'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol12) में अपनी सिंगिंग के जरिए लोगों का का दिल जीतने के वालीं अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) अब जल्द ही बड़ा धमाका करने वाली हैं। एक तरफ जहां वह 'इंडियन आइडल 12' के विनर रहे पवनदीप राजन () के साथ म्यूजिकल सीरीज में नजर आएंगी, तो वहीं ऐसी चर्चा है कि वह 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) में भी नजर आने वाली हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर अरुणिता कांलीलाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह 'केबीसी 13' (KBC 13) के गोस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आ रही हैं। उनके साथ में अरुणिता के पापा भी हैं। इस तस्वीर को अरुणिता के भाई अनीश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ में उन्होंने लिखा है, 'बहुमूल्य पलों में से एक।' इस तस्वीर को देख फैन्स बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। एक फैन ने कॉमेंट किया है, 'वाह केबीसी के सेट पर। मैं इस एपिसोड के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'वाह, केबीसी के सेट पर अरु।' पढ़ें: बता दें कि अरुणिता कांजीलाल 'इंडियन आइडल 12' की फर्स्ट रनर-अप रही थीं। शो में उनकी पवनदीप राजन के साथ केमिस्ट्री और बॉन्ड को खूब पसंद किया गया। अरुणिता और पवनदीप एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं, बावजूद इसके उनके लिंक-अप की खबरें आती रहती हैं। हाल ही उनका एक डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें पवनदीप और अरुणिता 'राता लंबिया' पर डांस करते नजर आए। पढ़ें: ये कंटेस्टेंट्स भी आएंगे नजर? वहीं 'आजतक' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी चर्चा है कि 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में अरुणिता कांजीलाल के अलावा 'इंडियन आइडल 12' के टॉप-6 कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन, निहाल तारो, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया भी नजर आएंगी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कुछ हफ्ते पहले ये टॉप-6 कंटेस्टेंट्स डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में भी नजर आए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jvOeNW
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment