Saturday, August 29, 2020

Movie

और क्यूट कपल हैं। फिल्म इंडस्ट्री के बाहर की होने के बावजूद मीरा पूरी तरह शाहिद के रंग में रंग गई हैं। उनकी शादी को 5 साल हो चुके हैं। 2 प्यारे बच्चे हैं फिर भी दोनों किसी न्यूली मैरीड की तरह कपल गोल देते हैं। कोरोना के दौरान सभी घर पर बढ़िया वक्त बिता रहे हैं। इस बीच मीरा ने Ask me Anything सेशल में कुछ मजेदार सवालों के जवाब दिए। ये कहकर बुलाती हैं मीरा शाहिद कपूर का एक निक नेम शाशा भी है लेकिन मीरा राजपूत उन्हें नाम लेकर नहीं बुलातीं। मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सवाल और जवाब भी पोस्ट किया है। किसी ने पूछा है शाहिद को क्या कहकर बुलाती हो? इस पर मीरा ने जवाब दिया है, 'सुनिए'। जैन करते हैं शैतानी मीरा ने कई सवालों के जवाब दिए हैं। उनसे पूछा गया है कि उनके दोनों बच्चों मीशा और जैन में कौन ज्यादा शैतानी करता है तो उन्होंने जवाब दिया है कि मीशा प्यारी है जैन शैतानी करते हैं। मीरा खाने-पीने की भी काफी शौकीन हैं। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर खाने-पीने के भी काफी वीडियो पोस्ट किए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YJ4ksv
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment