहे हैं ताकि किसी जरूरतमंद का मेसेज मिस न हो जाए। इस बीच एक महिला ने ट्वीट किया, डियर बॉलिवुड, जब ये सब खत्म हो जाए, क्या हम सोनू सूद को भाई और विलन के रोल से बचाकर उन्हें हीरो के रोल ऑफर कर सकते हैं? क्योंकि वह ऑनस्क्रीन भी हीरो का रोल प्ले करने के योग्य हैं। सोनू ने मांगी 'आई लव यू' कहने की इजाजत उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सोनू ने खुशी जाहिर की है और लिखा है, सरिता...क्या मुझे आपको 'आई लव यू' कहने की छूट है? सोनू ने जारी किए कॉन्टैक्ट नंबर्स लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों की मदद के लिए सोनू ने हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं। सोनू ने एक ट्वीट में लिखा है, नमस्कार 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और घर जाना चाहते हैं तो कृपया 180012133711 पर कॉल करें या 9321472118 पर नाम और पता वॉट्सऐप करें। आप कितने लोग हैं और कहां जाना चाहतें, हमें बताएं। हमारी टीम जल्दी आपसे संपर्क करेगी। धन्यवाद।' पहुंचने के बाद भी हालचाल ले रहे हैं सोनू सोनू सूद लोगों को सिर्फ घर ही नहीं पहुंचा रहे बल्कि रास्ते में उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी कर रहे हैं। उनकी बस लोगों को उनके दरवाजे तक छोड़कर आती है। इतना ही नहीं लोगों के पहुंचने के बाद भी सोनू उनके हालचाल ले रहे हैं। महिला ने बच्चे का नाम रखा सोनू सूद श्रीवास्तव हाल ही में सोनू ने बॉम्बेटाइम्स को बताया था कि दरभंगा पहुंची एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। इस महिला ने सोनू को फोन करके बताया कि उसने अपने बेटे का नाम सोनू सूद रखा है। सोनू ने पूछा कि श्रीवास्तव होकर सोनू सूद कैसे तो जवाब मिला कि बच्चे का नाम सोनू सूद श्रीवास्तव है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2AhMX96
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment