Monday, December 28, 2020

Movie

और की नजदीकियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कटरीना को मुंबई में शॉर्ट्स और हूडी पहने देखा गया। कटरीना ने कायदे से बालों का बन बनाया था। सब कुछ ठीक था कि अचानक लोगों का ध्यान उनके कपड़ों पर गया। दरअसल विकी कौशल के पास भी इस तरह का हूडी है। इसी तरह के हूडी में फोटो डाल चुके हैं विकी कौशल विकी कौशल ने साल 2020 की शुरुआत में ऐसा ही हूडी पहनकर सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की थी। विकी इसमें ऊपर तक जिप लगाए थे। अब सोचने वाली बात ये है कि कटरीना ने विकी कौशल का हूडी पहना है या विकी कौशल उनका पहने थे। या ये भी हो सकता है कि दोनों ने मैचिंग हूडी खरीदे हों। कटरीना और विकी के लिए बिजी है आने वाला साल वर्क फ्रंट पर बात करें तो कटरीना और विकी दोनों के लिए आने वाला साल काफी बिजी होने वाला है। कैट की 5 फिल्मों के प्रॉडक्शन का काम शुरू होने वाला है। वहीं विकी के पास भी कई फिल्में हैं। खबरें ये भी थीं कि विकी और कैट साथ में फिल्म करने वाले हैं हालांकि कटरीना के बिजी शेड्यूल की वजह से ऐसा नहीं हो सका।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38HKl1J
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment