Saturday, November 28, 2020

Movie

सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज की लंबी-चौड़ी फैन-फॉलोइंग होती है लेकिन इन्हीं फैन्स के बीच में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो हमेशा निगेटिव कॉमेंट कर सिलेब्स को ट्रोल करने की कोशिश करते हैं। हालांकि कई बार इन ट्रोल्स को सिलेब्रिटीज की तरफ से जोरदार जवाब मिल जाता है। कुछ दिनों पहले ही तापसी पन्नू ने ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब देकर उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया था और अब की बहन कृष्णा ने भी कुछ ऐसा ही किया है। ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। कृष्णा ने इसमें अपने एक फॉलोअर्स के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। दरअसल कृष्णा ने एक मिरर सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। एक ट्रोल ने इस पर कॉमेंट करते हुए कहा, 'आपने अपने चेहरे के साथ कुछ किया है? आप अलग दिख रही हैं।' ट्रोल के इस कॉमेंट पर कृष्णा ने लिखा, 'दोस्त, हर कोई समझता है कि मैंने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए कुछ कराया है। यह मेकअप है और इसे लिप्स की ओवरलाइनिंग कहते हैं। तुम लोग ऐसी औरतों की सोहबत में रहते हो जो रात को कुछ और सुबह कुछ और दिखाई देती हैं।' कृष्णा के इस जवाब ने ट्रोल को भी खामोश कर दिया। इसके जवाब में उसने केवल इनता ही लिखा, 'वाह क्या जवाब है। बहुत अच्छे से किया है।' देखें, स्क्रीनशॉट: वैसे बता दें कि कृष्णा श्रॉफ ने कुछ दिनों पहले ही अपने बॉयफ्रेंड एबन हायम्स के साथ ब्रेकअप की खबर शेयर की थी। सोशल मीडिया पर अपने सेंसेशनल फोटोज शेयर करने के लिए चर्चा में रहने वाली कृष्णा ने ब्रेकअप के बाद भी अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33t4fvz
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment