बॉलिवुड में बहुत से सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनकी बेटियां फिल्मी चकाचौंध से बिल्कुल दूर हैं। इंटरनैशनल डॉटर्स डे पर जानते हैं कुछ सुपरस्टार्स की ऐसी खूबसूरत बेटियों के बारे में।
बॉलिवुड में ऐसा माना जाता है कि अगर कोई सुपरस्टार है तो उसके बेटे या बेटी भी ऐक्टिंग में आ जाएंगे। हालांकि बहुत से सुपरस्टार्स की बेटियां ऐसी हैं जो फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक और ग्लैमर से बिल्कुल दूर रहती हैं। इंटरनैशनल डॉटर्स डे पर जानते हैं ऐसे बॉलिवुड स्टार्स की बेटियों के बारे में जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं।
अवंतिका दसानी
सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' में नजर आईं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी बॉलिवुड से बिल्कुल दूर हैं। अवंतिका दसानी के पास बिजनस और मार्केटिंग की डिग्री है जो उन्होंने लंदन से ली है। अवंतिका भले ही बॉलिवुड से दूर हों मगर उनके भाई अभिमन्यु दसानी ऐक्टिंग में कदम रख चुके हैं।
राशा थडानी
ऐक्ट्रेस रवीना टंडन की छोटी बेटी राशा थडानी सोशल मीडिया पर तो काफी ऐक्टिव हैं मगर वह बॉलिवुड की लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहती हैं। राशा अभी अपनी पढ़ाई में बिजी हैं और कभी-कभार अपनी मां के साथ नजर आ जाती हैं।
पालोमा ठकेरिया
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की बेटी पालोमा ठकेरिया का बॉलिवुड और फिल्मों में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। पालोमा अभी मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ रही हैं। उन्हें फुटबॉल खेलने का काफी शॉक है और वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं।
नव्या नवेली नंदा
बॉलिवुड के मेगास्टार नव्या नवेली नंदा भले ही बॉलिवुड से दूर हों मगर फिर भी वह एक सिलेब्रिटी का दर्जा रखती हैं। नव्या सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं मगर बॉलिवुड की पार्टीज से वह दूर ही रहती हैं। अभी नव्या विदेश में अपनी पढ़ाई कर रही हैं।
अलाविया जाफरी
बॉलिवुड ऐक्टर जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी काफी खूबसूरत हैं मगर फिल्मों में उनका कोई खास इंट्रेस्ट नहीं हैं। अलाविया ने श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर के साथ पढ़ाई की है। भले ही अलाविया फिल्मों से दूर हों मगर उनके भाई मीजान बॉलिवुड फिल्मों में पिछले कुछ सालों से ऐक्टिव हैं।
रिद्धिमा कपूर साहनी
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा हमेशा से फिल्मों से दूर हैं। बॉलिवुड के सबसे ज्यादा स्टार्स वाली फैमिली से ताल्लुक रखने के बावजूद रिद्धिमा ने कभी भी फिल्मों का रुख नहीं किया। हालांकि उनके भाई और कजन फिल्मों में खूब नाम कमा रहे हैं। वैसे रिद्धिमा को फिल्मों के खूब ऑफर्स मिले हैं मगर उन्होंने कभी बॉलिवुड में आने के बारे में सोचा ही नहीं।
सना पंचोली
आदित्य पंचोली और जरीना वहाब की बेटी सना पंचोली भी बॉलिवुड की चकाचौंध से एकदम दूर हैं। सना पंचोली काफी ग्लैमरस हैं फिर भी उनका फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है। सना के भाई सूरज पंचोली ऐक्टिंग में उतर चुके हैं मगर उनका करियर अभी भी ठीक से जमा नहीं है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3APoWAI
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment