कुछ ही दिनों पहले सिंगर-कंपोजर का कुछ दिन पहले ही म्यूजिक विडियो '' रिलीज हुआ था। इस म्यूजिक विडियो में और कृति सैनन की बहन नुपूर सैनन दिखाई दिए थे और फैन्स ने इसे काफी पसंद किया गया। यह विडियो यूट्यूब पर सुपरहिट रहा और अब तक इसके 200 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। इससे पहले बी प्राक ने अक्षय की फिल्म '' के टाइटल ट्रैक को भी अपनी आवाज दी थी। हाल में अक्षय के बारे में बात करते हुए बी प्राक ने कहा, 'मैं बेहद खुशनसीब हूं कि अक्षय सर ने अपना म्यूजिक विडियो डेब्यू मेरे साथ किया है। मैं उनका शुक्रगुजार हूं। वो हमारी जिंदगी में भगवान की तरह आए हैं। उनके साथ काम करके मैं खुद को धन्य मानता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'इस गाने को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है। मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। मैं निजी तौर पर अक्षय सर से मिला और उन्हें धन्यवाद कहा। जब मैंने उनसे कहा कि मैं आपका शुक्रगुजार हूं तो उन्होंने मजाक में कहा कि तू वड्डा करके कह दे थैंक्स फिर।' बी प्राक अक्षय की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' के लिए भी एक गाना गाने जा रहे हैं। उन्होंने हाल में रिलीज हुई फिल्म 'होटल मुंबई' में 'भारत सलाम' गाने को भी अपनी आवाज दी है। बी प्राक पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं और मानते हैं कि बॉलिवुड में उन्हें भरपूर मौके मिल रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2P554ms
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment