Monday, June 1, 2020

Movie

बॉलिवुड सुपरस्टार कोरोना वायरस के कारण हुए में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। सलमान इस कठिन समय में इंडस्ट्री के लोगों से लेकर आम आदमी तक मदद पहुंचाने के लिए हर महीने करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं। दिहाड़ी मजदूरों का खर्च उठाने के अलावा सलमान लोगों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं। अब उन्होंने मुंबई के थिअटर आर्टिस्टों के लिए खाने-पीने का इंतजाम शुरू कर दिया है। सलमान ने अपने इस फूड डोनेशन ड्राइव का नाम 'बीइंग हंग्री' रखा है जिसमें खाने-पीने के सामन से भरे ट्रक लोगों के बीच भोजन बांट रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार 31 मई को सलमान खान ने खाने से भरे 2 ट्रक परेल के दामोदर नाट्यग्रह और दादर के श्री शिवाजी मंदिर नाट्यग्रह में भेजे हैं ताकि वहां काम कर रहे लोगों के लिए खाने का इंतजाम हो सके। सलमान के साथ इस फूड डोनेशन में युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल और शिव सेना के पार्षद अमय घोले भी मदद कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में रोजाना खाने-पीने के सामान से भरे 2 ट्रक भेजे जाते हैं ताकि जरूरतमंद लोगों को खाना मिल सके। बता दें कि सलमान पिछले काफी दिनों से अपने पनवेल के फार्महाउस पर ही रह रहे हैं। वह पनवेल के आसपास के इलाके के गावों में भी लोगों के लिए खाने का इंतजाम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट में सैनिटाइजर्स भी डोनेट किया था। इससे पहले सलमान फिल्म इंडस्ट्री के हजारों दिहाड़ी मजदूरों के खातों में पैसे भी ट्रांसफर कर चुके हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XlASZw
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment