Thursday, September 23, 2021

Movie

'बालिका वधू' (Balika Vadhu) ऐक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। अविका (Avika Gor) ने इस वकेशन से कई खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं, जिनमें वह समंदर किनारे बिकीनी में नजर आ रही हैं। अविका (Avika Gor)ने मालदीव से कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह स्विमवेयर में समंदर की लहरों का मजा लेती दिख रही हैं। अविका (Avika Gor) का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह बिकीनी ( ) में नीले समंदर के किनारे नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'गजब का है दिन' सुनाई दे रहा है। इससे पहले भी अविका ने इस वकेशन के कुछ खूबसूरत वीडियो शेयर किए, जिसमें मालदीव के रेजॉर्ट में बने रास्ते पर बैठकर वह समंदर को इंजॉय करती दिख रही हैं। अविका हाल ही में अपने वेट लॉस को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। इन तस्वीरों में भी अविका काफी स्लिम ट्रिम नजर आ रही हैं। वह इतनी स्लिम दिख रही हैं, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। अविका ने 'बालिका वधू' में अपने आनंदी के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई। कम उम्र में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अविका साउथ की फिल्मी दुनिया में भी काफी पॉप्युलर हैं। अविका ने इंस्टाग्राम पर अपने वेट लॉस का किस्सा शेयर किया था और बताया था कि आखिर क्या उन्हें बुरा लगा कि उन्होंने वजन कम करने का फैसला लिया। अविका अपने वजन को लेकर काफी स्ट्रेस में रहने लगी थीं। उन्होंने बताया कि वह एक रात खुद को आईने में देखकर रो पड़ी थी। उन्होंने स्वीकार किया था कि मोटी बांह, पैर, और थुलथुल पेट को काफी नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने बताया था कि वह खान-पान पर भी कंट्रोल नहीं रखती थीं और वर्कआउट का भी बिल्कुल ध्यान नहीं रखती थीं, जिसे बाद में उन्होंने सही किया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3u2TqfV
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment