Monday, December 2, 2019

Movie

और डायरेक्‍टर मुदस्‍सर अजीज की फिल्‍म 'पति पत्‍नी और वो' में पहली बार एकसाथ नजर आएंगे। दूसरी तरफ, वह पपराजियों के भी सबसे फेवरिट हैं और उनकी तस्‍वीरें अक्‍सर इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स ने कार्तिक को अनन्‍या से दूर रहने के लिए कहा। दरअसल, ऐक्‍टर ने अपनी एक तस्‍वीर पोस्‍ट की जिसमें वह ब्राउन जैकेट, ब्‍लैक टीशर्ट और ब्‍लू डेनिम में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने पोस्‍ट पर कैप्‍शन दिया, 'लुकिंग लेफ्ट बिकॉज आइ ऐम मिस्‍टर राइट!' लोगों को कार्तिक का कैप्‍शन निरर्थक लगा। उन्‍होंने कहा कि कार्तिक तो अनन्‍या से प्रभावित लग रहे हैं और वह उनसे दूर रहें। देखें, ट्विटर पर आए यूजर्स के कॉमेंट: यही नहीं, इससे पहले अनन्‍या को भी उनके कैप्‍शन के लिए ट्रोल किया गया। उन्‍होंने यलो ड्रेस में अपनी तस्‍वीर शेयर की और उसकी तुलना आम के फल से की। जहां कई लोगों ने उनके फोटो की तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्‍हें कैप्‍शन के लिए ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने उनसे पोस्‍ट पर कैप्‍शन लिखने के लिए किसी शख्‍स को हायर करने की सलाह दे डाली तो एक दूसरे यूजर ने ऐक्‍ट्रेस से कहा कि वह उन्‍हें एक अच्‍छा कैप्‍शन डीएम कर देगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35T7pHR
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment