'बिग बॉस 14' में शुक्रवार को घर में नोंक-झोंक और बहस का सिलसिला जारी रहा। घर में ऐसी फूट पड़ी है कि अब कंटेस्टेंट भी यह समझ गए हैं कि कोई किसी का नहीं है। आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण जहां इस हफ्ते अब कोई कैप्टन नहीं बनेगा, वहीं शनिवार को 'वीकेंड का वार' एपिसोड में नया बम फूटने वाला है। असली सीन अब पलटेगा, क्योंकि सलमान खान शनिवार को यह घोषणा करते नजर आएंगे कि फिनाले वीक जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते हैं। जनवरी में नहीं, अगले हफ्ते है फिनाले वीकशो मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है, वह घर के कंटेस्टेंट्स के साथ ही दर्शकों के लिए भी शॉकिंग है। इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान घरवालों से पूछते हैं कि आपको क्या लगता है कि फिनाले वीक कब है? इस पर निक्की तंबोली जवाब देती हैं कि जनवरी के पहले हफ्ते में। इस पर सलमान धमाकेदार खुलासा करते हैं। कहते हैं कि अब सीन पलटेगा और फिनाले वीक जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते हैं। घर में बचेंगे सिर्फ 4 कंटेस्टेंटयही नहीं, इसके साथ ही सलमान खान यह भी कहते हैं कि इसका मतलब यह है अब घर में सिर्फ 4 सदस्य बचेंगे। बाकी सभी का सफर यहीं पर खत्म हो जाता है। इस वक्त 'बिग बॉस' में जो सदस्य घर से बेघर होने यानी इविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं, वो हैं- रुबिना दिलैक, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, पवित्र पूनिया और अभिनव शुक्ला। सलमान की घोषणा से यह तो साफ है कि इस हफ्ते कम से कम एक सदस्य घर से बेघर जरूर होगा। काम्या और रॉनित ने ली जैस्मिन की क्लासदूसरी ओर, वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने उनके कुछ अपने लोग पहुंचते हैं। इनमें काम्या पंजाबी भी शामिल हैं। सवालों और आरोपों की बौछार आज भी होने वाली है, जिसका जवाब कंटेस्टेंट्स को ही देना होगा। काम्या पंजाबी के अलावा इसमें कविता कौशिक के पति रॉनित बिस्वास, प्रड्यूसर संदीप सिकंद और देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आने वाली हैं। काम्या और रॉनित जहां जैस्मिन भसीन पर निशाना साधते नजर आएंगे, वहीं काम्या रुबिना से कहती हैं कि यह हाई टाइम है और उन्हें यह समझना चाहिए कि घर में कोई अपना नहीं है। सलमान के सामने भिड़ीं रुबिना और जैस्मिनदूसरी ओर, शनिवार के एपिसोड में रुबिना दिलैक और जैस्मिन भसीन शो के होस्ट सलमान खान के सामने ही झगड़ती नजर आने वाली हैं। जैस्मिन इस दौरान रुबिना से कहती हैं कि वह उन्हें यह मत बताएं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fIJsJd
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment