Sunday, August 30, 2020

Movie

मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर बॉलिवुड के उन कपल में से गिने जाते हैं जो फिटनेस की रेस में सबसे तेज दोड़ने वाले हैं। मिलिंद ने पत्नी अंकिता का 29वां बर्थडे धूमधामस से सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Milind Soman celebrates wife Ankita Konwar 29th bday: मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता कंवर का 29वां जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया और उनके लिए रखी पार्टी। देखिए, इस पार्टी में किन्हें बुलाया गया।


मिलिंद सोमन ने वाइफ अंकिता के 29वें बर्थडे पर रखी पार्टी, सुबह की शुरुआत 29 किलोमीटर की दौड़ से

मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर बॉलिवुड के उन कपल में से गिने जाते हैं जो फिटनेस की रेस में सबसे तेज दोड़ने वाले हैं। मिलिंद ने पत्नी अंकिता का 29वां बर्थडे धूमधामस से सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।



घर पर रखी शानदार पार्टी
घर पर रखी शानदार पार्टी

जी हां, वाइफ अंकिता के बर्थडे पर मिलिंद ने अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल थे।



मिलिंद ने शेयर की हैं तस्वीरें
मिलिंद ने शेयर की हैं तस्वीरें

इस बर्थडे सेलिब्रेशेन की कई खूबसूरत तस्वीरें मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।



मिलिंद ने कहा- हैपी बर्थडे टु माय स्वीटहार्ट
मिलिंद ने कहा- हैपी बर्थडे टु माय स्वीटहार्ट

मिलिंद ने इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में फैमिली टाइम लिखते हए कहा है- हैपी बर्थडे टु माय स्वीटहार्ट अंकिता।



परिवार के सभी लोग पहुंचे
परिवार के सभी लोग पहुंचे

अंकिता के बर्थडे पर उनके परिवार के सभी सदस्य इकट्ठे हुए और इस स्पेशल डे को मिलकर सेलिब्रेट किया।



29वें बर्थडे पर अंकिता ने लगाई 29 किलोमीटर की दौड़
29वें बर्थडे पर अंकिता ने लगाई 29 किलोमीटर की दौड़

मिलिंद ने अंकिता की तारीफ में कई अच्छी बातें लिखी हैं, लेकिन जो सबसे बड़ी बात है वह यह है कि अपने 29वें बर्थडे पर अंकिता बड़े आराम से 29 किलोमीटर दौड़ीं। मिलिंद ने यह बताते हुए लिखा है कि उनपर गर्व है।



मिलिंद अंकिता दिया करते हैं फिटनेस गोल
मिलिंद अंकिता दिया करते हैं फिटनेस गोल

मिलिंद और अंकिता अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को फिटनेस गोल दिया करते हैं।



दोनों में 25 साल उम्र का फासला
दोनों में 25 साल उम्र का फासला

बता दें कि मिलिंद और अंकिता के बीच 25 साल उम्र का फासला है। मिलिंद 54 साल के हैं और अंकिता 20 की। हालांकि, उनके प्यार, रोमांस और फिटनेस में कभी उम्र का यह फासला दीवार नहीं बन सका।



एयर एशिया में केबिन क्रू थीं अंकिता
एयर एशिया में केबिन क्रू थीं अंकिता

अंकिता ने साल 2013 में एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जिक्यूटिव करियर की शुरुआत की थी। वे असमी के अलावा, हिंदी, अंग्रेजी , फ्रेंच के साथ-साथ बंग्ला भी बोलना जानती हैं। नवंबर 2015 में अंकिता ने मिलिंद के साथ पहली 10 हजार मैराथन की दौड़ लगाई थी। दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34OzUZJ
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment