कोरोना वायरस के कहर से बॉलिवुड भी नहीं बच पा रहा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल म्यूजिक डायरेक्टरों की जोड़ी साजिद-वाजिद के की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। वाजिद पिछले काफी समय से हार्ट और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। 4 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद आखिरकार वाजिद जिंदगी की जंग हार गए। वैसे वाजिद खान जब तक जिंदा थे, वह बॉलिवुड में सलमान खान को अपना गॉडफादर मानते थे। हाल ही सलमान खान के ईद सॉन्ग 'भाई भाई' को भी साजिद-वाजिद की जोड़ी ने ही कंपोज किया था। सलमान ने दिया पहला मौका बॉलिवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक दिया था जिनके गाने भी काफी पसंद किए गए। इस लिस्ट में सलमान खान की फिल्में सबसे ज्यादा थीं। साजिद-वाजिद को बॉलिवुड में पहला मौका 22 साल पहले सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से मिला था। इस फिल्म में इस जोड़ी ने ऐसा धमाल मचाया कि फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। सलमान की फिल्मों में हिट थी साजिद-वाजिद की जोड़ी साजिद-वाजिद की जोड़ी को बॉलिवुड के सबसे सफल म्यूजिक डायरेक्टरों की जोड़ी में गिना जाता था। उन्होंने 'दबंग' सहित सलमान खान की कई सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक दिया था। इस जोड़ी ने 'प्यार किया तो डरना क्या' के अलावा सलमान की फिल्मों 'तुमको ना भूल पाएंगे' 'तेरे नाम', 'गर्व', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर', 'हेलो', 'गॉड तुसी ग्रेट हो', 'वॉन्टेड', 'मैं और मिसेज खन्ना', 'वीर' और 'एक था टाइगर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक दिया था। खुले मंच पर करते थे सलमान की तारीफवाजिद खान अपनी सफलता के लिए सलमान खान को भी क्रेडिट देते थे। उन्होंने सलमान की कई सुपरहिट फिल्मों में तो म्यूजिक दिया था जिसे काफी पसंद किया गया। साजिद-वाजिद पब्लिक प्लैटफॉर्म पर भी सलमान की तारीफ करने से कभी पीछे नहीं रहे। कई रिऐलिटी शोज में वाजिद खान ने बॉलिवुड में अपनी सक्सेस का क्रेडिट सलमान खान को दिया था। जाहिर सी बात है, वाजिद की मौत पर सलमान भी उन्हें बहुत मिस करेंगे। किडनी की समस्या और कोरोना संक्रमणबता दें कि वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते एडमिट किया गया था। वाजिद वेंटिलेटर पर थे, 31 मई की दोपहर वाजिद की तबीयत बेहद सीरियस हो गई थी। किडनी के अलावा वाजिद हार्ट की प्रॉब्लम से भी जूझ रहे थे। इलाज के दौरान टेस्ट में वाजिद खान कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36OwANj
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment