इन दिनों लॉकडाउन में फंसे लोगों को लिए मसीहा बने हुए हैं। उनके पास जरूरतमंद लोगों के हजारों मेसेज आ रहे हैं। वहीं लोग ट्वीट भी कर रहे हैं। इसी बीच उनके कुछ मजेदार मीम्स सामने आए हैं वहीं लोग फनी ट्वीट भी कर रहे हैं। ममी को नानी के घर भेजने की डिमांड सोनू सूद के ट्विटर हैंडल पर एक बच्ची का वीडियो है। इस वीडियो में बच्ची कहती है, पापा, रुकिए मैं पूछती हूं। सोनू अंकल सुना है, आप सब लोग को घर भेज रहे हो। पापा पूछ रहे हैं, क्या आप ममा को नानी के घर भेज देंगे? सोनू ने भी दिया मजाक में जवाब इस पर सोनू ने लिखा है, अब ये काफी चैलेंजिंग है, उन्होंने मजाक में ये भी लिखा है कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। देशभर में फंसे लोगों के मसीहा बने सोनू सूद सोनू सूद मुंबई से प्रवासियों सहित देशभर में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कई लोगों को बसों से मुंबई से उनके घर पहुंचाया है। साथ ही केरल के एर्नाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर भेजा है। महाराष्ट्र के गवर्नर ने की तारीफ सोनू के काम की हर जगह तारीफ हो रही है। महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सोनू की ट्वीट करके तारीफ की और उनको मिलने के लिए बुलाया था। सोनू ने उन्हें अपने काम की जानकारी दी जिस पर गवर्नर ने उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XFbZa8
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment