रैपर की लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह और उनकी वाइफ जैसमिन के बीच कुछ वक्त से दूरियां बढ़ गई हैं। दोनों के अलग रहने के सवाल पर सोर्स ने बताया कि लॉकडाउन का वक्त है और जैस्मिन पंजाब में रुकी हैं। नहीं मिला बादशाह की तरफ से कॉमेंट वहीं एक और सोर्स का कहना है कि ये मियां-बीवी के बीच की लड़ाई है और मामला जल्दी सुलट जाएगा। हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव होते हैं। ETimes ने बादशाह से बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई बयान नहीं मिल सका। वैसे भी बादशाह बेहद प्राइवेट इंसान हैं और अपनी पर्सनल लाइफ डिसकस नहीं करते हैं। कूल इक्वल नाम से की थी इंडस्ट्री में एंट्री बादशाह और जैस्मिन के एक बेटी है जिसका नाम ग्रेस मसीह सिंह है। बेटी का जन्म 11 जनवरी 2017 को हुआ था। बादशाह ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 'कूल इक्वल' के नाम से की थी लेकिन कुछ वक्त बाद नाम बदलकर 'बादशाह' कर लिया। 2006 में वह हनी सिंह के साथ आए थे। बादशाह का यूथ्स के बीच जबरदस्त क्रेज है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36crvzB
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment