Wednesday, September 22, 2021

Movie

सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों कश्मीर की वादियों की सैर पर हैं। सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह दरगाह में नमाज अदा करने से लेकर, चर्च, गुरुद्वारा और मंदिर में हाथ जोड़कर खड़ी नजर आ रही हैं। सारा ने इस पोस्ट में 'सर्व धर्म सम भाव' की बात कही है। सारा अली खान ने अपने कैप्शन में जहांगीर के फारसी में कही गई बात लिखी है। सारा अली खान ने लिखा है, 'गर फिरदौस बर रुए ज़मीं अस्त, हमीं अस्तो, हमीं अस्तो, हमीं अस्त' यानी अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं पर है और सिर्फ यहीं पर है।' इसी पोस्ट में सारा ने लिखा है, 'Sarv Dharm Sambhav सर्व धर्म सम भाव।' सारा कश्मीर की सैर पर हैं। अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने पहली कुछ तस्वीरें मस्जिद शरीफ से शेयर की हैं, जिसमें वह नमाज अदा करती हुई नजर आ रही हैं और मन्नत का धागा भी बांधती दिख रही हैं। इसके अलावा उन्होंने चर्च, गुरुद्वारा और मंदिर की भी झलकियां शेयर की हैं। सारा ने इससे पहले इस ट्रिप की कई और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह दोस्तों के साथ शेषनाग झील और वहां चांदनी रात का मजा लेती दिख रही थीं। इससे पहले सारा मालदीव ट्रिप पर थीं। मालदीव से सारा ने अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार औक साउथ इंडियन ऐक्टर धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी सारा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CzEOHJ
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment