Monday, June 1, 2020

Movie

कंपोजर साजिद-वाजिद की कंपोजर जोड़ी सोमवार को टूट गई। वाजिद 42 साल की उम्र में दुनिया से रुख्सत हो गए। उनकी मौत पर इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। सिलेब्स ने सोशल मीडिया पर भी दुख जताया। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मां को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। एक ही अस्पताल में चल रहा था दोनों का इलाज एक न्यूज पोर्टल की मानें तो साजिद-वाजिद की मां को भी कोरोना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वजह से वाजिद की मां को उनकी मौत की खबर नहीं दी गई है।वाजिद की मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज मुंबई के सुराणा सेठिया अस्पताल में चल रहा है। किडनी की प्रॉब्लम की वजह से वाजिद का इलाज भी इसी हॉस्पिटल में चल रहा था। किडनी प्रॉब्लम की वजह से गए थे अस्पताल खबरों के मुताबिक वाजिद की मां को उनसे पहले कोरोना का पता चला था। वाजिद गले और किडनी इनफेक्शन के चलते अस्पताल आए थे। बाद में उनका COVID-19 टेस्ट भी पॉजिटिव निकला। पेशंट से हुआ कोरोना संक्रमण वाजिद की मां रिकवर हो रही हैं और बताया जा रहा है कि अस्पताल में वह वाजिद की देखरेख करने के लिए रुकी थीं। वहीं किसी पेशंट्स से उनको कोरोना का संक्रमण हुआ।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36RQl6F
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment