के केस में लगातार इस केस से संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। पिछले 9 दिनों में सीबीआई ने सुशांत के स्टाफ, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, और उनके भाई से लंबी पूछताछ की है। रिया चक्रवर्ती से पिछले 3 दिनों में सीबीआई की टीम ने 26 घंटे पूछताछ की है। रविवार को सीबीआई ने रिया से ड्रग चैट, सुशांत के इलाज और उनके पैसों को लेकर सवाल किए। जानें, सुशांत केस के अब तक के सारे अपडेट्स: रिया और शौविक से फिर होगी पूछताछ सुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम सोमवार को भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से पूछताछ कर सकती है। अभी तक सीबीआई ने पिछले 3 दिनों में दोनों से लगभग 26 घंटों तक लंबी पूछताछ की है। अभी तक दोनों से अलग-अगल कमरों में पूछताछ हुई है लेकिन अब समझा जा रहा है कि दोनों से एकसाथ सवाल-जवाब किए जा सकते हैं। ईडी के सामने पेश होंगे गौरव आर्यासुशांत केस में जब ड्रग चैट का मामला सामने आया तो इसमें गोवा के एक होटल व्यवसायी गौरव आर्या का भी नाम सामने आया है। इस मामले में सोमवार को गौरव ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे। गौरव आर्या से उनके बैंक अकाउंट्स और इनकम टैक्स के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। हालांकि गौरव आर्या का कहना है कि उनका सुशांत केस से कुछ भी लेना देना नहीं है और वह सुशांत से कभी मिले भी नहीं थे। हालांकि रिया से मुलाकात की बात गौरव ने स्वीकार की है। सिद्धार्थ पिठानी से 12 घंटे पूछताछ सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से रविवार को करीब 12 घंटे पूछताछ की है। सिद्धार्थ रात 10 बजे के बाद डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर निकले। सिद्धार्थ पिठानी से पिछले कई दिनों से सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। रिया से पूछा- क्या पिठानी सुशांत को ड्रग्स देते थे? केस की सभी ऐंगल से जांच हो रही है। आत्महत्या, आत्महत्या के लिए उकसाने के पहलू से सीबीआई मामले की जांच कर रही है। तीसरे दिन की पूछताछ में भी रिया से ड्रग चैट और पैसों को लेकर सवाल किया गया। रिया से पूछा गया कि क्या सुशांत मानसिक रूप से बीमार थे? यदि वह बीमार थे, तो आपने उन्हें ड्रग्स लेने से क्यों नहीं रोका? क्या सिद्धार्थ पिठानी ने सुशांत को ड्रग्स दिए? सुशांत यदि बहुत खर्चीले थे, तो क्या आपने कभी उनको रोकने की कोशिश की? शौविक से यूरोप ट्रिप को लेकर सवाल-जवाबरिया के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से भी सीबीआई ने 8 घंटे पूछताछ की। रविवार को शौविक से पूछताछ मूल रूप से यूरोप ट्रिप पर आधारित थी। शौविक और रिया दोनों को अलग-अलग कमरों में बिठाकर पूछताछ की गई। शौविक से पूछा गया कि यूरोप ट्रिप का सारा खर्च सुशांत ने क्यों उठाया, क्या उनकी तरफ से पैसे शेयर करने की पेशकश की गई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31Fr1Qu
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment