Sunday, November 29, 2020

Movie

वेब शो इन दिनों सुर्खियों में है। कुछ लोगों को स्टार वाइव्स की जिंदगी की झलक देखकर मजा आ रहा है तो कुछ को पसंद नहीं आ रहा। हालांकि इसे लोगों का पूरा अटेंशन मिल चुका है। इस शो में नीलम कोठारी, महीप कपूर, सीमा खान और भावना पांडे की पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ की झलक दिखाई गई है। इसमें गेस्ट अपीयरेंस में कई और पॉप्युलर चेहरे भी हैं। को पसंद आई ये ट्रोलिंग रीसेंटली एक ट्रोल ने फिल्ममेकर करण जौहर पर निशाना साधने की कोशिश की तो करण ने उन्हें मजेदार जवाब दिया। ट्रोल ने लिखा, मुझे लगता है कि हम सबको इस बात से सहमत होना चाहिए कि 'फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलिवुड वाइव्स' में फेवरिट वाइफ करण जौहर हैं। इस पर करण जौहर ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, इससे मुझे वाकई हंसी आ गई। अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले ट्रोल वाकई रिफ्रेशिंग होते हैं। थैंक्स डॉक्टर! करण जौहर ने दिखाई थी दोस्ती की झलक करण जौहर ने बीते दिनों एक पोस्ट किया था। इसमें बताया था कि उनकी नीलम, भावना, सीमा और महीप से दोस्ती लगभग 20 साल पुरानी है। उन्होंने लिखा था, हमें प्यार कीजिए या ट्रोल कीजिए लेकिन हमें पता है कि आप हमें इग्नोर नहीं कर पाएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mkeRV6
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment