Monday, November 30, 2020

Every Knowladge

Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan's son Taimur Ali Khan is one of the most popular star kids in Bollywood. He enjoys a massive fan following on social media. There are several fan clubs dedicated to his name who keep sharing his photos and videos.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3ls4ygl

Every Knowladge

After being in a relationship for a long time with late Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande is currently in a committed relationship with her boyfriend Vicky Jain. While the two are planning to get married soon, there is somebody who thinks her ‘soulmate’ doesn’t exist!

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3o7ZaAP

Every Knowladge

Zayn Malik and Gigi Hadid welcomed their first child, a daughter, in September. Both keep giving cute glances of their daughter through social media. Looks like Gigi Hadid is recollecting her happy memories from her pregnancy days. The model took to her social media handle to share some adorable memories.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2HUdyx0

Movie

अपनी फिल्मों से ज्यादा राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर बेबाक बयानी के लिए चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने अब जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष के ऊपर लगे टैरर फंडिंग के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। शहला के पिता ने अब्दुल रशीद शोरा ने अपनी बेटी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। कंगना बोलीं- मैं तो पैदायशी मूर्ख हूं कंगना रनौत ने इस मसले पर शहला के पिता का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा, 'देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे, संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी, आपकी ज़िंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए, समझदारी की ज़िंदगी जीनी है या मूर्खता की? मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं।' क्या है पूरा मामला? जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शहला रशीद के पिता अब्‍दुल रशीद शोरा ने देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। शहला के पिता अब्दुल रशीद ने दावा किया कि वर्ष 2017 में उनकी बेटी अचानक ही कश्मीर की राजनीति में आ गई थी। पहले वह नैशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई थी। उसके बाद जेकेपीएम में शामिल हुई थी। इस राजनीतिक दल की स्‍थापना आईएएस अफसर शाह फैसल ने की थी। अब्‍दुल रशीद ने बताया कि एमएलए इंजिनियर रशीद और जुहूर वटाली ने उनकी बेटी को नई पार्टी में शामिल होने के लिए तीन करोड़ रुपये के पैकेज की पेशकश की। टेरर फंडिंग मामले में इंजिनियर रशीद और जुहूर वटाली गिरफ्तार हैं। शहला ने भी दी है सफाई शहला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। शहला ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह पत्नी को पीटने वाले, एक अपमानजनक और दुष्‍ट इंसान हैं। हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JwFAiJ
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

The makers of ‘Kahaani’ are all set for a spin-off of one of its most central character – Bob Biswas and they have roped in none other than Abhishek Bachchan to play the lead in the film. His ‘Bob Biswas’ in the movie has amazed one and all.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2JrqTNM

Every Knowladge

On the day that marked seven years since Hollywood star Paul Walker passed away in a tragic car accident, his daughter Meadow Walker, and his friends including ‘Fast and Furious’ co-star Vin Diesel, paid him tribute and honoured his memor

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3lmYAxb

Every Knowladge

National Award-winning choreographer and filmmaker Remo D'Souza is keen to make a film on Saroj Khan, and he says its was the late choreographer's wish.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3o9zTGn

Every Knowladge

Stylish clicks of 'Aranmanai 3' actress Raashi Khanna

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3qdK8ex

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर के निधन को 5 महीने से ऊपर हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनके फ्रेंड्स, फैन्स और परिवार के लोग उन्हें भूले नहीं हैं और उनके बारे में अपनी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सुशांत के ऐसे ही एक नजदीकी दोस्त प्रड्यूसर विकास गुप्ता के छोटे भाई भी थे। सिद्धार्थ लंबे समय तक सुशांत के साथ रहे थे। सिद्धार्थ भी सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी यादें साझा करते रहते हैं। हाल में सिद्धार्थ ने सुशांत से जुड़ी ऐसी बातें शेयर कीं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। 'सुशांत इंसान नहीं एक आइडिया थे' 'पिंकविला' से हुई बातचीत में सिद्धार्थ ने बताया कि वह खुशनसीब थे कि सुशांत के साथ उन्होंने इतना वक्त बिताया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सुशांत एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक आइडिया हैं जो हमेशा रहेंगे। बहुत से लोग उन्हें समझ नहीं पाए लेकिन वह जो सोचते थे, जिन चीजों के बारे में सोचते थे और लोगों को जिस तरह प्यार देते थे उस पर आप शक नहीं कर सकते।।' सिद्धार्थ ने कहा कि सुशांत के कारण ही वह अपने निगेटिव फेस से निकलने में कामयाब हो सके थे। 'बॉलिवुड में कभी फिट नहीं हो सके सुशांत' सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि सुशांत कभी फिट नहीं हो सके और शायद वह ऐसा चाहते भी नहीं थे। वह हमेशा कहते थे कि वह जिंदगी में कुछ बिल्कुल नया और फ्रेश करना चाहते हैं।' सिद्धार्थ ने कहा कि सुशांत को समझना बहुत कठिन था क्योंकि जब उनकी फिल्में बहुत अच्छी चलती थीं तब भी वह कभी-कभी निराश हो जाया करते थे और इससे उलट जब उनकी फिल्में कई बार फ्लॉप भी हो जाती थीं तो वह हम लोगों के साथ बिना चिंता किए हुए पार्टी करते थे। सुशांत के आखिरी मेसेज के बारे में सिद्धार्थ ने बताया इस इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने खुद के लिए सुशांत के भेजे आखिरी मेसेज के बारे में भी बात की। सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनका आखिरी वक्त में सुशांत से संपर्क टूट गया था मगर सुशांत उनसे मिलना चाहते थे। उन्होंने बताया कि सुशांत कॉमन फ्रेंड कुशल जावेरी के जरिए सिद्धार्थ की खैर-खबर रखते थे। उन्होंने कहा, 'जब सुशांत का आखिरी मेसेज आया तो मुझे लग गया था कि कुछ तो गड़बड़ है क्योंकि सुशांत कभी ऐसे नहीं थे। इस मेसेज के जवाब में कुशल ने सुशांत को मेसेज भेजा था कि जल्द ही मिलते हैं। मैं सुशांत के पर्सनल स्पेस में नहीं आना चाहता था लेकिन उनसे मिलना चाहता था। मेरे पास सुशांत का नया नंबर भी नहीं था। हमें नहीं पता था कि सुशांत की हालत उस समय कैसी थी और हम ऐसा सोच भी नहीं सकते थे कि कुछ इतना बुरा हो जाएगा।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37tBu3g
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Fans and the shutterbugs were in for a pleasant surprise on Tuesday morning when Bollywood actress Deepika Padukone was seen exiting a 5-star hotel in South Mumbai with her hubby Ranveer Singh.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3mppxBD

Every Knowladge

Lovebirds, Natasa Stankovic and Hardik Pandya were blessed with a baby boy, Agastya on July 30, 2020, who is now four months old. To this, mommy Natasa had the perfect plan to celebrate the special occasion as she took to her social media handles and shared some sneak peek from the private birthday bash.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Vp4frS

Every Knowladge

Alia Bhatt to Tara Sutaria: Celeb approved chokers for wedding season

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3mpasQN

Every Knowladge

Jacqueline Fernandez is all set to team up with Akshay Kumar for the 4th time. A few days back, she flew to shoot 'Bhoot Police', alongside Saif Ali Khan, Arjun Kapoor and Yami Gautam. Akki and Jacqueline have previously worked together in 'Housefull 2', 3 and 'Brothers'.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3fVhwBW

Every Knowladge

Bollywood’s rumoured lovebirds Vicky Kaushal and Katrina Kaif were spotted at filmmaker Karan Johar's residence late last night.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/33yM5IP

Every Knowladge

Priyanka Chopra and Nick Jonas have the sweetest love story that began when the ‘Close’ singer made his first move by sliding into PeeCee’s Twitter DMs. Within two months of dating, it was Nick who got down on his knees to pop the question and the couple tied the knot on December 1 and 2 of 2018. Such is the fairytale love story of Priyanka and Nick who are celebrating their second marriage anniversary today.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2HThIVR

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हाल में राहुल रॉय अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करगिल में कर रहे थे जहां उन्हें हो गया। राहुल को गंभीर स्थिति में मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राहलु को अफेजिया नाम की बीमारी हुई है जिसमें आदमी ठीक से बोल नहीं पाता है। अब राहुल की बहन के पति ने उनकी हेल्थ कंडिशन के बारे में अपडेट दिया है। दाहिना हिस्सा हुआ है प्रभावित अभी तक राहुल के इलाज के लिए एक सर्जरी की बात की जा रही थी जिसमें उनके दिमाग में स्टेंट डाले जाने की बात थी। हालांकि अब सर्जरी के प्लान को बाद के लिए छोड़ दिया गया है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स को सूत्रों से पता चला है कि राहुल दवाइयों पर सही प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके शरीर के जरूरी अंग ठीक तरह से काम कर रहे हैं। पता चला है कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल के चेहरे का दाहिना हिस्सा प्रभावित हुआ है। इसके अलावा उनकी दाहिनी बांह भी कुछ कमजोर हो गई है। बताया जा रहा है कि राहुल की सेहत में सुधार में काफी वक्त लग सकता है और उन्हें बाद में भी फिजियोथेरपी के सेशंस लेने होंगे। बहन के पति ने बताया तबीयत का हाल राहलु की राखी बहन प्रियंका और उनके पति रोमीर सेन इस समय राहुल की तबीयत का ख्याल रख रहे हैं। उन्होंने राहुल की तबीयत के बारे में ज्यादा तो नहीं बताया लेकिन यह जरूर बताया कि राहुल पर दवाइयों का असर हो रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही वह हॉस्पिटल से बाहर आ जाएंगे। बता दें कि राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक के समय करगिल के माइनस 15 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर अपनी आने वाली फिल्म 'एलएसी- लिव द बैटल' की शूटिंग कर रहे थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qamIa5
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

In case his dapper looks have got you all curious, here we give you a rundown of everything you need to know about Amitabh Bachchan’s grandson Agastya Nanda.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2VijWRO

Every Knowladge

ETimes caught up with the young producer for an exclusive interview where she opened up about being a female producer in Bollywood, father Vashu Bhagnani, actors she admires, and more.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2HTVZgy

Every Knowladge

A summer camp run by the family of Hollywood star Jennifer Lawrence has been destroyed by fire. Camp Hi-Ho as the property is known, is located in Simpsonville, Kentucky.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37tr1F0

Every Knowladge

Sunny Leone had a good time with her family during lockdown. Now that the film industry is getting back on its feet after a hiatus, she is happy about her hectic schedule.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37hP3m8

Movie

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के कारण बॉलिवुड ऐक्टर देशभर के समचारों की सुर्खियों में छा गए थे। सोनू और उनकी टीम ने उसके बाद भी जरूरतमंदों की मदद करना जारी रखा है। अब सोनू सूद ने एक नई पहल शुरू किया है। उन्होंने एक नया ऐप लॉन्च किया है जो खास तौर पर पढ़े-लिखे बेरोजगारों और छात्रों की मदद करेगा। सोनू का यह नया ऐप बेरोजगारों को नौकरी ढूंढने और गरीब छात्रों को लैपटॉप और स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इस ऐप का नाम 'सोनूइजम' (Souism) है और यह उन जरूरतमंद छात्रों की मदद करेगा जो विदेशों की यूनिवर्सिटी में मेडिकल एजूकेशन ले रहे हैं। इसके अलावा सोनू ने पंजाब के इंजिनियरिंग कॉलोज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अपनी मां के नाम पर स्कॉलरशिप्स की भी शुरुआत की थी। बता दें कि जबसे सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद की थी तभी से सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोग उनसे मदद मांग रहे हैं। इसके बाद सोनू ने कई लोगों की मदद भी की थी जिसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे। सोनू अब अपनी ऑटोबायॉग्रफी भी लिखने जा रहे हैं जिसमें वह इस साल के अपने एक्सपीरियंस को समेटने की कोशिश करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू पिछली बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'सीता' में दिखाई दिए थे। अभी वह फिल्म 'पृथ्वीराज' में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसके अलावा वह साउथ की फिल्म 'थामिलारसन' में भी काम कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36mWysE
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

​Hollywood star Hugh Jackman treated fans to an adorable picture from wife Deborra-Lee Furness' birthday celebration and penned a heart-warming note to commemorate the occasion.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2JwTeSI

Every Knowladge

Vicky Kaushal, Katrina Kaif, Ananya Panday, Kabir Khan with wife Mini Mathur, Zoya Akhtar were snapped outside filmmaker Karan Johar's residence in the wee hours. For the occasion, Vicky wore a casual purple hoodie while Kat was in a red dress. Ananya looked pretty in a black sleeveless top teamed with denim. They were clicked by the paparazzi as they left the venue in their respective vehicles. Well, we wonder if this was a meeting for an upcoming film!

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36oOZlb

Sunday, November 29, 2020

Movie

'आशिकी' फेम और टीवी की दुनिया के पहले 'बिग बॉस' राहुल रॉय अस्‍पताल में भर्ती हैं। फिल्म 'LAC-Live The Battle' की शूटिंग के दौरान कारगिल में उन्‍हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्‍हें नानावती अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। उनकी सर्जरी होगी। राहुल Aphasia के श‍िकार हुए हैं, जिस कारण बोलने, लिखने और समझने की क्षमता प्रभावित होती है। राहुल रॉय ने 1990 में आश‍िकी फिल्‍म से डेब्‍यू किया था। इस फिल्‍म ने उन्‍हें रातों-रात स्‍टार बना दिया। ऐसा लगा जैसे इंडस्‍ट्री को उसका नया सुपरस्‍टार मिल गया। लेकिन किस्‍मत ने साथ नहीं दिया। राहुल इसके बाद करियर में लगातार स्‍ट्रगल करते रहें। फिल्‍में तो इसके बाद भी कई रिलीज हुईं, लेकिन इनमें से कुछ फ्लॉप हुईं तो कुछ बेअसर। दिलचस्‍प है कि शुरुआती करियर में ही उनकी 10 फिल्‍में डिब्‍बाबंद हो गईं। यानी ये फिल्‍में बनी ही नहीं।

10 films of Rahul Roy that never got released: 'आश‍िकी' की सफलता ने राहुल रॉय को रातों-रात स्‍टार बना द‍िया था। 'जुनून' में उन्‍‍‍‍हें देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे। राहुल को एक के बाद कई फिल्‍मों के ऑफर आने लगे। लेकिन फिर न जाने क्‍या हुआ कि उनकी एक के बाद एक 10 फिल्‍में बनकर भी नहीं बनीं। यही नहीं, डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर्स उन्‍हे फिल्‍म ऑफर करने से डरने लगे थे।


राहुल रॉय को फिल्‍म ऑफर करने से डरने लगे थे प्रड्यूसर्स, 10 फिल्‍में बनकर भी नहीं बनीं

'आशिकी' फेम और टीवी की दुनिया के पहले 'बिग बॉस' राहुल रॉय अस्‍पताल में भर्ती हैं। फिल्म 'LAC-Live The Battle' की शूटिंग के दौरान कारगिल में उन्‍हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्‍हें नानावती अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। उनकी सर्जरी होगी। राहुल Aphasia के श‍िकार हुए हैं, जिस कारण बोलने, लिखने और समझने की क्षमता प्रभावित होती है। राहुल रॉय ने 1990 में आश‍िकी फिल्‍म से डेब्‍यू किया था। इस फिल्‍म ने उन्‍हें रातों-रात स्‍टार बना दिया। ऐसा लगा जैसे इंडस्‍ट्री को उसका नया सुपरस्‍टार मिल गया। लेकिन किस्‍मत ने साथ नहीं दिया। राहुल इसके बाद करियर में लगातार स्‍ट्रगल करते रहें। फिल्‍में तो इसके बाद भी कई रिलीज हुईं, लेकिन इनमें से कुछ फ्लॉप हुईं तो कुछ बेअसर। दिलचस्‍प है कि शुरुआती करियर में ही उनकी 10 फिल्‍में डिब्‍बाबंद हो गईं। यानी ये फिल्‍में बनी ही नहीं।



'जुनून' में अपनी ऐक्‍ट‍िंग से बनाया दीवाना
'जुनून' में अपनी ऐक्‍ट‍िंग से बनाया दीवाना

'आश‍िकी' की अपार सफलता के बाद राहुल रॉय को बहुत सी रोमांटिक फिल्‍में ऑफर हुईं। 'मझधार', 'दिलवाले कभी ना हारे', 'प्‍यार का साया' और 'जानम' कुछ ऐसी फिल्‍में रहीं, जिसे दर्शकों ने पसंद किया। 'जुनून' फिल्‍म में उनकी परफॉर्मेंस को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया। लेकिन इसके बाद उनका करियर ढलान पर आ गया। इसकी एक बड़ी वजह यह रही कि उन्‍हें ऑफर हुईं कम से कम 10 फिल्‍में डिब्‍बाबंद हो गईं। कभी फिल्‍ममेकर के निधन की वजह से तो कभी कुछ और। इंडस्‍ट्री के लोग बताते हैं कि हालात ऐसे भी हो गए थे कि लोग प्रड्यूसर-डायरेक्‍टर राहुल रॉय को फिल्‍म ऑफर करने से पहले डरने लगे थे।



दिलों का रिश्‍ता
दिलों का रिश्‍ता

साल 1992 में जब 'जुनून' रिलीज हुई तो राहुल रॉय की ऐक्‍ट‍िंग ने सबको दंग कर दिया। 'आश‍िकी' का ताज पहले ही उनके सिर पर था। ऐसे में एकसाथ कई सारी फिल्‍में ऑफर हुईं। के. बालाचंदर ने भी राहुल रॉय को 'दिलों का रिश्‍ता' ऑफर की। लेकिन इससे पहले कि यह फिल्‍म फ्लोर पर आती और शूटिंग शुरू होती। इसके प्रड्यूसर आर.सी. प्रकाश का निधन हो गया। इस कारण फिल्‍म शेल्‍व्‍ड यानी डिब्‍बाबंद हो गई।



अयुद्ध
अयुद्ध

बड़े जोर-शोर से डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर्स ने राहुल रॉय के साथ 'अयुद्ध' फिल्‍म की घोषणा की थी। यह राहुल रॉय के लिए बड़ा प्रोजेक्‍ट माना जा रहा था। लेकिन इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर का भी असामयिक निधन हो गया।



'प्रेमाभ‍िषेक' और 'तूने मेरा दिल ले लिया'
'प्रेमाभ‍िषेक' और 'तूने मेरा दिल ले लिया'

राहुल रॉय के करियर में 'प्रेमाभ‍िषेक' और 'तूने मेरा दिल ले लिया' मील का पत्‍थर साबित हो सकती थीं। इनमे 'तूने मेरा दिल ले लिया' में राहुल रॉय के अपोजिट रवीना टंडन को कास्‍ट किया गया था। लेकिन ये फिल्‍में भी पूरी नहीं हो पाईं।



'दिल दिया चोरी चोरी' और 'फिर कभी'
'दिल दिया चोरी चोरी' और 'फिर कभी'

एन.आर. पचीसिया ने राहुल रॉय के साथ 'दिल दिया चोरी चोरी' फिल्‍म की घोषणा की। इस फिल्‍म में उनके अपोजिट करिश्‍मा कपूर को कास्‍ट किया गया। इसके अलावा बलवंत दुल्‍लत ने 'फिर कभी' फिल्‍म की अनाउंसमेंट की। लेकिन ये फिल्‍में भी कभी नहीं बनीं।



'जब जब दिल मिले' और 'ख‍िलौना'
'जब जब दिल मिले' और 'ख‍िलौना'

राहुल रॉय की किस्‍मत बार-बार दगा दे रही थी। फिल्‍में ऑफर हो रही थीं, लेकिन कोई भी फिल्‍म पूरी नहीं हो रही थी। ऐसी ही एक मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म थी 'जब जब दिल मिले।' इस फिल्‍म में राहुल रॉय के साथ करिश्‍मा कपूर और नगमा को कास्‍ट किया गया था। जबकि महेश भट्ट ने भी 'ख‍िलौना' फिल्‍म बनाने की घोषणा की। यह हॉलिवुड की 'रीवेंज' का रीमेक था।



महेश भट्ट की 'कलयुग' और हैरी बावेजा की 'वज्र'
महेश भट्ट की 'कलयुग' और हैरी बावेजा की 'वज्र'

महेश भट्ट राहुल रॉय के साथ 'आश‍िकी' की सफलता दोहराना चाहते थे। तय हुआ कि एक और म्‍यूजिक फिल्‍म बनाई जाएगी। नाम तय हुआ 'कलयुग', लेकिन यह फिल्‍म भी नहीं बन पाई। इसके अलावा हैरी बावेजा जैसे बड़े नाम भी 'वज्र' फिल्‍म की घोषणा की। इस फिल्‍म में राहुल रॉय के साथ रवीना टंडन और श‍िल्‍पा श‍िरोडकर को कास्‍ट किया गया था। लेकिन अंजाम वही हुआ। फिल्‍म डिब्‍बाबंद हो गई।



साल 2005 में की वापसी, 2006 में जीता 'बिग बॉस'
साल 2005 में की वापसी, 2006 में जीता 'बिग बॉस'

राहुल रॉय ने इसके बाद साल 2005 में 'मेरी आश‍िकी' से वापसी की। वह लीड रोल में नजर आए। जबकि 2006 में उन्‍होंने 'बिग बॉस' के पहले सीजन में हिस्‍सा लिया। वह शो के विनर भी रहे। लाइमलाइट तो खूब मिली, लेकिन ऐक्‍ट‍िंग करियर ने इसके बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ी।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33swMl2
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

A few days back, Ranbir Kapoor jetted off to Dubai. Since then, fan clubs on social media dedicated to his name have been sharing his pictures. Recently, a fan page shared some photos of the 'Barfi' actor from Dubai.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2JoMXZw

Every Knowladge

After an exciting trailer, the makers of ‘Durgamati’ shared its romantic melody ‘Baras Baras’that is currently trending on the internet. Now the film team has also shared some unseen behind-the-scene pictures from the movie that features the sparkling chemistry between Bhumi Pednekar and Karan Kapadia at its best.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2JkMCqX

Movie

गुरुनानक जयंती के मौके पर देओल फैमिली की तरफ से उनके फैन्स के लिए एक अच्छी अनाउसमेंट की गई है। उनकी फिल्म 'अपने' का सीक्वल 'अपने2' जल्द ही दर्शकों के बीच लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म दिवाली 2021 में सिनमेमाघरों में होगी। 2021 में शुरू होगी शूटिंग फिल्म की शूटिंग मार्च 2021 में शुरू हो जाएगी। इसमें देओल परिवार की 3 जनरेशंस एक साथ दिखाई देंगी। मूवी में धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल एक साथ काम करेंगे। 2007 में आई फिल्म 'अपने' फैन्स को काफी पसंद आई थी। इसके सीक्वल का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है। पहले पार्ट में बॉक्स बने थे धर्मेंद्र 'अपने' में धर्मेंद्र ने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था। वह अपने बेटों अंगद और करण को वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनाना चाहते थे। फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के अलावा शिल्पा शेट्टी, कटरीना कैफ, विक्टर बनर्जी, दिव्या दत्ता, किरण खेर, जावेद शेख, परवीन डबास, राजेंद्र गुप्ता, डॉली बिंद्रा, समर जय सिंह और आर्यन वैद्य जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mnVURf
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड की बिंदास न्‍यूकमर ऐक्‍ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला ने 'जवानी दीवानी' फिल्‍म से डेब्‍यू किया। पहली ही फिल्‍म में उनके साथ सैफ अली खान और तबु थे। अलाया अब 23 साल की हो गई हैं। 28 नवंबर को उनका जन्‍मदिन था। अलाया ने अपनी एक बिंदास और बेहतरीन तस्‍वीर शेयर की है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके जन्‍मदिन का जश्‍न कितना जबरदस्‍त रहा होगा।

Alaya Furniturewala shares bikini photo as she celebrates 23rd birthday in style: बॉलिुवड की यंग ब्र‍िगेड में शुमार अलाया फर्नीचरवाला 23 साल की हो गई हैं। 28 नवंबर को उन्‍होंने अपना जन्‍मदिन सेलिब्रेट किया है। उन्‍होंने सेलिब्रेशन की तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है।


23 साल की हुईं अलाया फर्नीचरवाला, बिंदास अंदाज में किया बर्थडे सेलिब्रेट

बॉलिवुड की बिंदास न्‍यूकमर ऐक्‍ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला ने 'जवानी दीवानी' फिल्‍म से डेब्‍यू किया। पहली ही फिल्‍म में उनके साथ सैफ अली खान और तबु थे। अलाया अब 23 साल की हो गई हैं। 28 नवंबर को उनका जन्‍मदिन था। अलाया ने अपनी एक बिंदास और बेहतरीन तस्‍वीर शेयर की है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके जन्‍मदिन का जश्‍न कितना जबरदस्‍त रहा होगा।



पहली ही फ‍िल्‍म में चैलेंजिंग रोल
पहली ही फ‍िल्‍म में चैलेंजिंग रोल

अलाया ने डेब्‍यू फिल्‍म में ही एक चैलेंजिंग रोल लिया था। एक बिन ब्‍याही मां बनने से लेकर एक ऐसी युवा लड़की की कहानी को अपनाया, जो अपने पिता को तलाश रही है। अलाया ने काफी कम समय में अच्‍छी फैन फॉलोइंग बना ली है। इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें 900k यूजर्स फॉलो करते हैं।



पूजा बेदी की बेटी हैं अलाया
पूजा बेदी की बेटी हैं अलाया

अलाया, अपने दौर में बॉलिवुड की बिंदास और बोल्‍ड गर्ल मानी जाने वालीं पूजा बेदी की बेटी हैं। इंस्‍टाग्राम पर अलाया की ग्‍लैमरस तस्‍वीरें उनके फैन्‍स का दिल जीत लेती हैं। अलाया ने बिकिनी में अपने जन्‍मदिन के जश्‍न की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'धन्य, कृतज्ञ और बहुत खुश हूं! सभी के प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!'



मौनी रॉय ने भी अलाया को क‍िया विश
मौनी रॉय ने भी अलाया को क‍िया विश

अलाया की तस्‍वीर पर उन्‍हें खूब प्‍यार भी मिल रहा है। फैन्‍स उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाइयां दे रहे हैं, वहीं मौनी रॉय ने भी अलाया को हैप्‍पी बर्थडे विश किया है।



जल्‍द करेंगी अपनी अगली फिल्‍म की घोषणा
जल्‍द करेंगी अपनी अगली फिल्‍म की घोषणा

बहरहाल, लॉकडाउन के दौर में भी अलाया इंस्‍टाग्राम पर अपने फैन्‍स का मजेदार वीडियोज के जरिए मनोरंजन कर रही थीं। जहां तक बात वर्कफ्रंड की है तो उनके पास कई फिल्‍मों के ऑफर हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रोजेक्‍ट को उन्‍होंने कंफर्म नहीं किया है। हम उम्‍मीद करते हैं कि जीवन का यह नया बसंत उनके लिए और अध‍िक सफलता लेकर आएगा।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ltHsWR
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

इन दिनों सुर्खियों में हैं। के साथ उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' आने वाली है। सारा का कहना है कि उनके लिए स्क्रीन टाइम से ज्यादा अच्छी कहानी का हिस्सा होना मायने रखता है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने फिल्म मेकर अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से 2018 में डेब्यू किया था। उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी थे। वह रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' में भी आ चुकी हैं। कार्तिक आर्यन के साथ थी आखिरी फिल्म सारा अली खान को आखिरी बार पर्दे पर कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल' में देखा गया था। अब फैन्स को उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' का इंतजार है। फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। डेविड की कई कॉमिडी फिल्मों में करिश्मा कपूर, जुही चावला और रवीना टंडन लीड रोल निभा चुकी हैं। हालांकि अब कॉमिडी फिल्मों में फीमेल ऐक्टर्स के लिए इतना स्कोप नहीं होता। ऐसे ऐक्टर्स से तुलना करने की औकात नहीं टाइम्सऑफइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जब सारा अली खान से उनका अनुभव पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अपने को-स्टार्स से खुद को कम्पेयर नहीं करतीं। सारा बताती हैं, जब आप रणवीर सिंह और वरुण जैसे लोगों के साथ काम कर रहे होते हैं, आपकी ऐसी तुलना करने की आपकी औकात नहीं होती। ऐसे ऐक्टर आपको करते हैं इंस्पायर आप बस शुक्रगुजार हो सकते हैं कि रोहित, डेविड सर, रणवीर और वरुण जैसे लोग आपके साथ काम कर रहे हैं। आप चीजों की तुलना नहीं कर पाते। स्क्रीन टाइम नहीं मैटर नहीं करता क्योंकि ये लोग आपको बहुत इंस्पायर करते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33qEVGo
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Shah Rukh Khan has time and again spoken about the bond that he shared with his parents and how their death has been the biggest loss of his life.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/39pvdIa

Every Knowladge

Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu tied the knot in Mumbai on October 30. The lovebirds shared some lovely pictures from their pre-wedding functions and fans were all hearts. From Sangeet, Mehendi to Haldi ceremony, their photos went viral on the Internet in no time.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37hyjeN

Every Knowladge

Recently Kangana Ranaut attended the lavish wedding of her brother Aksht in Udaipur and ever since then she has been sharing several insights from the wedding festivities. Today she took to her social media handle to share the final wedding video from her brother’s D-day and wrote, “Woke up to some videos and pictures of Aksht’s wedding, sharing one with my friends here. This was undoubtedly the most wonderful time of my life these memories will always hold a special place in my heart. So many things came together and magic happened. Do watch when you can.”

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36ilnG3

Every Knowladge

On the day that would have been ‘Black Panther’ star Chadwick Boseman’s 44th birthday, Marvel Studios found a way to pay him a special tribute and honour his memory.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3fLej8c

Every Knowladge

After winning the hearts of the audience with their 2007 film, ‘Apne’, the Deols are back with the sequel of the movie. Taking to their social media handles, Dharmendra, Sunny, and Bobby Deol announced the much-awaited second instalment of the film.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3qaagXL

Movie

'आशिकी' ऐक्टर को फिल्म 'LAC-Live The Battle' की शूटिग करते वक्त कारगिल में ब्रेन स्ट्रोक हो गया। उनकी जल्द ही सर्जरी होगी। राहुल Aphasia की दिक्कत हुई है। इससे इंसान को बोलने, लिखने और समझने की क्षमता प्रभावित हो जाती है। ज्यादातर यह सिर में चोट लगने या स्ट्रोक के बाद होता है। अभी तक नहीं पता था कि उनको ब्रेन स्ट्रोक कैसे हुआ था। अब फिल्म में उनके को-स्टार निशांत सिंह मलखानी ने इसके बारे में डिटेल दी है। सोमवार को ठीक थे राहुल, शायद हुआ मौसम का असर निशांत सिंह मलखानी (बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं) ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्या हुआ था। उन्होंने बताया का राहुल एकदम ठीक थे। सोमवार को सारी कास्ट और क्रू के लोग सोने चले गए। लेकिन शायद उन पर मौसम का असर हो गया क्योंकि कारगिल का तापमान इस वक्त -15 डिग्री से. है। राहुल अचानक करने लगे अजीब व्यवहार निशांत से पूछा गया कि मंगलवार को क्या हुआ था, उन्होंने ईटाइम्स को बताया, मंगलवार को राहुल कुछ ठीक फील नहीं कर रहे थे और हमने एकदम से नोटिस किया कि वह अपने डायलॉग्स नहीं बोल पा रहे हैं। वह इन्हें भूल नहीं रहे थे बल्कि उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी। तभी शाम को हमने नोटिस किया कि वह अजीब व्यवहार कर रहे हैं, इधर-उधर देखने लगे और हमें लगा कि जरूर कुछ गड़बड़ है। एयरलिफ्ट करवाकर लाया गया मुंबई उन्होंने बताया, राहुल को तुरंत कारगिल के मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया। इसके बाद उनका सीटी स्कैन हुआ और बुधवार सुबह राहुल की कंडिशन के बारे में पता लगा। निशांत ने बताया कि मिलिट्री की हेल्प से राहुल को हेलिकॉप्टर में एयरलिफ्ट करवाकर गुरुवार को श्रीनगर लाया गया। अब मुंबई के नानावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33suWk2
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

K-Pop superstar BTS has proved there is just no stopping them. Flagging off another momentous week, the group has just claimed their fifth No. 1 on the Billboard 200.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36ksyxK