' 14' के घर में दोबारा एंट्री के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुके हैं। विकास ने पहले अपने डेढ़ साल चले रिलेशनशिप का खुलासा किया था। अब रीसेंट एपिसोड में उन्होंने अर्शी खान के सामने अपनी मां और भाई के बारे में बात की। विकास ने बताया कि जब उन्होंने दुनिया के सामने खुलासा किया कि वह बाईसेक्शुअल हैं तो उनके घरवालों ने उनसे रिश्ते तोड़ लिए। अब इस पर विकास की मां का रिऐक्शन सामने आया है। विकास की मां ने लिखा, धैर्य की सीमा होती है नवंबर के महीने में विकास ने यह दावा किया था कि उनकी सेक्शुऐलिटी की वजह से उनकी मां और भाई ने उनसे रिश्ते तोड़ लिए हैं। अब 'बिग बास' में उनके स्टेटमेंट के बाद ये मामला फिर से ताजा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास की मां ने स्टेटमेंट जारी किया है और अपना पक्ष रखा है। हालांकि विकास की मां शारदा गुप्ता के अकाउंट में प्रिवसी है पर यह नोट सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लंबा नोट लिखा है, धैर्य की भी सीमा होती है। आपको जो चाहिए, अगर आप उसके लिए नहीं लड़ते तो जो खो दिया उसके लिए मत रोइए। कृष्णा (भगवत गीता) बताया, नहीं हैं बेटे के साथ अच्छे रिश्ते रिपोर्ट्स के मुताबिक नोट में लिखा है, ये सोचना कि हमने अपने बेटे से उसकी सेक्शुऐलिटी की वजह से रिश्ता खत्म कर लिया, हमारे परिवार के लिए अपमानजनक बयान है। हां, मेरे बेटे और मेरे बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। लेकिन इसका उसकी लैंगिकता से कोई लेना-देना नहीं है। उसने जब पब्लिक के सामने इस बात का खुलासा करने का फैसला लिया, इसके पहले ही हमने रिश्ता खत्म कर लिया था और हम जानते हैं और हमेशा उसे वैसे ही प्यार किया है, जैसा वह है। इमेज ना खराब हो इसलिए साधी थी चुप्पी उन्होंने यह भी लिखा, इसलिए यह खबर कि उसकी चॉइस की वजह से हमने दूरी बढ़ा ली यह पूरी तरह से झूठ और मनगढ़ंत है। लेकिन कभी-कभी जब आप बहुत प्यार देते हैं तो उपेक्षित होने का डर रहता है। विकास की मां ने यह भी लिखा कि वह इस मामले में चुप्पी इसलिए साधे रहे क्योंकि वह विकास की तरह उनकी मीडिया में इमेज नहीं खराब करना चाहते थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38OV8qR
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment