Friday, September 24, 2021

Movie

सलमान खान (Salman Khan) की उम्र 55 साल हो चुकी है, लेकिन आज भी वह सिंगल ही हैं। जहां फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं ऐक्टर खुद कह चुके हैं कि वह सिंगल ही खुश हैं। अब सिंगल () रहकर वह खुश किसलिए हैं, यह सलमान ने हाल ही 'बिग बॉस 15' के लॉन्च पर रिवील कर दिया। 'बिग बॉस 15' को ( launch) 23 सितंबर को लॉन्च किया गया, जिसमें सलमान ऑस्ट्रिया से जुड़े। ऑस्ट्रिया में वह 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान ने यहां बिग बॉस और अपने बीच की समानता पर बात की। उन्होंने कहा कि उनके और बिग बॉस के बीच एक समानता है कि दोनों ही सिंगल हैं और इसी कारण वह खुद के बॉस हैं। 'कुंवारे हैं तो खुद के बॉस हैं, ना किसी का डर ना दखल' सलमान ने कहा, 'बिग बॉस और मेरे बीच में एक समानता है कि हम दोनों ही कुंवारे हैं। इसीलिए हम दोनों बॉस हैं। न किसी का डर है और न किसी का दखल।' पढ़ें: लंबे समय तक टिकने वाला इकलौता रिश्ता लॉन्च इवेंट में ही सलमान ने यह भी कहा कि बिग बॉस उनकी जिंदगी का इकलौता रिश्ता है जो इतने लंबे समय तक टिका है। वह बोले, 'बिग बॉस मेरी लाइफ का इकलौता रिलेशनशिप है जो इतने लंबे समय तक टिका है। वर्ना मेरे रिश्ते...छोड़िए जाने दीजिए। लेकिन कभी-कभी उन चार महीनों में हम एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं दिखते लेकिन जब हम अलग हो रहे होते हैं, तो फिर से एक होने के लिए बेताब रहते हैं।' बता दें कि निजी जिंदगी में सलमान का कई ऐक्ट्रेसेस के साथ नाम जोड़ा गया और कुछ के साथ उनका रिलेशनशिप भी रहा। लेकिन किसी से 2 साल तो किसी ने 3 या 4 साल के अंदर ही ब्रेकअप हो गया। सलमान हैपिली सिंगल हैं और बैचलरहुड इंजॉय कर रहे हैं। पढ़ें: इतना ही नहीं, सलमान ने आगे यह भी बताया कि उनमें और बिग बॉस में क्या-क्या कॉमन है। उन्होंने कहा, 'बिग बॉस और मेरे बीच में एक समानता है कि हम दोनों ही कुंवारे हैं। इसीलिए हम दोनों बिना किसी डर या दखल के खुद को बॉस मानते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mbKBwT
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment