टीवी प्रड्यूसर एकता कपूर और केंद्रीय मंत्री के बीच गहरी दोस्ती है। दोनों एक-दूसरे के लिए पोस्ट करके अपना प्यार भी जताती रहती हैं। अब एकता ने स्मृति ईरानी का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो 1998 का है जब स्मृति ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मिस इंडिया नहीं बनी पर बन गईं मिनिस्टर स्मृति ईरानी टेलिविजन की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस रह चुकी हैं। उनको अपने सीरियल के जरिये घर-घर तक पहुंचाने वाली एकता कपूर ने स्मृति की तारीफ में एक पोस्ट लिखा है। एकता ने लिखा है, मेरी दोस्त स्मृति ईरानी की तारीफ में पोस्ट जो कि मिस इंडिया तो नहीं बनीं लेकिन घर-घर में जाना-माना नाम बन गईं। ये उन लोगों के लिए है जिन्हें लगता है कि सफलता आसानी से मिल जाती है... यह बहुत मुश्किल है, यह कठिन है लेकिन यह उन सबको मिलती हो जो मेहनत करते हैं। स्मृति ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई और अब मिनिस्टर हैं। उनका पूरा व्यक्तित्व शक्तिशाली लेकिन विनम्र राजनीतिज्ञ में बदल गया। लेकिन जब उन्होंने शुरुआत की थी तो वह शर्मीली, झिझकने वाली और साधारण लड़की थीं और हमें पता था कि उनकी स्माइल दिलों को जीत लेगी। वीडियो में अपने बारे में बता रहीं स्मृति स्मृति ईरानी इस वीडियो में अपने बारे में बता रही हैं। वह बताती हैं कि उनकी उम्र 21 साल है और वह 5 फीट 8 इंच लंबी हैं। वह इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री कोर्स कर रही हैं साथ ही अडवेंचर स्पोर्ट्स पसंद हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया, भारत जो अलग-अलग संस्कृतियों और धर्मों का देश है, ऐसे में मुझे इसे चलाने वाले लोगों में गहरी रुचि है, इसलिए मैं कहना चाहूंगी कि राजनीति में भी मेरी बहुत रुचि है।। बता दें कि स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर अपनी पहचान बनाई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fZJ4oI
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment