Thursday, December 31, 2020

Movie

इस समय बॉलिवुड के सबसे बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक माने जाने वाले की अगली फिल्म '' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ , परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म को 'कबीर सिंह' जैसी धमाकेदार फिल्म डायरेक्ट करने वाले संदीप रेड्डी वंगा बना रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में रणबीर कपूर का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला डायलॉग है जिसके बैकग्राउंड में सीटी की आवाज और धमाकेदार म्यूजिक है। अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, 'ओह बॉय, इस सीटी के साथ यह नया साल और बेहतर हो गया है। पेश है 'एनिमल', इस सफर का बेसब्री से इंतजार है।' देखें, टीजर: सूत्रों के मुताबिक, इस क्राइम-ड्रामा फिल्म को रणबीर कपूर ने काफी पहले ही साइन कर लिया था। हालांकि अनिल कपूर ने इस फिल्म के लिए एक हफ्ते पहले ही हामी भरी है। रणबीर पहली बार फिल्म में परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल के साथ काम करेंगे। जाहिर है 'कबीर सिंह' देखने के बाद फैन्स को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार रहेगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hz577G
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment