'कौन बनेगा करोड़पति 13' () में हाल ही के एपिसोड में नजर आए रेलवे में अफसर देशबंधु पांडे (Desh Bandhu Pandey) ने कभी सोचा भी नहीं था कि 'केबीसी 13' (KBC 13) में जाने की उन्हें इतनी बड़ी सजा मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने देशबंधु को कड़ी सजा देते हुए उन्हें न सिर्फ चार्जशीट थमा दी बल्कि 3 साल तक का इंक्रीमेंट भी रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार, 'केबीसी 13' में हिस्सा लेने के लिए देशबंधु पांडे 9 से 13 अगस्त तक मुंबई में रहे थे। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को छुट्टी के बारे में बता दिया था, लेकिन इस पर अधिकारियों की तरफ से कोई विचार नहीं किया गया। ऐसे में देशबंधु पांडे बिना छुट्टी के ही 'केबीसी 13' की शूटिंग के लिए मुंबई चले गए। रेलवे ने देशबंधु पांडे की इस हरकत को लापरवाही करार दिया और सजा दी। फातिमा खातून को मिली धमकियां 'कौन बनेगा करोड़पति' के आठवें सीजन में नजर आईं बिहार की 'मर्दानी' फातिमा खातून ने अपने खेल से अमिताभ बच्चन को इम्प्रैस कर दिया था और 25 लाख रुपये जीते थे। तब गेम में उनका साथ देने के लिए ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी आई थीं। बता दें कि उस वक्त फातिमा खातून को फोन पर धमकियां मिलने लगी थीं। दरअसल फातिमा खातून ने बिहार में महिलाओं की तस्करी के खिलाफ आवाज उठाई थी। 9 साल की उम्र में वह खुद भी तस्करी का शिकार हो गई थीं। शादी के बाद वह वेश्यालय जा पहुंची थीं। लेकिन फातिमा ने किसी तरह खुद अपनी जान बचाई और बाद में तस्करी के खिलाफ कैंपेन की शुरुआत की थी। जब उठी 'केबीसी' को बॉयकॉट करने की मांग साल 2019 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया था, जिसके कारण लोग भड़क गए थे। उस वक्त सोशल मीडिया पर 'केबीसी' को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी थी। एक एपिसोड में उस वक्त मुगल बादशाह औरंगजेब से संबंधित सवाल पूछा गया, जिस पर बवाल मच गया है। यह सवाल था, 'इनमें से कौन शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इस सवाल के ऑप्शन थे, महाराणा प्रताप, राणा संगा, महाराजा रंजीत सिंह और शिवाजी। विवाद इसी सवाल को लेकर चल रहा है। लोगों का कहना था कि छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सिर्फ शिवाजी के रूप में क्यों पूछा गया। जब बिग बी के खिलाफ हुआ केस दर्ज 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन में अमिताभ बच्चन ने 'मनु स्मृति' को लेकर एक सवाल पूछा था, जिस पर खूब विवाद हुआ। तब होस्ट अमिताभ के साथ-साथ 'केबीसी 12' मेकर्स के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। जिस सवाल के कारण विवाद हुआ था, वह था: 25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?' A) विष्णु पुराण B) भगवत गीता C) ऋग्वेद D) मनु स्मृति इसी सवाल पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध जताना शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि इस सवाल से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है। पढ़ें: बुरे दौर से गुजरे सुशील कुमार 'कौन बनेगा करोड़पति' के पांचवे सीजन में करोड़पति बने सुशील कुमार ने साल 2020 यह खुलासा कर सबको चौंका दिया था कि शो जीतने के बाद उनके द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के कारण वह बदहाली में पहुंच गए थे। उन्होंने बताया था कि किस तरह कुछ गलत लोगों की संगत में फंसने के कारण वह अपने काफी पैसे डुबा बैठे और किस तरह वह शराब और सिगरेट के आदी हो गए थे। सुशील कुमार की कहानी सुन और उनका हाल देख हर कोई हैरान था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38smWl1
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment