Tuesday, December 29, 2020

Movie

'बिग बॉस 14' के हाल ही के एपिसोड में विकास गुप्ता ने यह खुलासा कर सभी को चौंका दिया था कि वह डेढ़ साल तक एक ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में रहे, जो बिग बॉस का हिस्सा रह चुका है। विकास ने उस शख्स का नाम नहीं बताया था, पर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वह शख्स प्रियांक शर्मा है। इसके बाद उन्होंने प्रियांक की सेक्शुअलिटी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे और खूब बुरा-भला भी कहा।

Priyank Sharma hits back on being questioned about his sexuality due to Vikas Gupta: विकास गुप्ता के खुलासे के बाद लोगों ने प्रियांक शर्मा पर धावा बोल दिया और उनकी सेक्शुअलिटी पर सवाल उठाए। लेकिन अब प्रियांक शर्मा ने पलटवार करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।


सेक्शुअलिटी पर उठे सवाल तो विकास गुप्ता पर भड़के प्रियांक शर्मा, दिया मुंहतोड़ जवाब

'बिग बॉस 14' के हाल ही के एपिसोड में विकास गुप्ता ने यह खुलासा कर सभी को चौंका दिया था कि वह डेढ़ साल तक एक ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में रहे, जो बिग बॉस का हिस्सा रह चुका है। विकास ने उस शख्स का नाम नहीं बताया था, पर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वह शख्स प्रियांक शर्मा है। इसके बाद उन्होंने प्रियांक की सेक्शुअलिटी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे और खूब बुरा-भला भी कहा।



प्रियांक का पलटवार-जब मिलेंगे और आपस में टकराएंगे तो...'
प्रियांक का पलटवार-जब मिलेंगे और आपस में टकराएंगे तो...'

अब इस पूरी घटना पर प्रियांक शर्मा ने पलटवार किया है और हेटर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा-उनको मेरे बारे में बकवास करते सुना..कौन, कहां, कब और कैसे? उस वाइब या उस अनुभूति को उस वक्त भी रखना जब हम मिलेंगे और आपस में टकराएंगे।'



'अब जाके पूछ अपने बारे में....'
'अब जाके पूछ अपने बारे में....'

इतना ही नहीं, प्रियांक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ और भी लिखा है, जिसे विकास गुप्ता को उनका जवाब माना जा रहा है। प्रियांक ने लिखा है, 'मत मान ये बवाल ब्रो, अगर रियल G बनना, आ घर को संभाल ब्रो, मेरा पूरा घर कमाल ब्रो, सच बोलूं मेरा सब कुछ हार्ड ब्रो, घर पे है मां ब्रो, चलने के लिए थार ब्रो, पीने के लिए माल ब्रो, जीने के लिए साल ब्रो, उड़ने के लिए ठान ब्रो, सीन बेमिसाल ब्रो, आके कभी मुझे जान ब्रो..अब जाके पूछ अपने बारे में....।'



बिना नाम लिए विकास बोले थे-बाहर जाऊंगा तो आपको नहीं छोड़ूगा
बिना नाम लिए विकास बोले थे-बाहर जाऊंगा तो आपको नहीं छोड़ूगा

वहीं हाल ही एक एपिसोड में विकास गुप्ता ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि वह उस शख्स के साथ डेढ़ साल तक रिलेशन में थे। लेकिन ब्रेकअप के बाद वह उबर नहीं पाए हैं और साढ़े 4 साल से झेल रहे हैं। विकास यह भी कहते हैं कि जब वह बिग बॉस से बाहर आएंगे तब उन्हें बताएंगे और उनका नाम भी सबके सामने लेंगे। (Photo: Instagram@lostboyjourney)



'पार्थ समथान और प्रियांक ने मेरा जीना हराम कर दिया'
'पार्थ समथान और प्रियांक ने मेरा जीना हराम कर दिया'

वहीं इसी साल जून में अपनी सेक्शुअलिटी के बारे में खुलासा करने के साथ-साथ विकास गुप्ता ने अपने साथ हुए टॉर्चर के बारे में खुलासा करके भी सनसनी मचा दी थी। तब उन्होंने शिल्पा शिंदे के साथ-साथ प्रियांक शर्मा और पार्थ समथान का नाम लेते हुए दावा किया था कि तीनों ने उनकी जिंदगी हराम कर दी है और उन्हें खूब ब्लैकमेल किया है। (Photo: Instagram@lostboyjourney)





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34PACp1
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment