Sunday, August 30, 2020

Movie

के केस में मुख्य आरोपी मानी जा रहीं से की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। कुछ हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई टीम के सामने अपनी ड्रग से संबंधित चैट को स्वीकार कर लिया है। हालांकि रिया के वकील ने शनिवार शाम को कहा है कि वह ऐसी किसी रिपोर्ट्स पर भरोसा नहीं करते जबतक कि जांच एजेंसी इसकी पुष्टि नहीं करती है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सीबीआई की पूछताछ में रिया ने यह स्वीकार किया है कि जिन चैट के स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, वह उन्होंने खुद ही टाइप की थीं। हालांकि रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि इन सबके लिए टाइम नहीं है और वह वही बात स्वीकार करेंगे जो सीबीआई ईडी, पुलिस या एनसीबी लिखित रूप में बताएंगे। बता दें कि रिया के इन कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट्स सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इन चैट्स में रिया, उनके भाई शौविक, सैमुएल मिरांडा और सिद्धार्थ पिठानी के बीच की बातचीत है। इन चैट्स को पढ़कर लगता है जैसे ये सभी लोग मिलकर सुशांत को ड्रग्स दे रहे थे। इस ग्रुप में इन लोगों के अलावा कथित तौर पर आयुष, आनंदी, सिद्धार्थ पिठानी और श्रुति मोदी सहित सुशांत की टीम के कई लोग शामिल थे। रिया पर लगे आरोपों के बाद उनके वकील ने यह भी कहा था कि रिया ने जिंदगी में कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है और इसके लिए वह ब्लड टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hG4HvH
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment