अर्चना पूरण सिंह () अकसर '' () के सेट से बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने शूट से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सेट पर केले का छिलका डालकर वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को गिराने की कोशिश करते दिखते हैं। वहीं अब अर्चना ने एक और वीडियो शेयर किया है, जो बेहद फनी है। अर्चना पूरण सिंह ने यह वीडियो इंस्टाग्राम (Archana Puran Singh Instagram) पर शेयर किया है। वह सबसे पहले भारती सिंह (), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) और रोशेल राव (Rochelle Rao) के पास जाती हैं। वह उनसे पूछती हैं, 'ये महिला मंडल में क्या हो रहा है? आओ बहन चुगली करें।' इस पर भारती कहती हैं, 'ये जो हमारा वीडियो बना रही हैं वो हमारी चुगली चाची हैं। हम यही चुगली कर रहे हैं कि अर्चना मैम दिन-ब-दिन यंग होती जा रही हैं और हमारा बुढ़ापा देखो कहां है।' तभी बीच में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आ जाते हैं और वह कहते हैं, 'इन लोगों को नहीं पता। ये अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप तीनों का वीडियो बना रही हैं।' तब अर्चना पूरण सिंह, कपिल से कहती हैं, 'तुझे क्यूं आग लग रही है? तुझे क्यूं जलन हो रही है?' कपिल कहते हैं कि मेरे भी ले लो ना शॉट्स, मैं शर्टलेस दूं कोई शॉट? रातोंरात 700 फॉलोअर्स बढ़ा दूंगा।' इसी बीच अर्चना पूरण सिंह, कपिल से उनकी बाहर निकली तोंद का राज पूछती हैं तो वह अपने मोटापे का मजाक उड़ाते हुए बोलते हैं कि अभी तो उन्होंने काफी हद तक 6 किलो अंदर खींचा हुआ है।' बता दें कि यह वीडियो उस एपिसोड का है, जिसमें धर्मेंद्र (Dharmendra) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) गेस्ट बनकर पहुंचे थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yEPtPi
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment