बॉलिवुड के शहंशाह इंडस्ट्री के सबसे सफल ऐक्टर्स में से एक हैं। वह आज भी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव रहते हैं। भले ही उन्होंने बीते दिनों रिटायरमेंट की इच्छा जाहिर की हो लेकिन वह अब भी अपने काम को डेडिकेशन और पैशन के साथ कर रहे हैं। इसका सबूत ऐक्टर की लेटेस्ट तस्वीर है जो उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर की है। इस फोटो में अमिताभ चेक शर्ट, ब्लैक जैकेट और कूल सनग्लासेस में बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। उनके बगल में रणबीर कपूर भी खड़े नजर आ रहे हैं जिन्होंने ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट की है। पिक्चर शेयर करते हुए बिग बी ने ट्वीट किया, 'माइनस डिग्री.. -3.. और काम करने का तरीका।' बता दें, बिग बी इन दिनों 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे हैं। रिटायरमेंट की जाहिर की थी इच्छा गौरतलब है कि जब अमिताभ बच्चन की बीते दिनों तबीयत बिगड़ी थी तो डॉक्टरों ने उन्हें काम न करने की सलाह दी थी। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने खुद रिटायर होने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने अपने ब्लॉग में अपनी फीलिंग्स जाहिर कीं। बिग बी ने लिखा था, 'एक बार फिर से नई जगह, नए कमरे में ढलना है। मुझे रिटायर हो जाना चाहिए। दिमाग कुछ और कर रहा है, उंगलियां कुछ और... यह एक संदेश है।' वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'चेहरे' में इमरान हाशमी के साथ दिखेंगे। इसके अलावा भी वह कई अन्य प्रॉजेक्ट्स में बिजी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2P2VfVX
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment